तेज हवा और बेहतर परफॉर्मेंस से लैस हैं ये Ceiling fans, कीमत भी ज्यादा नहीं

4306

गर्मी शुरू हो चुकी है। ऐसे में इससे बचने के लिए पंखा (Ceiling fans) हर भारतीय घरों के लिए एक आम अप्लायंसेज है। अधिकांश घरों में कम से कम 2 या फिर उससे अधिक ceiling fans होते हैं। हालांकि यह घरों की संख्या पर भी निर्भर करते हैं। जो लोग कूलर या फिर एयर कंडीशनर (air conditioner) नहीं खरीदना चाहते हैं, उनके लिए सीलिंग फैन एक सस्ता विकल्प हो सकता है। यह इनकी तुलना में बहुत कम बिजली की खपत करता है। अगर अपने घर के लिए सीलिंग फैन (Ceiling fans) खरीदने की सोच रहे हैं, तो जान लिए इससे जुड़े कुछ अच्छे ऑप्शंस के बारे में…

Atomberg Efficio 1200 mm Ceiling Fan
एटमबर्ग एफिसियो 1200 mm सीलिंग फैन (Atomberg Efficio 1200 mm Ceiling Fan) बिजली की बचत करने के लिए बीएलडीसी मोटर (BLDC motor) के साथ आता है। इसमें तीन ब्लेड्स दिए गए हैं। यह फैन 220 क्यूबिक मीटर (cubic meters) प्रति मिनट की एयर डिलीवरी करता है। बीएलडीसी मोटर यह भी सुनिश्चित करती है कि पंखा सुचारू रूप से चले और इसमें नॉइज ज्यादा न हो।

इसमें इनवर्टर स्टेबलाइजेशन तकनीक (inverter stabilization technology) फीचर है, जो इसे अलग-अलग वोल्टेज के साथ भी लगातार चलने में सक्षम बनाती है। इतना ही नहीं, यह एक स्मार्ट रिमोट (smart remote) के साथ आता है यानी इसे बस एक बटन के प्रेस से चालू कर सकते हैं। रिमोट इसे अधिक सुविधाजनक भी बनाता है। आप रिमोट की मदद से स्पीड और मोड को भी नियंत्रित कर सकते हैं। यह व्हाइट कलर में आता है। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,900 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 3 साल की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ेंः एसी जितनी है इन Ceiling Fan की कीमत, जानें क्या खास है इन पंखे में…

Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan
ओरिएंट इलेक्ट्रिक (Orient Electric) का एपेक्स-एफएक्स 1200mm सीलिंग फैन ( Ceiling Fan) 78 mm मोटर से लैस है। यह Ceiling Fan 200 क्यूबिक मीटर प्रति मिनट की एयर डिलीवरी (air delivery) प्रदान करता है। यह 100% कॉपर मोटर (copper motor) के साथ आता है, जो बेहतर प्रदर्शन के साथ लंबे समय तक चलता है। इसमें आपको 3 एल्यूमीनियम के ब्लेड्स (aluminium blades) मिलते हैं, जो पूरे कमरे में बेहतर एयर फ्लो करता है। इसमें आपको डबल बॉल बेयरिंग मोटर मिलते हैं, जो न सिर्फ शोर को कम करती है, बल्कि बेहतर परफॉर्मेंस भी सुनिश्चित करती है। इस Ceiling Fan की कीमत 1,469 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।

Crompton Hill Briz 1200 mm Ceiling Fan
क्रॉम्पटन (Crompton) का हिल ब्रिज 48-इंच सीलिंग फैन (Hill Briz 1200 mm Ceiling Fan) 100% कॉपर वाइंडिंग (copper windings) के साथ आता है, जो एक पावरफुल मोटर से लैस है। इसकी वजह से सीलिंग फैन लंबे समय तक चलते हैं। यह तेज गति से चलता है और पूरे कमरे में उचित हवा सुनिश्चित करते हुए 370 RPM प्रदान करता है। इसमें डबल बॉल बेयरिंग मोटर दिए गए हैं, जो इसे सुचारू रूप से चलने में मदद करता है। इसमें जंग को रोकने के लिए एल्यूमीनियम बॉडी और पाउडर कोडेट ब्लेड्स हैं। इसमें तीन ब्लेड्स दिए गए हैं। यह Brown कलर में उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है। Crompton Hill Briz की कीमत 1,399 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः पुराने Ceiling Fan से बोर हो चुके हैं, तो घर ले आइए ये Smart Fan, बोलकर कर पाएंगे कंट्रोल

Web Stories