नया स्कूटर ख़रीदे से पहले यहां जानें देश के 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर के बारे में

13845

देश में फेस्टिव सीजन शुरू हो गया है, और ऐसे में लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है। ऑटो सेक्टर की बात करें तो टू-व्हीलर सेगमेंट में नए-नए मॉडल आ रहे हैं और कंपनियों को उम्मीद है कि इस बार बिक्री के अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे। खैर इस रिपोर्ट में हम बात कर रहे हैं उन 5 सबसे ज्यादा बिकने वाले उन 5 स्कूटर्स के बारे में जो पिछले महीने (सितंबर 2021) सबसे ज्यादा बाइक हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।  

5. TVS Ntorq

सितंबर (2021) में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 5 स्कूटर्स की लिस्ट में पांचवे नंबर पर है, TVS Ntorq 125, कंपनी ने पिछले महीने Ntorq की 29,452 यूनिट्स बेचीं। टीवीएस ने पिछले महीने सालाना आधार पर Ntorq की बिक्री में 12.63 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।  इंजन की बात करें तो NTorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9.4Ps की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है।  इसके चौड़े टायर्स रोड पर बेहतर ग्रिप देने में मदद करते है साथ ही राइड क्वालिटी को भी अच्छा बनाते हैं। सस्पेंशन के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है।

4. Honda Dio

सबसे ज्यादा बाइक बिकने वाले स्कूटरों की लिस्ट में होंडा डियो (Honda Dio), चौथे नंबर रहा है। सितंबर 2021 में होंडा डियो स्कूटर के 34,557 यूनिट्स की बिक्री हुई। कंपनी ने डियो की बिक्री के मामले में सालाना आधार पर पिछले महीने 2.73 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। इस स्कूटर में 110cc का इंजन  लगा है जोकि सिटी और हाइवे पर काफी बेहतर प्रदर्शन करता है। Dio का डिजाइन यूथ को सबसे ज्यादा आकर्षित करता है, इसके ग्राफिक काफी कूल लगते हैं।

3. Suzuki Access 125

टॉप 5 बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट में तीसरे नंबर पर Suzuki Access 125 स्कूटर रहा है। सुजुकी पिछले महीने एक्सेस स्कूटर की 45,040 यूनिट्स बेचीं। साल-दर-साल (YoY) के आधार पर यह बिक्री में 15.07 प्रतिशत बिक्री में गिरावट है। क्योंकि कंपनी ने पिछले साल सितंबर के महीने में 53,031 यूनिट्स की बिक्री की थी। इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। इस स्कूटर का डिजाइन काफी साफ़-सुथरा है और यह स्कूटर फैमिली क्लास को काफी पसंद आता है।

2. TVS Jupiter

दूसरे नंबर पर टीवीएस मोटर का सबसे पॉपुलर स्कूटर Jupiter रहा है। भारत में इस स्कूटर को काफी पसंद किया जाता है। सितंबर 2021 की बिक्री में, कंपनी पिछले महीने 56,339 यूनिट्स की बिक्री करके सालाना आधार पर बिक्री में 0.45 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में सफल रही। जबकि सितंबर 2020 में टीवीएस जुपिटर की 56,085 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। बिक्री के इन आंकड़ों के साथ, सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटरों की सूची में जुपिटर दूसरे नंबर पर रहा। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.7cc का इंजन है, जो 7.3bhp का पावर और 8.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर की परफॉरमेंस काफी अच्छी है, इसमें इको-थ्रस्ट फ्यूल  इंजेक्शन दिया है जिससे 15 परसेंट माइलेज ज्यादा मिलती है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील में 130mm ड्रम ब्रेक लगे हैं। 

1. Honda Activa

हमेशा की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है, भारत में इस स्कूटर का दबदबा अभी तक कायम है । होंड ने एक्टिवा 125 और एक्टिवा 6G ने सितंबर 2021 में कुल मिलाकर 2,43,353 यूनिट्स की बिक्री की है। साल-दर-साल (YoY) के आधार पर सितंबर 2020 की तुलना में इस साल सितंबर में बिक्री में 4.87 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले साल सितंबर में होंडा ने कुल 2,57,900 यूनिट्स की बिक्री की थी। इंजन की बात करें तो इस स्कूटर में 109.51cc का इंजन लगा है, जो 7.6bhp का पावर और 8.79 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन में लगी esp टेक्नॉलजी की मदद से इसकी माइलेज में 10 परसेंट का  इजाफा हुआ है। परफॉरमेंस के मामले में यह स्कूटर निराश नहीं करता।

Web Stories