ये हैं हाई क्वालिटी वाले शानदार Tablets, जो बन सकता है Laptop का अच्छा विकल्प

11990

टैबलेट (Tablets) अब सिर्फ फिल्में देखने या फिर गेम खेलने के लिए ही एक अच्छा जरिया नहीं रह गया है। आजकल टैबलेट्स भी पावरफुल फीचर्स के साथ आते हैं, जो लैपटॉप (laptop) से भी बेहतर कार्य करते हैं। आपको केवल सही एक्सेसरीज की आवश्यकता होगी, जैसे कि कीबोर्ड कवर या ब्लूटूथ माउस।

इसके लिए आपको एक ऐसा टैबलेट चुनना चाहिए, जो पर्याप्त Processing Power के साथ-साथ स्टोरेज की क्षमता भी बेहतर हो। इसके अतिरिक्त, टचस्क्रीन, स्टाइलस इनपुट आदि को भी सपोर्ट करता हो। आइए जानते हैं कुछ ऐसे टैबलेट्स के बारे में, जो लैपटॉप का अच्छा अल्टरनेटिव बन सकता है।

MICROSOFT SURFACE PRO 7

Microsoft सरफेस प्रो 7 टैबलेट कोर i5 प्रोसेसर के साथ पावरफुल परफॉर्मेंस वाला टैबलेट है। Microsoft सरफेस प्रो 7 greatusere experience की सुविधा के आता आता है। बिल्ट-इन किकस्टैंड के साथ टैबलेट आपको इसे एर्गोनॉमिक रूप से उपयोग करने का एक आसान तरीका प्रदान करता है।

मिक्स में सरफेस सिग्नेचर टाइप कवर जोड़ने से आप इस टैबलेट के साथ लैपटॉप का अनुभव हासिल कर सकते हैं। इसका फास्ट चार्जिंग फीचर इसे कम समय में भी चार्ज कर देता है। डिवाइस में आपको लंबी बैटरी लाइफ मिलती है। इसमें आपको फार-फील्ड स्टूडियो माइक के साथ एचडी कैमरा की सुविधा भी मिलती है। इससे ऑनलाइन क्लासेज हो या फिर मीटिंग आसान हो जाएगा।

माइक्रोसॉफ्ट सरफेस प्रो 7 में आपको 12.3 इंच की टच स्क्रीन मिलता है। इसमें 8GB मेमोरी और 128GB स्टोरेज की सुविधा है। MICROSOFT SURFACE PRO 7 की ऑनलाइन कीमत 74,999 रुपये हैं। इसे आप 3530 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

APPLE IPAD PRO

ऐपल आईपैड प्रो (APPLE IPAD PRO 2021) में 12.9 इंच लिक्विड रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले है, जो आपके विजुअल्स के लिए बेहतरीन कंट्रास्ट रेशियो प्रदान करता है। इसमें 1600 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी है, जो पूरे दिन शानदार विजिबिलिटी प्रदान करता है।

इसकी ProMotion technology के साथ इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट की सुविधा दी गई है। वीडियो देखना हो या फिर गेम का आनंद लेना हो, यह आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प हो सकता है। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस के लिए M1 चिप का उपयोग किया गया है, जो Apple के मैकबुक रेंज के लैपटॉप में भी किया जाता है। इससे आपको लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है। टैबलेट में 12MP का वाइड कैमरा और 10 MP अल्ट्रा वाइड कैमरा हो, जो वीडियो कॉल के लिए बढ़िया है।

यह कैमरा सेंटर स्टेज जैसी सुविधाओं को भी सपोर्ट करता है। APPLE IPAD PRO 2021 Wi-Fi + Cellular और 128GB वैरियंट की कीमत 1,13,900 रुपये है। इसे आप 5,362 रुपये महीने की ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

SAMSUNG GALAXY TAB S7+

सैमसंग गैलेक्सी टैब S7+ टैबलेट में 12.4 inch सुपर AMOLED डिस्प्ले है, जो बेहतर विविड कलर और कंट्रास्ट प्रदान करता है। टैबलेट HDR10+ को भी सपोर्ट करता है। Tab S7+ का आई केयर सर्टिफिकेशन से लैस है यानी लंबे समय तक कार्य करने भी आंखों पर कम असर पड़ता है।

AKG और डॉल्बी एटमॉस को सपोर्ट करता है। इसका क्वाड स्पीकर डिजाइन बिना हेडफोन के उपयोग के ही जोरदार और स्पष्ट साउंड प्रदान करता है। इसमें आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर और 6GB RAM + 128 GB ROM की सुविधा मिलती है। इससे आपको लैग-फ्री एक्सपीरियंस मिलता है।

इसमें 10090 mAh की बैटरी दी गई है ,जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। SAMSUNG GALAXY TAB S7+ की ऑनलाइन कीमत 84,990 रुपये है। इसे 4001 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी अमेजन से खरीद सकते हैं।

Web Stories