TVS Jupiter ZX एडवांस्ड फीचर्स के साथ हुआ लॉन्च, किसी दूसरे स्कूटर में नहीं मिलेंगे ऐसे फीचर्स

23145

टीवीएस मोटर (TVS Motor ) ने अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Jupiter को अब SMARTXONNECT के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने  Jupiter ZX को उतारा है और यह अब अपने सेगमेंट में काफी एडवांस्ड स्कूटर भी बन गया है। इस स्कूटर का सीधा मुकाबला Honda Activa से है। नए Jupiter ZX में सिर्फ फीचर्स को ही जोड़ा गया है बाकी इसके इंजन  और डिजाइन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। आइये जानते हैं कीमत से लेकर इसके नए फीचर्स तक के बारे में

TVS Jupiter ZX हुआ ज्यादा एडवांस्ड

TVS Jupiter ZX में अब SmartXonnect और Voice Assist फीचर्स को शामिल किया है और यह अपने 110cc स्कूटर सेगमेंट में पहला ऐसा स्कूटर है जोकि फुली डिजिटल कंसोल, नेविगेशन और वॉयस असिस्ट फीचर के साथ आता है। कंपनी के ने ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर को सबसे पहले 110cc स्कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter Grande एडिशन के साथ पेश किया गया था। SmartXonnect फीचर अब टॉप-ऑफ-द-लाइन वैरिएंट के लिए एक स्टैंडर्ड फीचर है। TVS SmartXonnect प्लेटफॉर्म ब्लूटूथ-इनेबल्ड टेक पेयर्ड है और इसे TVS Connect मोबाइल ऐप के साथ यूज़ किया सकता है। यह Android और iOS दोनों पर उपलब्ध है।

इंजन और पावर

TVS Jupiter ZX 110cc इंजन का इंजन लगा है जोकि 5.8 kW की अधिकतम पावर और 8.8 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। माइलेज के लिहाज से भी यह इंजन अच्छा है और बेहतर  परफॉरमेंस भी देता है। सिटी और हाइवे पर इसका प्रदर्शन निराश होने का मौका नहीं देता। ब्रेकिंग के लिए इसमें फ्रंट disc ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। यह भी पढ़ें: Maruti Alto को टक्कर देने आ गई नई Renault Kwid, अब जानिए कीमत

कीमत और कलर ऑप्शन

बात करें कीमत तो नए TVS Jupiter ZX SMARTXONNECT की एक्स-शो रूम कीमत 80,973 रुपये रखी है, यह स्कूटर आपको दो नए कलर्स में भी मिलेगा जिसमें Matte Black और Copper Bronze शामिल हैं।ये दोनों  ही कलर्स फ्रेश फील देने में मदद करते हैं और इस स्कूटर को भी ज्यादा अच्छा लुक देते हैं।

Web Stories