अगर जेब में हैं 14,999 रुपये तो TVS की इस बाइक को आप बना सकते हैं अपने गैराज की शोभा

12393

अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए टू-व्हीलर कंपनियां हर महीने कोई न कोई नया ऑफर लेकर आ जाती हैं। आज के समय में एक नई बाइक खरीदना अब बेहद आसान बन गया है, बैंक की तरह से लोन से लेकर कम डाउन पेमेंट का लाभ अब ग्राहक आसानी से उठा रहे हैं। एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में TVS की Radeon काफी पॉपुलर बाइक है। अपने सॉलिड डिजाइन और दमदार इंजन की वजह से यह बाइक ग्राहकों को खूब लुभा रही है। छोटे कस्बों, शहरों और गावों को ध्यान में रखते हुए TVS मोटर की Radeon एक बहुत ही दमदार बाइक है जोकि कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है। इसकी बॉडी से लेकर सस्पेंशन तक सब काफी सॉलिड तरीके से डिजाइन किये गये हैं।

सितम्बर के इस महीने में अगर आप Radeon को खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए यह मौका बेहतर साबित हो सकता है । कंपनी ने Radeon पर एक बहुत ही खास ऑफर पेश किया है। इस ऑफर के तहत महज 14,999 रुपये देकर इस बाइक को आप अपने घर ले जा सकते हैं और बाकी बची रकम को आसान EMI में चुकाया जा सकता है। इस बाइक पर कम से कम 1999 रुपये की EMI का ऑफर चल रहा है। इतना ही नहीं, इस बाइक पर 6.99 प्रतिशत की दर से इंटरेस्ट रेट पर लोन भी ऑफर किया जा रहा है। इन सभी ऑफर्स की अधिक जानकारी के लिए आपको TVS की डीलरशिप से संपर्क करना होगा।

एंट्री लेवल सेगमेंट में TVS Radeon बाइक को काफी पसंद किया जा रहा है। जो लोग रोजाना 50 किलोमीटर या इससे  ज्यादा बाइक चलाते हैं ऐसे लोगों को धयान में रखते हुए कंपनी ने इस बाइक को डिजाइन किया है, यह काफी आरामदायक भी है। कंपनी की तरफ से जो ऑफर्स दिए जा रहे हैं उनकी मदद से अब हर कोई इस बाइक की सवारी का आनंद उठा सकता है।

TVS Radeon के सभी वेरिएंट की कीमतें

TVS Radeon Base Edition: 59,992 रुपये

TVS Radeon COTY Drum: 66 782 रुपये

TVS Radeon COTY Disc: 69 782 रुपये

इंजन की बात करें तो TVS Radeon में BS6, 109.7 सीसी का ड्यूरा-लाइफ इंजन दिया गया है जोकि 9.5 bhp की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 69.3 किलोमीटर का माइलेज देती है। यह बाइक Synchronised Braking Technology (SBT) फीचर से लैस है जिसकी मदद से असरदार ब्रेकिंग मिलती है।

डायमेंशन की बात करें तो Radeon की लंबाई 2006mm, चौड़ाई 705mm  और ऊंचाई 1070mm  है जबकि  इसका व्हीलबेस 1265mm है और ग्राउंड क्लियरेंस 180mm है। बाइक का कर्ब वजन 112 किलोग्राम है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन लगे हैं जबकि रियर में 5 स्टेप अडजस्टेबल हाईड्रॉलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिए हैं। इसकी सीट सॉफ्ट और आरामदायक है जिसकी वजह से बाइक पर लम्बी दूरी तय करने पर कोई दिक्कत नहीं होती। Radeon को खासतौर पर छोटे कस्बों और गावों को ध्यान में रखते हुए बनाया है, इसलिए इसकी सीट सॉफ्ट और suspension काफी जबरदस्त है।

Hero Splendor Plus से है सीधा मुकाबला

इस बाइक का सीधा मुकाबला hero splendor plus से है। splendor plus में 97.2 cc का BS6 इंजन लगा है जोकि  फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है. इसके साथ ही इसमें  कंपनी ने इसमें XSens टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया है । यह इंजन 5.9 kW की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है. बाइक में 4 स्पीड गियरबॉक्स लगा है । बाइक की कीमत 62,535 रुपये से शुरू होती है।

Web Stories