बेहद सस्ते में मिल रहे ब्रांडेड कंपनियों के Dry Iron, कीमत है बस इतनी

घर पर प्रेस करने के लिए लाइटवेट और ड्राई आयरन भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इन आयरन का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। वहीं ओवरहीट होने पर ये शट ऑफ भी हो सकते हैं।

13342

अगर आप एक अच्छा इस्री यानी Iron खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में ब्रांडेड कंपनियों के भी अच्छे आयरन भी किफायती रेंज में मौजूद हैं। एक अच्छा Iron कपड़े को क्रीज मुक्त रखने में मदद करता है। घर पर प्रेस करने के लिए लाइटवेट और ड्राई आयरन भी अच्छा विकल्प हो सकता है। इन आयरन का इस्तेमाल करना बेहद आसान है। वहीं ओवरहीट होने पर ये शट ऑफ भी हो सकते हैं। इनमें दी गई नॉन स्‍टिक कोटेड सोलप्लेट कपड़ों को चिपकने व जलने से रोकता है। आइए जान लेते हैं ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले सस्ते आयरन के बारे में…

ये हैं बेस्ट किफायती Cloth Irons

  • Usha EI 1602 dry iron
  • Bajaj DX-7 dry iron
  • Philips GC1905/21 steam iron

Usha EI 1602 dry iron

उषा ईआई 1602 ड्राई आयरन कई वर्षों से कपड़ों के डिवाइस के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड रहा है। यह ड्राई आयरन उम्मीदों पर खरा उतरता है। यह आयरन थर्मोस्टेटिक कंट्रोल डायल (thermostatic control dial) के साथ आता है, जिसका उपयोग आप जिस कपड़े को इस्त्री कर रहे हैं, उसके अनुसार तापमान सेट करने के लिए कर सकते हैं। इसमें चुनने के लिए पांच कपड़े सेटिंग्स हैं। आयरन 1.8 मीटर लंबी रस्सी के साथ आता है। आयरन का एर्गोनोमिक डिजाइन यह सुनिश्चित करता है। यह क्रीज को आसानी से हटाने में मदद करता है। यह हल्का भी है। अमेजन पर केवल 649 रुपये में मिलता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।
यह भी पढ़ेंः सिर्फ 1191 रुपये में घर मंगाए Samsung का यह ऑटोमैटिक वाशिंग मशीन, इन फीचर्स से है लैस

Bajaj DX-7 dry iron

भारत में एक और प्रसिद्ध घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का नाम बजाज है। बजाज डीएक्स -7 ड्राई आयरन (Bajaj DX-7 dry iron) एक नॉन-स्टिक कोटेड और एंटीबैक्टीरियल सोलप्लेट के साथ आता है, जो बैक्टीरिया को दूर रखते हुए आयरन को आपके कपड़ों से चिपके रहने से रोकता है। इस आयरन में 360 degree swivel cord है, जो इस्त्री करते समय सहज गति से कपड़े को इस्त्री करने में मदद करता है। इसका हल्का डिजाइन आसान और आरामदायक अनुभव देता है। 1000W की पावर इस्त्री प्रक्रिया को तेज करती है। बजाज के इस आयरन में सुपर क्लीन फिनिश और स्टाइलिश लुक है, इसे आपके लिए परफेक्ट बनाता है। यह 765 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी देती है।

Philips GC1905/21 steam iron

फिलिप्स GC1905/21 स्टीम आयरन 1400W की पावर से ऑपरेट होता है। इसमें आपको बेहतर स्टीम आउटपुट प्रदान करता है। फिलिप्स का दावा है कि यह आयरन 120 ग्राम स्टीम बूस्ट के साथ 17g/मिनट तक लगातार भाप दे सकता है, जिससे आपको अपने कपड़ों से सबसे जिद्दी क्रीज (stubborn creases) को हटाने में काफी मदद मिलती है। इसमें ब्लैक लिनिश्ड सोलप्लेट है, जो गर्मी को समान रूप से वितरण करता है। सभी प्रकार के कपड़ों पर अच्छा ग्लाइडिंग करता है। भाप का महीन स्प्रे कपड़े को समान रूप से नम करता है और बेहतर तरीके से इस्त्री करता है। Philips का यह steam iron अमेजन पर 1,909 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 2 साल की वारंटी दे रही है।
ये भी पढ़ें:Kitchen लिए परफेक्ट हैं ये Instant Geyser, कीमत 4000 रुपये से भी कम

Web Stories