बेहद उपयोगी हैं ये 4 kitchen appliances, फटाफट तैयार कर पाएंगे भोजन

17982

अच्छा व्यंजन तैयार करने के लिए काफी धैर्य की जरूरत होती है, क्योंकि सामग्री को पूरी तरह से काटने, तलने और तैयार करने में बहुत समय लगता है। यदि आप कामकाजी पेशेवर हैं, तो अक्सर समय सीमा में बंध जाते हैं। ऐसी स्थिति में आप कुछ ऐसे किचन अप्लायंसेज (kitchen appliances) पर भरोसा कर सकते हैं, जो आपको खाना पकाने की प्रक्रिया को तेज करने में मदद करेंगे। आप इस बात को लेकर सुनिश्चित नहीं हैं कि कौन-सा खरीदना है, तो यहां जानें टॉप चार किचन अप्लायंसेज के बारे में, जो तेजी से खाना तैयार करने में आपकी मदद करेंगे।
यह भी पढ़ेंः Fingerprint के साथ आते हैं ये Padlocks, जानें क्या है कीमत

ये हैं बेस्ट kitchen appliances

  • Borosil Chef Delite BCH20DBB21
  • Geek RoboCook Zeta
  • Bajaj Rex 500-Watt Mixer Grinder
  • Philips HR3705/10 300-Watt Hand Mixer

Borosil Chef Delite BCH20DBB21
बोरोसिल शेफ डिलाइट BCH20DBB21 डुअल ब्लेड वाला 300W का चॉपर (chopper)है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह पत्तेदार सब्जियों के साथ-साथ सख्त सब्जियों और फलों को काटने के लिए बेहतर है। चॉपर में 600ML का कंटेनर भी है, जिसका उपयोग भोजन को काटने और स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। इसमें आपको एक प्लास्टिक का ढक्कन भी मिल जाता है। कंपनी का दावा है कि मोटर बहुत कम शोर करता है। इसमें एक थर्मल इंडीकेटर भी है, जो बहुत गर्म होने पर इसे ऑटोमैटिकली बंद कर देता है। यह टिकाऊ है और इसे डिशवॉशर के लिए भी सुरक्षित माना जाता है। इसकी कीमत अमेजन पर 1,656 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ेंः छोटी जगहों के लिए उपयोगी हैं ये Plug-in Room Heaters, कीमत 700 रुपये से कम

Geek RoboCook Zeta
गीक रोबोकूक जेटा (Geek RoboCook Zeta) इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर है, जो कि रसोई में खाना पकाने की प्रक्रिया को और आसान बना देता है। ऑटोमैटिक होने की वजह से आपका वक्त भी जाया नहीं होता है। यह डिवाइस भोजन के तापमान, बर्तन के अंदर के दबाव और खाना पकाने के लिए आवश्यक समय की निगरानी के लिए अपनी प्रोग्रामेबल इंस्टेंट कुकिंग (PIC) तकनीक के साथ आता है। आप गीक रोबोकूक ऐप की मदद के रेसिपीज को भी ब्राउज कर सकते हैं। हर दिन एक मजेदार रेसिपीज को तैयार करना भी आपके लिए आसान हो जाएगा। इलेक्ट्रिक प्रेशर कुकर अतिरिक्त सामान जैसे टेम्पर्ड ग्लास ढक्कन, छलनी, सिलिकॉन गैसकेट, अंडे की रैक, स्टीमर टोकरी, स्टीमर रैक और सूप करछुल के साथ आता है। यह विशेष मॉडल 11 किचन डिवाइस का काम कर सकते हैं, जिनमें प्रेशर कुकर, एग कुकर, स्टीमर, प्रेशर कैनर, स्लो कुकर, सिमर पॉट, इंसुलेशन वार्मर, सॉस वाइड मशीन, राइस कुकर, सूप कुकर और saute pan है। इसकी कीमत अमेजन पर 5,509 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

Bajaj Rex 500-Watt Mixer Grinder
बजाज रेक्स 500-वाट मिक्सर ग्राइंडर किचन के लिए एक उपयोगी विकल्प हो सकता है। यह 500W की मोटर के साथ आता है और इसमें आपको 3 अलग-अलग स्पीड मोड भी मिलते हैं, जिनका उपयोग ग्राइंडिग और ब्लेंडिंग के लिए किया जा सकता है। इसमें आपको तीन अलग-अलग साइज की जार मिलती है, जिनका साइज 1.2 लीटर लिक्विडाइजिंग जार, 800ML का ड्राई ग्राइंडिंग जार और 300ml का चटनी जार है। प्रत्येक जार में मल्टी फंक्शनल ब्लेड्स सिस्टम हैं। ब्लेड्स रस्ट प्रूफ स्टेनलेस स्टिल के आते हैं। अगर मल्टी फंक्शन वाला मिक्सर ग्राइंडर खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए ऑप्शन हो सकता है। यह इस्तेमाल करने में भी आसान है। इसकी कीमत अमेजन पर 2,199 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः किचन में बड़े काम आएंगे ये ऑटोमैटिक Dough और Bread makers, बस 250 रु की EMI पर उपलब्ध

Philips HR3705/10 300-Watt Hand Mixer
हैंड मिक्सर भी किचन के लिए एक जरूरी उपकरण है। यह किचन में आपके कई तरह के कार्य को आसान बना देता है। इसकी बॉडी प्लास्टिक से बना है, जो टिकाऊ और मजबूत है। यह स्टेनलेस-स्टील स्ट्रिप बीटर्स और स्टेनलेस-स्टील dough hooks के दो जोड़े के साथ आता है, जिसे आसानी से हैंड मिक्सर के साथ जोड़ा जा सकता है। इससे आप सही फ्लफी व्हीप्ड क्रीम, smooth batters आदि बना सकते हैं। यह पांच अलग-अलग स्पीड प्लस टर्बो सेटिंग के लैस है। यह आपको विभिन्न व्यंजनों के लिए बेटर तैयार करते समय स्पीड को कंट्रोल करने की सुविधा देती है। इसका हल्का और एर्गोनोमिक डिजाइन सामग्री के मिश्रण को आसान और आरामदायक बनाता है। यह फिलिप्स हैंड मिक्सर अमेजन पर बेस्टसेलर में से एक है और इसकी कीमत1,799 रुपये है। इस पर कंपनी 2 साल की वारंटी ऑफर करती है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं बेस्ट हाई स्पिन वाली Washing Machines, सर्दियों में तेजी से कपड़े सुखाना हो जाएगा आसान

Web Stories