Truecaller का आया नया अपडेट, फोन आने एप बताएगा किसका फोन आया है

15792

Truecaller के प्रति लोगों का भरोसा लगातार बढ़ रहा है और यह ऐप लोगों के स्मार्टफोन में तेजी से अपनी जगह बना रहा है। हम सभी जानते हैं रोजाना हमारे फोन पर कई Unknown और spam कॉल्स आते हैं जबकि जरूरी कॉल्स बहुत कम होते हैं Truecaller की वजह से आप जान सकते है कि किसका कॉल है। कंपनी लगातार अपनी ऐप को अपडेट करती रहती है और उस बार Truecaller ने अपने 12th एडिशन को भी पेश कर दिया है। इसे भी पढ़े : Truecaller ऐप में आए ग्रुप वॉयस कॉल, इनबॉक्स क्लीनर जैसे कई अहम फीचर्स

नए ऐप में कई सारे नए फीचर्स। ट्रूकॉलर (Truecaller) में अब भी कॉल अलर्ट, कॉल रीजन, फुल स्क्रीन कॉलर आईडी, इनबॉक्स क्लीनर, एसएमएस/कॉन्टेक्ट का बैकअप और स्मार्ट एसएमएस जैसे कई फीचर्स मिलेंगे। इतना ही नहीं अब 46 भाषाओं का सपोर्ट मिल गया है। इस बार कंपनी ने वीडियो कॉलर आईडी के साथ नया इंटरफेस, कॉल रिकॉर्डिंग, घोस्ट कॉल और कॉल घोषणा (फोन आने एप बताएगा किसका फोन आया है) जैसे नए फीचर्स भी दिए हैं। जल्द ही भारत समेत कई देशों के एंड्रॉयड यूजर्स के लिए अपडेट जारी किया जाएगा। आइये जानते हैं इस नए एडिशन के खास नए फीचर्स के बारे में । इसे भी पढ़े : अपने Android Phone से भी जांच सकते हैं Breathing और Heart Rate, जानें क्या है तरीका

वीडियो कॉलर ID

Truecaller में वीडियो कॉलर ID जैसा मजेदार फीचर है जिसकी मदद से आपको एक छोटा वीडियो सेट करने की अनुमति मिलती है। आप बिल्ट इन वीडियो टेम्प्लेट में से किसी एक को चुन सकते हैं या अपना खुद का रिकॉर्ड करके सेट कर सकते हैं। यह एक अच्छा फीचर है अपने फ्रेंड्स और परिवार से बात करने के लिए।

कॉल रिकॉर्डिंग

कॉल रिकॉर्डिंग का यह फीचर वैसे तो लगभग सभी फोन्स में मौजूद होता है है, लेकिन यह फीचर अब फ्री में जारी कर दिया गया है। एंड्रॉयड यूजर Truecaller पर फ्री में कॉल रिकॉर्ड कर सकता है। कॉल रिकॉर्डिंग के साथ आप सभी इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं। खास बात यह है कि सभी रिकॉर्डिंग डिवाइस स्टोरेज पर स्टोर की जाएंगी हैं और Truecaller द्वारा एक्सेस नहीं की जा सकती हैं। इसे भी पढ़े : कौन-सा ऐप Android Phone पर कर रहा है ज्यादा बैटरी की खपत, जानें इसे रोकने का तरीका

Ghost कॉल

Truecaller में यह एक मजेदार फीचर है। यह एक प्रैंक कॉल फीचर है। घोस्ट कॉल के जरिए आप अपने दोस्तों के साथ फन कर सकते हैं। घोस्ट कॉल के साथ आप कोई भी नाम, नंबर और फोटो सेट कर सकते हैं ताकि ऐसा लगे कि आपको उस व्यक्ति का कॉल आ रहा है। घोस्ट कॉल केवल Truecaller प्रीमियम और गोल्ड सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी।

कॉल अनाउंस

अब यह फीचर काफी अच्छा है, इसमें Truecaller आपको बताएगा कि किसा कॉल आ रहा है, यह फीचर उन लोगों के लिए अच्छा है जो फोन्स का इस्तेमाल करते हैं, और बार-बार आपको फोन देखने की जरूरत नहीं होगी । यह फीचर सामान्य वॉयस कॉल या Truecaller एचडी वॉयस कॉल दोनों पर काम करेगा।

नया इंटरफेस

नए अपडेट में अलग टैब के साथ, अब आप अपने सभी SMS, Truecaller ग्रुप चैट और निजी चैट को केवल एक टैप से प्राप्त कर सकते हैं। तो ये थे Truecaller के नए वाले फीचर्स जिनके बारे में हमने आपको बताया

Web Stories