TVS Apache RTR 160 4V सीरीज इन खास फीचर्स के साथ हुई लॉन्च, यहां जानें कीमत

12904

देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर (TVS Motor) ने अपनी सबसे पॉपुलर Apache RTR 160 4V सीरीज को नए हेडलैंप असेंबली और सिग्नेचर डेटाइम रनिंग लैंप (डीआरएल) के साथ लॉन्च किया है। इतना ही नहीं कंपनी ने Apache RTR 160 4V Special Edition को भी पेश किया है, जो एडजस्टेबल क्लच और ब्रेक लीवर, रेड अलॉय व्हील्स के साथ एक्सक्लूसिव मैट ब्लैक कलर और नए हेडलैंप के अलावा नए सीट पैटर्न सहित सेगमेंट में फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर्स से लैस है।

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition में आपको Matte Black कलर के सतह रेड एलाय व्हील्स और नई सीट पैटर्न मिलेगी. TVS Apache RTR 160 4V में आपको रेसिंग रेडम मेटलिक ब्लू और नाईट ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेगा. यह बाइक तीन वेरिएंट में मिलेगी जिसमें ड्रम, सिंगल डिस्क और रियर डिस्क ऑप्शन होंगे।

नई TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की एक्स-शो रूम कीमत की लिस्ट इस प्रकार से है.

TVS Apache RTR 160 4V Special Edition की कीमत 1,21,372 रुपये

 TVS Apache RTR 160 4V (Drum) की कीमत 1,15,265 रुपये

 TVS Apache RTR 160 4V (Single Disc) की कीमत 1,17,350 रुपये

TVS Apache RTR 160 4V (Rear Disc) की कीमत 1,20,050 रुपये

TVS Apache RTR 160 4V और TVS Apache RTR 160 4V स्पेशल एडिशन में अपनको तीन राइड मोड्स मिलते हैं जिनमें अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड शामिल हैं। इसके अलावा गियर शिफ्ट इंडिकेटर और रेडियल रियर टायर में उपलब्ध होंगे। Apache RTR 160 4V का टॉप-एंड वेरिएंट TVS Smart XonnectTM से लैस होगा। TVS Apache RTR 160 4V सीरीज की मोटरसाइकिलें एक नए हेडलैंप असेंबली के साथ फिट की गई हैं जहां सिग्नेचर DRL भी मिलेगा , इसके रुख को फ्रंट पोजिशन लैंप (FPL) में बदल देता है जो कम और हाई बीम के साथ एक साथ काम करता है।

इंजन की बात करें तो TVS Apache RTR 160 4V में 160cc का इंजन लगा है जोकि 17.63 PS की पावर और 14.73 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है, इस बाइक की टॉप स्पीड 114 kmph है। इसमें लगा डिजिटल स्पीडोमीटर कई तरफ की जानकारियों से लैस है। इसमें एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा मिलती है।

इन बाइक्स से है मुकाबला

Honda X Blade

Apache RTR 160 4V का मुकाबला Honda X Blade से है। इस बाइक के डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1,0,9264 रुपये है जबकि ड्यूल डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,13,654 रुपये है। इंजन की बात करें तो बाइक में 160cc का BS6 इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन के साथ है, यह इंजन 10.2 kW की पावर और 14.7 Nm का टॉर्क देता है यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की सुविधा दी है। यह बाइक दो वेरिएंट्स सिंगल डिस्क और डबल डिस्क वेरिएंट में उपलब्ध है। बाइक का डिजाइन काफी अग्रेविस है, इसमें बेहतर क्वालिटी भी देखने को मिलती है।

Hero Xtreme 160R

इसके अलावा TVS की इस बाइक का मुकाबला Hero Xtreme 160R जैसी प्रीमियम बाइक से भी है। इंजन की बात करें Xtreme 160R में BS6-कम्प्लायंट 160cc का इंजन (फ्यूल इंजेक्शन) लगा है जो 15hp का पावर और 14Nm का  टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबाक्स से लैस है। यह बाइक  0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 4.7 सेकंड में पकड़ लेती है. इसके फ्रंट में 276m डिस्क ब्रेक और इसके रियर में 220 mm डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, इसमें 130mm ड्रेम ब्रेक का भी ऑप्शन मिलता है. यह बाइक सिंगल चैनल ABS से भी लैस है. इस बाइक में दो वेरिएंट मिलते हैं, कीमत की बात करें तो दिल्ली में इस बाइक के सेल्फ स्टार्ट डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 107,490 रुपये है, जबकि इसके सेल्फ स्टार्ट डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट 110,490 रुपये है।

Web Stories