Toyota Hyryder से लेकर Citroen C3 तक, जुलाई में लॉन्च होंगी ये धांसू कार और बाइक

Toyota महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई को अपनी बहुप्रतीक्षित अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी (Hyryder SUV) को पेश करेगी। बता दें कि इसे सुजुकी और टोयोटा मिल कर विकसित कर रही है।

30640

Upcoming cars and bikes in india: जुलाई का महीना भारतीय ऑटो मार्केट (indian auto market) के लिए काफी गुलजार रहने वाला है। इस महीने आपको कई नई कार और बाइक (cars and bikes) सड़कों पर दिख सकती हैं। महीने की शुरुआत में यानी 1 जुलाई को टोयोटा अपनी अपनी दमदार अर्बन क्रूजर Hyryder SUV को पेश करेगी। इसके बाद 6 जुलाई को TVS Motor भी एक नई बाइक लॉन्च करने वाली है। फिर Hyundai की नई Tucson, Citroen C3, Audi A8 L, BMW G310 RR भी दस्तक देगी। आइए जान लेते हैं, जुलाई, 2022 में लॉन्च होने वाली टॉप Car और Bike के बारे में…

Car and Bikes Launch In July 2020

  • Toyota Urban Cruiser Hyryder
  • TVS Ronin 225
  • New Audi A8L
  • New Hyundai Tucson SUV
  • BMW G310 RR Motorcycle
  • Citroen C3

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota महीने की शुरुआत यानी 1 जुलाई को अपनी बहुप्रतीक्षित अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी (Hyryder SUV) को पेश करेगी। बता दें कि इसे सुजुकी और टोयोटा मिल कर विकसित कर रही है। नई Hyryder SUV का प्रोडक्शन अगस्त में शुरू होगा। नए मॉडल दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिसमें एक 103PS, 1.5-लीटर K15C पेट्रोल माइल्ड हाइब्रिड के साथ आएगा, जबकि दूसरा 116PS, 1.5-लीटर पेट्रोल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम के साथ आएगा। ट्रांसमिशन विकल्पों की बात करें, तो इसमें एक 6-स्पीड मैनुअल, एक 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और एक ई-सीवीटी (Strong Hybrid Only) शामिल होगा। माइल्ड हाइब्रिड वर्जन भी AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आएगा। नया मॉडल हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर को टक्कर देगी।

Toyota Hyryder

TVS Ronin 225

TVS Motor 6 जुलाई, 2022 को देश में एक नई क्रूजर मोटरसाइकिल (cruiser motorcycle) लॉन्च करेगी। खबरों की मानें, तो इसे TVS Ronin 225 होने की संभावना है। यह मॉडल अपने रेट्रो क्रूजर स्टाइल से लोगों को आकर्षित करेगा। अगर इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें रेट्रो-स्टाइल राउंड हेडलैंप यूनिट के साथ आपको राउंड कंसोल मिलेगा, जिसपर आप ओडोमीटर, स्पीडोमीटर, ईंधन स्तर, इंजन का तापमान आदि देख पाएंगे। कहा जा रहा है कि यह क्रूजर मोटरसाइकिल 223cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आएगी। यह 20bhp और 20Nm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगी। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसमें यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक यूनिट मिल सकती है। ब्रेकिंग की बात करें, तो Ronin 225 में डुअल-चैनल ABS सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क मिलने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः Mahindra Scorpio-N भारत में हुई लॉन्च, 70 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स के साथ यहां देखें कीमत की पूरी लिस्ट

New Audi A8L

नई ऑडी ए8एल (Audi A8L) लग्जरी सेडान की कीमतों का खुलासा 12 जुलाई, 2022 को किया जाएगा। इसकी आधिकारिक बुकिंग 10 लाख रुपये की टोकन राशि पर शुरू कर दी गई है। इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास से होगा। इसे उसी 3.0L TFSI पेट्रोल इंजन से लैस होने की संभावना है, जो 340bhp की पावर पैदा करता है। गैसोलीन यूनिट को माइल्ड हाइब्रिड विकल्प के साथ भी पेश किया जाएगा, जो 461bhp प्रदान करता है। इसे 8-स्पीड टिपट्रॉनिक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑडी के क्वाट्रो AWD (ऑल-व्हील ड्राइव) सिस्टम से जोड़ा जाएगा।

new generation Hyundai Tucson

New Hyundai Tucson SUV

Hyundai देश में 13 जुलाई, 2022 की नई हुंडई टक्सन पेश करेगी। यह लंबे व्हीलबेस के साथ आएगी। इसमें पूरी तरह से इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ यूनिक स्टाइल वाली पैरामीट्रिक फ्रंट ग्रिल, लईडी बार से जुड़ी क्वाड टेल-लाइट्स, डायमंड टेक्स्चर के साथ नया बंपर और फॉक्स स्किड प्लेट है। Hyundai Tucson SUV में डुअल-स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की सुविधा मिलेगी। इसके साथ टेम्परेचर कंट्रोलर और 10.3 इंच का डिस्प्ले है। इंफोटेनमेंट सिस्टम Android Auto, Apple CarPlay की सुविधा मिल सकती है। फीचर्स के मामले में एसयूवी में आपको Hyundai की BlueLink कनेक्टेड कार टेक, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक AC, क्रूज कंट्रोल और ADAS फीचर्स मिलते हैं। SUV को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा – एक 150bhp, 2.0L पेट्रोल और दूसरा 182bhp, 2.0L टर्बो डीजल। जहां पहले वाला 6-स्पीड ऑटोमैटिक टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएगा, वहीं दूसरा डीजल इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।

BMW G310 RR Motorcycle

BMW G310 RR Motorcycle

बीएमडब्ल्यू मोटरराड इंडिया (BMW Motorrad India) 15 जुलाई, 2022 को बीएमडब्ल्यू जी310 आरआर मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। यह टीवीएस अपाचे आरआर 310 का रीबैज है। हालांकि भारतीय बाजार में इसे कुछ बदलाव के साथ पेश किए जाने की संभावना है। अगर इस जबरदस्त बाइक को खरीदना चाहते हैं, तो फिर ऑनलाइन या फिर अधिकृत बीएमडब्ल्यू मोटरराड डीलरशिप के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं। लॉन्च के बाद नई मोटरसाइकिल की डिलीवरी ‘पहले आओ पहले पाओ’ के आधार पर की जाएगी। मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए इसमें 312.2cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, जो 9,700rpm पर 33bhp की पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm का पीक टॉर्क देता है।

Citroen C3

Citroen C3 कॉम्पैक्ट एसयूवी भी जुलाई महीने में दस्तक देगी। इस नई एसयूवी के लिए आधिकारिक बुकिंग 1 जुलाई, 2022 से शुरू होगी। इसे 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। एंट्री-लेवल कार को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाएगा, जिनमें एक 1.2 -लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और दूसरा 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल है। पहला वाला इंजन 82PS की पावर उत्पन्न करने में सक्षम है, वहीं बाद वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 110PS और 190Nm का टॉर्क उत्पन्न करता है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड मैनुअल शामिल होंगे। Citroen C3 की लंबाई 3.98 मीटर और व्हीलबेस 2,540 मिमी है। इसमें 315-लीटर का बूट स्पेस है। फीचर्स की बात करें, तो इस हैचबैक में वायरलेस ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो, यूएसबी फास्ट चार्जर्स, मैनुअल एयर कंडीशनिंग, 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम आदि है।

यह भी पढ़ेंः Toyota Electric SUV सिंगल चार्ज में देगी 500 Km की रेंज! जानें कब होगी लॉन्च

Web Stories