ये हैं देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, नई कार खरीदने से पहले देख लें लिस्ट

15158

कार कंपनियां हर महीने अपनी बिक्री के नतीजे जारी करती हैं, जिससे हमें यह पता चलता है कि कौन सी कारें सबसे ज्यादा बिक्री हैं, पिछले महीने (अक्टूबर 2021) कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की बिक्री के आंकड़े जारी किये हैं। लेकिन इस बार की बिक्री, अक्टूबर 2020 की तुलना में कम रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्टूबर 2021 में पूरे देश में 2,60,162 कारों की बिक्री हुई है। वहीं, पिछले साल इसी महीने में कारों की बिक्री का आंकड़ा 3,33,981 यूनिट था। ऐसे में पिछले महीने कारों की सेल में इयर-ऑन-इयर 22.10 प्रतिशत की गिरावट आई है। इस रिपोर्ट में हम आपको पिछले महीने की टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, यदि आप इस समय एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके काफी काम की साबित हो सकती। ध्यान देने वाली बात यह है कि पिछले महीने की टॉप सेलिंग कारों में 6 कारें तो सिर्फ मारुति सुजुकी की ही रही हैं, इसके बाद इस लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया , टाटा मोटर्स और किआ शामिल हैं।

मारुति की बिक्री में गिरावट

2021 में मारुति सुजुकी ऑल्टो की 17,389 यूनिट्स की बिक्री हुई, जिसकी वजह से यह सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है, कंपनी की बिक्री में इस कार का बहुत बड़ा हाथ है।  आपको बता दें कि पिछले साल इसी महीने में मारुति ऑल्टो के 17,850 यूनिट्स की सेल हुई थी। ऐसे में इस बार आल्टो की सेल्स में 2.5 प्रतिशत की कमी आई है।

इसके अलावा मारुति की प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो ने पिछले महीने 15,573 यूनिट्स की बिक्री की है लेकिन पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने बलेनो के 21,971 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं बात करें मारुति अर्टिगा तो इस गाड़ी ने पिछले महीने 12,923 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि पिछले साल कंपनी ने सिर्फ 7,748 यूनिट्स बेचे थे और इस साल यह आंकड़ा 66.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ आगे बढ़ा है। इस साल अक्टूबर में मारुति अर्टिगा ने शानदार परफॉर्म किया है।

कंपनी की सबसे ज्यादा लोकप्रिय और फैमिली कार Wagon-R की सेल में अक्टूबर 2021 में 34 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई। पिछले महीने कंपनी ने कुल 12,335 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते की सामान अवधि में यह आकड़ा 18,703 यूनिट्स की सेल का रह था।

मारुति सुजुकी एक और सबसे पॉपुलर कार स्विफ्ट की बात करें तो यह कार टॉप 3 में ही रहती है बिक्री के मामले में लेकिन इस बार मामला थोड़ा खराब हो गया है यह कार टॉप 10 की लिस्ट में 9वें नंबर पर रही है। कंपनी की इस पॉप्युलर हैचबैक की सेल्स में इस साल अक्टूबर में 62.6 प्रतिशत की गिरावट आई है। बात करें मारुति ईको तो इसकी बिक्री भी कम रही है, कंपनी ने इस बार इसकी 10,320 यूनिट्स की बिक्री की है जबकि बीते साल यह आंकड़ा 13,309 यूनिट्स की सेल का रहा था।  

हुंडई की सेल में इजाफा  

टॉप 10 सबसे ज्यादा बाइक वाली कारों की लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया की कारे भी शामिल हैं,  कंपनी की कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू की सेल्स में इस साल अक्टूबर में 19.5 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली है। कंपनी ने इस साल अक्टूबर में इस सब-कॉम्पैक्ट SUV के कुल 10,554 यूनिट्स की सेल की। इसके अलावा बात किआ (Kia) की करने तो

सेल्टॉस की सेल्स में इस साल अक्टूबर में उछाल देखने को मिला। पिछले साल कंपनी ने इस SUV के 8,900 यूनिट्स की बिक्री की थी, जो इस साल अक्टूबर में 10,488 यूनिट्स रहा।

टाटा पंच ने दिखाया अपना पंच

टाटा की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी Nexon इस साल अक्टूबर में 46.5 प्रतिशत की बढ़त देखी गई, जबकि पिछले साल अक्टूबर में 6,888 यूनिट्स की सेल हुई थी। इसके अलावा  टाटा की नई पंच ने टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। टाटा पंच 8,453 यूनिट्स की सेल के साथ टॉप 10 सेलिंग कारों की लिस्ट में 10वें स्थान पर है।

Web Stories