ये हैं सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, जानें इनकी कीमत और खासियत

19497

अगर आप नई कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह जानना भी बहुत जरूरी है कि बाजार में लोग किस कंपनी की कार को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। हालांकि कार लोगों की व्यक्तिगत च्वाइस होती है, मगर बेस्ट सेलिंग कार (best-selling cars) की बात करें, तो अभी लोगों की पसंद Maruti WagonR और Tata Nexon जैसी कारें ही हैं। दिसंबर 2021 में बिक्री के मामले में इन कारों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। आइए जानते हैं, भारत में दिसंबर माह में बिकने वाली टॉप 5 कारों के बारे में…

Maruti Suzuki WagonR

मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti Suzuki WagonR) दिसंबर 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के रूप में उभरी है। इसे दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। पहला 1.0-लीटर पेट्रोल मोटर है, जो 67 hp और 90 NM उत्पन्न करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। एआरएआई दावे के मुताबिक, माइलेज 21.79 km/लीटर है। इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिलता है, जो 81.8 hp और 113 Nm डिलीवर करता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ जोड़ा गया है। एआरएआई द्वारा दावा किया गया माइलेज 20.52 km/लीटर है। मारुति सुजुकी वैगनआर की कीमत फिलहाल 4.93 लाख रुपये से 6.45 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच है। दिसंबर माह में इसकी 19,728 units बेची गई हैं।
यह भी पढ़ेंः Yezdi Roadster, Scrambler और Adventure बाइक भारत में लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

Maruti Suzuki Swift

Maruti Suzuki Swift (मारुति सुजुकी स्विफ्ट) अभी भी लोगों की पसंदीदा कार है। स्विफ्ट ने 2021 की शुरुआत में एक नया रूप प्राप्त किया और नए पेट्रोल इंजन के साथ कुछ नई सुविधाएं, कॉस्मेटिक अपडेट जोड़े गए हैं। यह 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होता है, जो 88.7 hp की शक्ति और 113 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और AMT के साथ आता है। इसकी एआरएआई-प्रमाणित माइलेज एमटी के लिए 23.20 km/लीटर और एएमटी मॉडल के लिए 23.76 किमी/लीटर है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की कीमत वर्तमान में 5.85 लाख रुपये से 8.67 लाख रुपये के बीच है। यह एक्स-शोरूम कीमत है। दिसंबर माह में इसकी 15,661 units बेची गईं।

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno) ने दिसंबर 2021 में बिक्री के मामले में तीसरा स्थान पर रहा। इसे 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर के साथ पेश किया गया है जो 81.8 hp और 113 Nm टार्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और सीवीटी के साथ जोड़ा गया है। एआरएआई द्वारा दावा किए गए माइलेज के आंकड़े क्रमशः 21.01 km/लीटर और 19.56 km/लीटर हैं। इसमें माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम के साथ 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन भी मिलता है। यह 88.7 hp और 115 Nm विकसित करता है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है। दावा किया गया है कि फ्यूल इकोनॉमी 23.87 kmpl है। मारुति सुजुकी बलेनो की वर्तमान कीमत 5.99 लाख रुपये से 9.45 लाख रुपये के बीच है। यह एक्स-शोरूम कीमत है। दिसंबर माह में इसकी 14,458 units बेची गईं।
यह भी पढ़ेंः Komaki Ranger इलेक्ट्रिक क्रूजर बाइक की जानकारी आई सामने, 250km होगी इसकी रेंज

Tata Nexon

टाटा की यह कार दिसंबर माह से सबसे ज्यादा बिकने वाला चार की लिस्ट में चौथे स्थान पर है। Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल मोटर है, जो 118 hp और 170 Nm जनरेट करता है। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन भी है जो 108 hp और 260 Nm उत्पन्न करता है। दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड AMT के साथ आते हैं। नेक्सॉन पेट्रोल मैनुअल और एएमटी का एआरएआई-प्रमाणित माइलेज 17.57 km/लीटर और 16.35 km/लीटर है, जबकि इसके डीजल वैरियंट्स 21.19 km/लीटर और 22.07 km/लीटर की ईंधन दक्षता प्रदान करते हैं। टाटा नेक्सन की मौजूदा कीमत 7.29 लाख रुपये से 13.34 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है। दिसंबर माह में इसकी 12,899 units बेची गई हैं।

Maruti Suzuki Ertiga

मारुति सुजुकी अर्टिगा एमपीवी ने दिसंबर 2021 महीने में बिक्री में पांचवां स्थान हासिल किया। Ertiga 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है, जो 103.5 hp की शक्ति और 138 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है। यह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी के साथ आता है। इसके पेट्रोल एमटी की एआरएआई-प्रमाणित माइलेज 19.01 km/लीटर है, जबकि एटी का दावा किया गया माइलेज 17.99 km/लीटर है। मारुति सुजुकी अर्टिगा की कीमत वर्तमान में 7.96 लाख रुपये से 10.69 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है। दिसंबर महीने में इसकी 11,840 units बेची गईं।
यह भी पढ़ेंः BSNL ने अनलिमिटेड कॉल व डेटा के साथ लॉन्च किए सस्ते 184 रु, 185 रु, 186 रु और 347 रु वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान, जानें बेनिफिट्स

Web Stories