बजट सेगमेंट में Tecno Spark 8T बन सकता है बेस्ट ऑप्शन, यहां जानें परफॉरमेंस

18732

भारत में एंट्री लेवल और बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन की मांग सबसे ज्यादा ही रहती है। Tecno Spark 8T मार्केट में आ चुका है,कंपनी ने इस फोन को बजट सेगमेंट में उतारा है, यह फोन 4GB रैम और 64 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। कंपनी ने Spark 8T को खास फोटोग्राफी लवर्स को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है, इतना ही नहीं इसका डिजाइन भी इसकी एक खूबी है। आइये जानते हैं इस फोन की कीमत से लेकर परफॉरमेंस तक के बारे में।

डिस्प्ले और डिजाइन

Tecno Spark 8T में 6.6 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है, इसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स है। फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.3 फीसदी है। यह डिस्प्ले काफी ब्राइट और कलरफुल भी है, ऐसे में इस फोन पर वीडियो देखना, फोटो देखना और गेम्स खेलने में मज़ा आएगा, धूप में भी इस डिस्प्ले को आसानी से रीड किया जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। हैंडसेट के फ्रंट में एक टियर-ड्रॉप नॉच भी शामिल है जिसमें एक सेल्फी कैमरा लगा है। फोन का डिजाइन यूथ को पसंद आ सकता है। इसकी बॉडी प्लास्टिक में है। इस फोन में सबसे ज्यादा आकर्षित करता है इसका इसका रियर लुक जहां पर कैमरा सेटअप दिया है।  

कैमरा

फोटोग्राफी और वीडियो फोटो और वीडियो के लिए इस  नए स्मार्टफोन में  डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और AI लेंस शामिल है जोकि पोर्ट्रेट मोड, वीडियो बोकेह और स्माइल शॉट जैसे फीचर्स के साथ आता है। रियर कैमरा अच्छे रिजल्ट देता है दिन में आप काफी बढ़िया फोटोग्राफी इस फोन से कर सकते हैं, वीडियो शूट के दौरान भी रिजल्ट अच्छे मिलते हैं, कम रोशिनी में भी यह फ़ोन बहुत ज्यादा निराश होने का मौका नहीं देता। रियर कैमरे के साथ Quad LED लाइट्स भी मिलती है  सेल्फी के लिए, हैंडसेट में 8MP का कैमरा है जो डुअल फ्लैश के साथ है। सेल्फी कैमरा अच्छा है लेकिन लो लाइट में यह उतना खास नहीं है, लेकिन दिन में आपको बढ़िया सेल्फी मिल जायेंगी।

प्रोसेसर और रैम

परफॉरमेंस के लिए इस फोन में Helio G35 Octa-core प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है जोकि अल्ट्रा पावर सेविंग मोड से लैस है। फुल चार्ज के बाद यह फोन एक दिन आसानी से  निकाल देता है। फ़ोन की परफॉरमेंस अच्छी है और ज्यादा देर इस्तेमाल पर भी इसमें बुत ज्यादा गर्म होने या हैंग होने जैसी कोई समस्या फिलहाल देखने को नहीं मिली, तो परफॉरमेंस के मामले में यह अच्छा है। यह फोन 4GB रैम +64GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन की कीमत  9,499 रुपये है।

Web Stories