Hyundai Creta को टक्कर देने आई Toyota Hyryder, स्पोर्टी लुक और दमदार फीचर्स से लैस

Toyota Hyryder SUV 2022 की शुरुआती कीमत भारत में 10.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। टॉप वैरियंट की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक हो सकती है।

30777

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor) अपनी मिड-साइज एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइराइडर (Urban Cruiser Hyryder) को पेश कर दिया है। Toyota Hyryder की ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक ग्राहक 25,000 रुपये की टोकन राशि देकर इसे बुक कर सकते हैं। हालांकि Toyota Hyryder को बाजार में अगस्त या सितंबर में लॉन्च होने की संभावना है। यह मिड-साइज एसयूवी हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और वोक्सवैगन ताइगुन को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी की विटारा एसयूवी भी नई टोयोटा एसयूवी (Toyota SUV) को चुनौती देगी, जिसे आने वाले दिनों में लॉन्च किया जा सकता है। खास बात यह है कि Hyryder आगामी मारुति विटारा के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन, फीचर और इंजन को साझा करेगी। बता दें कि दोनों मॉडलों को सुजुकी और टोयोटा ने संयुक्त रूप से तैयार कर रही है।

Toyota Hyryder SUV का डिजाइन

Toyota Hyryder SUV को स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसमें आपको फुल एलईडी हेडलैंप और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ क्रिस्टल एक्रेलिक ग्रिल मिलते हैं। इसके साथ इसमें एक कोने से दूसरे कोने तक क्रोम सेपरेटर के साथ इसका फ्रंट काफी आक्रामक दिखता है। ग्रिल के ब्लैक फिनिश पर LED DRLs की डबल लेयर्स मर्ज हो रही है। आपको बता दें कि इसके फ्रंट बंपर में एक लंबा एयर डैम है, जिसके चारों ओर एलईडी हेडलाइट्स लगी हुई हैं। विंग मिरर के ठीक नीचे ‘Hybrid’ का बैज भी देखा जा सकता है, जो इसके पावरट्रेन विकल्प को दर्शाता है। Toyota Hyryder SUV में 17-इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक कलर के A-पिलर्स और फ्लोटिंग रूफ है। पीछे की तरफ मॉडल में सी-शेप्ड टेललैंप्स हैं, जो डुअल सी-शेप्ड एलईडी पार्किंग लैंप्स के साथ अपराइट टेलगेट तक फैले हुए हैं। सेंटर में क्रोम पट्टी है, जिसमें टोयोटा के लोगो को टेललैंप के साथ मर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ेंः नई Maruti Brezza सिर्फ 7.99 लाख रुपये में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स, वैरियंट, इंजन के बारे में सबकुछ

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Hyryder SUV के फीचर्स

Toyota Hyryder SUV के डैशबोर्ड की बात करें, तो यह मारुति बलेनो और ब्रेजा की तरह ही दिखता है। इसमें सॉफ्ट-टच लेदर फिनिश है। SUV का 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्टीयरिंग व्हील भी Maruti Baleno हैचबैक से लिया गया है। Toyota की इस नई SUV में आपको डुअल-टोन सीट्स, कनेक्टेड कार टेक, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बियंट लाइटिंग, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, वायरलेस चार्जर की सुविधा आदि मिलती है। इसके साथ आपको 360 डिग्री कैमरा, मल्टी इंफो डिस्प्ले आदि भी दिए गए हैं। आपको बता दें कि इसके हाई ट्रिम्स वैरियंट को हेड-अप-डिस्प्ले (एचयूडी), चमड़े की सीट, सनरूफ जैसी सुविधाओं के साथ पेश किया जाएगा। इसमें क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग भी होंगे।

Toyota Urban Cruiser Hyryder

Toyota Hyryder SUV में हाइब्रिड इंजन

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर एसयूवी को 1.5L K15C पेट्रोल इंजन माइल्ड (लो वैरियंट के लिए) और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सिस्टम ( हाई वैरियंट के लिए) के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। इसका माइल्ड वर्जन 103PS और 137Nm टॉर्क जेनरेट करेगा, वहीं स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड सेटअप 116PS देगा। मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स उपलब्ध होंगे। बता दें कि स्ट्रॉन्ग मजबूत हाइब्रिड मॉडल ई-सीवीटी गियरबॉक्स (e-CVT gearbox) के साथ आएगा। दावा किया जा रहा है कि यह एसयूवी सेगमेंट में सबसे अच्छी फ्यूल इफिशियंसी प्रदान करती है। Toyota Hyryder अपनी श्रेणी में AWD (ऑल-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ आने वाला पहला वाहन होगा। यह FWD (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) सिस्टम के साथ भी उपलब्ध होगा।

अगर कीमत की बात करें, तो Toyota Hyryder SUV 2022 की शुरुआती कीमत भारत में 10.5 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। टॉप वैरियंट की कीमत 20 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जा सकती है।

यह भी पढ़ेंः Toyota Hyryder से लेकर Citroen C3 तक, जुलाई में लॉन्च होंगी ये धांसू कार और बाइक

Web Stories