TVS Jupiter 125 भारत में हुआ लॉन्च, अपने सेगमेंट में बना सकता है खास जगह

12866

टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने भारत में अपना नया 125cc स्कूटर Jupiter 125 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर को फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया है और साथ ही इसमें बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन भी दिया है। नए Jupiter 125 की किमत 73,400 रुपये से शुरू होती है, और यह एक दम नए इंजन के साथ नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Honda Activa 125 और Suzuki Access 125 से होगा।

कीमत और वेरिएंट

नई Jupiter 125 कुल चार रंगों डॉन ऑरेंज, इंडिब्लू, प्रिस्टिन व्हाइट और टाइटेनियम ग्रे में उपलब्ध है। इस स्कूटर के सभी वेरिएंट की कीमत एक्स-शो रूम कीमतें इस प्रकार से हैं।

Jupiter 125 Drum:73 400

Jupiter 125 Drum Alloy: 76 800

Jupiter 125 Disc: 81 300

इंजन और पावर

बात इंजन की करें तो नए TVS Jupiter में 124.8cc का इंजन दिया है, जो कि 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सिटी और हाइवे के हिसाब से यह इंजन बेहतर परफॉरमेंस देने का भरोसा देता है। कंपनी ने इस इंजन को स्ट्रांग लो और मिड रेंज के हिसाब से ट्यून किया गया है।

डिजाइन और फीचर्स

नए TVS Jupiter 125 का डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ प्रीमियम फील भी देता है नए TVS Jupiter के कई हिस्सों पर क्रोम यूज़ हुआ है जोकि इसे बेहतर और फ्रेश लुक देने में मदद करते हैं। इसकी हेडलाइट और टेललाइट के डिजाइन में नयापन है। इस स्कूटर में कंपनी ने लंबी और आरामदाय सीट का इस्तेमाल किया है जो कि चालक और पीछे बैठने वो दोनों को बेहतर सीटिंग प्रदान करता है। सीट के अंदर 32 लीटर की धारिता का अंडर सीट स्टोरेज दिया गया है।

Web Stories