ये हैं भारत के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर, जानें कौन सा स्कूटर है No.1

20091

भारत में स्कूटर सेगमेंट काफी तेजी से बड़ा हो रहा है, और इस समय आपको मार्केट में एक से बढ़कर एक मॉडल देखने को मिल जायेंगे। अब स्कूटर्स को कई हैं लेकिन सबसे बेस्ट स्कूटर कौन सा है ये एक बड़ा सवाल अप सभी के मन में जरूर आता होगा। अक्सर हम बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट के हिसाब से मॉडल को चुनते हैं। यहां भी हम आपको भारत में बिकने वाले (दिसम्बर 2021)बेस्ट सेलिंग स्कूटर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यदि आप इस समय एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप इस रिपोर्ट पर जरूर गौर करें।  

Honda Activa

होंडा का एक्टिवा (Honda Activa) स्कूटर जब से मार्केट में आया है तब से यह ग्राहकों के बीच लोकप्रिय बना हुआ है और साथ ही ब्रिकी के मामले में भी इस स्कूटर ने अपना दबदबा कायम किया हुआ है। बिक्री की बात करें तो होंडा ने पिछले महीने (दिसम्बर 2021)इस स्कूटर की 1,04,417 यूनिट्स की बिक्री की जिससे यह भारत का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बन गया है। वहीं बात दिसम्बर 2020 की करें तो इसी स्कूटर की 1,34,977 यूनिट्स की बिक्री हुई थी, हांलाकि इस बार बिक्री के नंबर कम जरूर हैं लेकिन एक्टिवा स्कूटर अभी भी टॉप पर है। इस स्कूटर का इंजन और इसकी परफॉरमेंस काफी बेहतर मानी जाती है, साथ ही इसकी आरामदायक राइड क्वालिटी की वजह से यह काफी पसंद किया जाता है। यह भी पढ़ें: Driving Licence में ऑनलाइन पता बदलना है आसान, जानें तरीके

TVS Jupiter

देश में दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर TVS Jupiter है। बिक्री की बात करें तो TVS ने पिछले महीने(दिसम्बर 2021)इस स्कूटर की 38,142 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस स्कूटर का डिजाइन और इसका इंजन काफी अच्छा है। इस स्कूटर में फीचर्स भी काफी अच्छे मिल जाते हैं । वैसे इसी स्कूटर ने साल 2020 में 38,435 यूनिट्स की बिक्री की थी, ऐसे में इस बार बिक्री के नंबर्स ने मामूली सा फर्क जरूर देखने को मिला है 

Suzuki Access 125

125cc स्कूटर सेगमेंट में सुजुकी का Access 125 सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है और यह देश का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर भी है। सुजुकी Access 125 ने दिसंबर 2020 25,358 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि साल 2020 में इस स्कूटर की 40,154 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। हांलाकि इस बार बिक्री में बड़ा फर्क देखने को जरूर मिला है लेकिन अभी भी यह स्कूटर अपने सेगमेंट में टॉप पर ही है। यह भी पढ़ें:  Hero Super Splendor Vs Honda Shine, जानें कौन सी बाइक है किफायती

TVS NTorq

भारत में चौथे नंबर पर TVS Ntorq स्कूटर रहा है। TVS Ntorq की पिछले महीने 16,859 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई, जबकि दिसंबर 2020 में कंपनी ने इस स्कूटर की कुल 25,692 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस स्कूटर का डिजाइन और इसके फीचर्स इसे यूथ में काफी पॉपुलर बनाते हैं।  

Hero Pleasure plus

पांचवें नंबर पर Hero Pleasure स्कूटर है, दिसंबर 2021 में इस स्कूटर की 9,205 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जबकि 2020 के इसी महीने में हीरो प्लेजर की 19,090 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यह स्कूटर गर्ल्स को खूब पसंद आता है और अब तो यह काफी बेहतर भी नज़र आता है ।

Web Stories