आ रहा है नया TVS Jupiter 125, मिल सकते हैं ये नए फीचर्स

11810

ऑटो सेक्टर से एक बड़ी खबर यह आ रही है कि टीवीएस मोटर भारत में अब  जुपिटर का 125cc वर्जन पेश करने की योजना बना रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी नए मॉडल को एक दम नए इंजन में लेकर आएगी। अब तक  Jupiter को आप 110 cc इंजन में देखते हुए आ रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मौजूदा जुपिटर 110 (Jupiter 125) की तुलना में नए मॉडल में बहुत सारे बदलाव देखने को मिल हैं। जुपिटर का 125cc वर्जन सीधे तौर पर होंडा एक्टिवा 125, हीरो डेस्टिनी 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को कड़ी टक्कर देगा।

सोर्स के मुताबिक, टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) पूरी तरह से नए डिजाइन में आ सकता है, लेकिन इसके कुछ एलिमेंट्स मौजूदा जुपिटर 110 से भी लिए जायेंगे। नए मॉडल में स्मार्ट लुक और फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। नए मॉडल के जरिये कंपनी फैमिली को टारगेट करेगी।

सोर्स के मुताबिक टीवीएस जुपिटर में 124.8cc का इंजन मिल सकता है 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है, जो 9.4Ps की पावर और 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है।खबर यह भी है कि यही इंजन मौजूदा NTorq 125 को भी पावर देता है । फीचर्स की बात करें तो जुपिटर 125  स्कूटर में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मिल सकता है। उम्मीद है कि कंपनी इसे इस साल फेस्टिव सीजन में पेश कर सकती है।

इनसे होगा सीधा मुकाबला

Suzuki Access 125

TVS Jupiter 125 का सीधा मुकाबला Suzuki Access 125 स्कूटर से होगा, यह स्कूटर भी काफी लोकप्रिय स्कूटर है। डिजाइन के मामले में यह काफी बेहतर स्कूटर है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा मिल जाता है। इंजन की करें तो Suzuki Access 125 में नया 125 cc का BS6 इंजन दिया है जो कि 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। इस स्कूटर में अब फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 71,000 रुपये से शुरू होती है। इस स्कूटर में कई ऐसे फीचर्स दिए गये हैं जो आपके डेली यूज़ के लिए फायदेमंद साबित होंगे।

Honda Activa 125

Jupiter 125 इस सेगमेंट के Honda Activa 125 को भी कड़ी चुनौती देगा। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 71,674 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करें तो Activa 125 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस 124 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि 8 bhp की पावर और 10.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें होंडा ईको टेक्नोलॉडी (HET) और होंडा एनहास्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नोलॉजी देखने को मिलती हैं। इस स्कूटर में अब नए ACG स्टार्ट सिस्टम के साथ एक वन-टच फंक्शन जैसे फीचर्स को भी शामिल किया है। इसके अलावा फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलैंप, LED पॉजिशन लाइट्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और मेटल बॉडी जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Hero Destini 125

हीरो Destini 125 स्कूटर के साथ भी Jupiter 125 का मुकाबला होगा। इस स्कूटर की एक्स-शो रूम कीमत 67,990 रुपये से शुरू होती है। इंजन की बात करने तो Destini 125 में फ्यूल-इंजेक्शन टेक्नॉलजी से लैस 125cc, सिंगल-सिलिंडर, BS6 इंजन लगा है, यह इंजन 9 bhp का पावर और 10.4 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है। BS4 मॉडल की तुलना में अब इनमें 11 फीसदी ज्यादा माइलेज और 10 फीसदी र्फास्ट एक्सेलरेशन मिलेगा। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में एलईडी डीआरएल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं इस स्कूटर में साइड स्टैंड इंडिकेटर, अलॉय व्हील्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, बूट लाइट, इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग और ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर खास हैं।

Web Stories