10 हजार की कीमत वाले बेहतरीन फ्रिज

1903

दोस्तों, सबसे पहले तो हम आपको बता दें कि भले ही इस आर्टिकल का टाइटल है-10000 के अंदर मिलने वाले रेफ्रिजरेटर्स लेकिन इस प्राइस में सिर्फ 2-3 रेफ्रिजरेटर मॉडल ही आपको मिलेंगे। लेकिन अगर आप अपना बजट बढ़ाकर 11,000 रुपये तक करते हैं तो आपको काफी सारे मॉडल्स के ऑप्शंस मिल जाएंगे जिनमें बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी, कूलिंग और परफॉर्मेंस मिलेगी।

सिंगल डोर रेफ्रीजिरेटर का फायदा ये है इनमें आपको बेहतर एनर्जी एफिशिएंसी मिलेगी और ये सस्ते भी हैं। दूसरी तरफ, डबल डोर रेफ्रिजरेटर को बार-बार डीफ्रॉस्ट करना पड़ता है। लेकिन अपने साइज और कीमत की वजह से ये बैचलर्स या शायद छोटे परिवार के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं। तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे 3 रेफ्रीजिरेटरों के बारे में जो आपको 10,000 रूपये के आस-पास की कीमत पर ही मिल जाएंगे लेकिन उनकी परफॉरमेंस और एनर्जी एफिशिएंसी आपको हैरान कर देगी:

  1. Haier 170 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator

170 लीटर कैपेसिटी और 3-स्टार रेटिंग के साथ, Haier के इस शानदार रेफ्रिजरेटर को आप सिर्फ 10,000 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें काफी अच्छा कूलिंग सिस्टम है और स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन की सुविधा है। यह रेफ्रिजरेटर 5 साल की वारंटी के साथ आता है। हालाँकि इसमें Haier की 1 ऑवर आइसिंग टेक्नोलॉजी नहीं है लेकिन इसमें बर्फ जमने में ज़्यादा से ज़्यादा 90-120 मिनट का टाइम लगता है।

  1. Whirlpool 190 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator

Whirlpool WDE 205 CLS 3S की कीमत Haier HRD-1703SR-R से महज़ 400 रुपये ही ज़्यादा है पर इसमें आपको मिलेगी 190 लीटर की कैपेसिटी, एक बड़ा फ्रीजर और शानदार इंटीरियर डिज़ाइन। रेफ्रिजरेटर में रोटरी कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है जिससे ये कम मेंटेनेंस मांगता है और सभी फ्रिज के सभी हिस्सों को एकसमान ठंडा रखता है। ये फ्रिज दो कलर्स में आता है- वाइन और नीला। हालाँकि, इसका इंटीरियर काफी साधारण है लेकिन आपको परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं मिलेगी। इस 190 लीटर के रेफ्रिजरेटर में आपको एक बड़ा फ्रीजर मिलेगा जिसमें लगभग 2 घंटे के भीतर बर्फ जम जाती है। फ्रीजर के नीचे, दूध पैकेट्स और अन्य डेयरी उत्पादों को रखने के लिए एक चिल शेल्फ भी बना है।

  1. Godrej 182 L 2 Star Direct-Cool Single-Door Refrigerator

हालांकि Godrej के इस रेफ्रिजरेटर की कीमत 11000 रुपये से थोड़ी कीमत है। लेकिन ये उन सभी फीचर्स के साथ आता है जो आपको सिर्फ हाई ऐंड फ्रिज में ही मिलते हैं। बाकी फीचर्स की बात करें तो इसमें 20 लिटर सब्जी बॉक्स भी दिया गया है- जो इस सेगमेंट में काफी बड़ा है। हालांकि, इसका फ्रीजर Whirlpool 190 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator जितना बड़ा नहीं है, लेकिन ये Haier 170 L 3 Star Direct-Cool Single Door Refrigerator के बराबर है। नीचे, चिलर ट्रे में, आप दूध, पनीर और अन्य डेयरी उत्पादों को स्टोर कर सकते हैं या पांच 1 लीटर की बोतलों को एक साथ रख सकते हैं। इसके अलावा, इसमें 2 वायर्ड अलमारियां हैं और सब्जी के बक्से का ढक्कन भी एक छोटे परिवार के खाद्य पदार्थों को प्रिसर्व करने के लिए पर्याप्त शेल्फ स्पेस प्रदान करता है।

Web Stories