जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च होगा Tecno Spark 8T, जानें डिटेल्स

16687

Tecno Spark 8T के भारत में लॉन्च की पुष्टि कंपनी ने ट्विटर पर एक आधिकारिक टीजर के माध्यम से की है। स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और लॉन्च की तारीख के बारे में कोई जानकारी नहीं है। हालांकि जल्द ही भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है। पोस्टर से फोन के कुछ डिजाइन एलिमेंट का भी पता चलता है। यह भी पढ़ें:Bajaj Auto ने जारी किया नई पीढ़ी की KTM RC 390 का टीजर, जानें क्या होंगी खूबियां

Tecno ने Tecno Spark 8 और Tecno Spark 8 Pro को क्रमशः सितंबर और नवंबर में लॉन्च किया। कंपनी ने हाल के महीनों में Tecno Spark 8 के कई वैरियंट पेश किए हैं।

Tecno Mobile India द्वारा एक ट्वीट में पोस्ट की गई इमेज के अनुसार, Tecno Spark 8T स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च हो सकता है। इमेज डिवाइस को नीले रंग के विकल्प में दिखाती है और बताती है कि इसमें कम से कम दो रियर कैमरे हो सकते हैं। पोस्टर से पता चलता है कि वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन स्मार्टफोन के दाहिने तरफ स्थित हैं। यह भी पढ़ेंः Benelli TRK 251 की प्री-बुकिंग कल से शुरू होगी, जानें कीमत और फीचर्स

नवंबर में Tecno ने MediaTek Helio G85 SoC के साथ स्पार्क 8 प्रो स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 48-मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर, 5,000mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। प्रो वैरियंट Tecno Spark 8 का अपग्रेडेड वर्जन है, जिसे सितंबर में भारत में लॉन्च किया गया था।

हाल ही में कंपनी ने स्पार्क 8 का 4GB रैम वैरियंट देश में लॉन्च किया था। इसमें 6.56-इंच का डिस्प्ले, 16-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, AI डुअल रियर कैमरे, MediaTek Helio G25 गेमिंग SoC शामिल हैं।

स्मार्टफोन 2GB रैम वैरियंट और 3GB रैम वैरियंट में भी उपलब्ध है। हैंडसेट विभिन्न भारतीय भाषाओं के लिए भी सपोर्ट प्रदान करता है, जिससे यूजर्स अपनी भाषाओं में बातचीत कर सकते हैं। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह 65 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम देती है। यह भी पढ़ेंः Samsung Galaxy S21 FE को लेकर सामने आई ये जानकारी, जानें स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत तक सब कुछ

Web Stories