1,000-3,000 रुपये के बीच खरीद सकते हैं ये Neckband Earphone, जानें फीचर्स

2965

अगर आप एक अच्छे नेकबैंड ईयरफोन (Neckband Earphone) की तलाश में हैं, तो आज आपके पास कई सारे ऑप्शंस मौजूद हैं। ब्रांडेड कंपनियों के नेकबैंड ईयरफोन भी 1,000-3,000 रुपये के बीच आ जाते हैं। इसमें आपको बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। आइए जान लेते हैं, इन Neckband Earphone से जुड़े फीचर्स…

Mi Neckband Bluetooth Earphones Pro
Xiaomi के Mi Neckband Bluetooth Earphones Pro को 1,799 रुपये में खरीद सकते हैं। यह एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (active noise cancelling) फीचर के साथ आता है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है और इसमें ब्लूटूथ कोडेक का भी सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए इसमें माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। इसकी बैटरी लाइफ को लेकर 20 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। यह 10mm का डायनैमिक ड्राइवर से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ 5.0 है। वॉल्यूम आदि के कंट्रोल के लिए इसमें फिजिकल बटन दिए गए हैं। एएनसी के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। नेकबैंड पॉलिकार्बोनेट और रबड़ का है और ऊपर से सिलिकॉन जैसी कोटिंग है। दोनों बड्स के साथ मैग्नेट दिया गया है जिससे ये आपस में चिपक जाते हैं। नेकबैंड की बिल्ड क्वॉलिटी भी अच्छी है। इसमें वे सभी फीचर्स हैं, जो अच्छे नेकबैंड में होने चाहिए। एएनसी के साथ वॉयस असिस्टेंट (voice assistant) का सपोर्ट भी मौजूद है। ब्लूटूथ के लिए इसमें SBC और AAC कोडेक का सपोर्ट है। इसमें 150mAh की बैटरी है।

Portronics Harmonics 230
पोर्ट्रोनिक्स के Harmonics 230 नेकबैंड ब्लूटूथ ईयरफोन की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन अभी इसे 999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। Portronics Harmonics 230 ईयरफोन में 10mm डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं। फुल चार्ज पर यह 7 घंटे का प्लेबैक टाइम देता है और 20 मिनट चार्ज पर 4 घंटे का प्लेबैक और 5 मिनट चार्ज पर 2 घंटे का प्लेबैक दे सकता है। यह एक्टिव सीवीसी 8.0 नॉइज रिडक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है, जो वॉइस कॉल के दौरान बाहर की आवाज को कम करने में मदद करता है। यह ब्लूटूथ वर्जन 5.0 सपोर्ट करता है। यह स्प्लैश रेसिस्टेंट के लिए डिवाइस को IPX4 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। यह काफी लाइटवेट नेकबैंड है।

HIFIMAN BW400
HIFIMAN BW400 नेकबैंड भी आपके लिए एक ऑप्शन हो सकता है। यह 9mm डायनैमिक ड्राइवर्स से लैस है। इसमें आपको मैग्नेटिक ईयरबड्स मिलते हैं। HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 दिया गया है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज करीब 10 मीटर है। इसके साथ ही ईयरफोन को IPX4 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह स्वेट और वॉटरप्रूफ है। ईयरफोन में दमदार बैटरी मिलेगी, जो सिंगल चार्ज में 12 घंटे का बैकअप देती है। HIFIMAN BW400 वायरलेस ईयरफोन की कीमत 2,799 रुपये है। यह नेकबैंड ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

Ambrane Bassband Pro Bluetooth Earphones
Ambrane के Bassband Pro Bluetooth Earphones को आप केवल 1,299 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। बासबैंड प्रो में एचडी साउंड का अनुभव देने के लिए 10mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं। इसमें 110 mAh की बैटरी दी गई है। इसकी बैटरी लाइफ 6 घंटों की है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IPX5 की रेटिंग मिली है और वॉयस असिस्टेंट फीचर से भी लैस है। यह मैग्नेटिक बड्स के साथ आता है। इसकी कनेक्टिविटी रेंज करीब 10 मीटर है। यह Bluetooth Version 5.0 से लैस है।

Web Stories