86 kmpl की माइलेज देने वाली TVS की इस बाइक को खरीदना हुआ ज्यादा आसान, यहां मिलेगी पूरी जानकारी

24592

Commuter बाइक सेगमेंट में इस समय कई मॉडल आपको देखने को मिल जायेंगे और ग्राहकों को लुभाने के लिए इस समय काफी ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। वहीं TVS मोटर भी अपनी पॉपुलर बाइक Star City Plus पर काफी अच्छे ऑफर दे रही है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बाइक के ऑफर्स को लेकर जानकारी दी गई है। कंपनी के मुताबिक अब इस बाइक को खरीदना भी काफी आसान हो गया है।    

डाउनपेमेंट सिर्फ 15999 रुपये

TVS Star City Plus को अब आप आसानी से खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक आप इस बाइक को कम डाउन पेमेंट देकर ले जा सकते हैं। महज 15999 रुपये देकर आप इस बाइक को अपने घर ले जा सकते हैं। इसमें इनकम प्रूफ की जरूरत नहीं है और कम से कम डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है। Star City Plus  की कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 70,205रुपये है जबकि इसके DISC ब्रेक मॉडल की कीमत 72, 955रुपये है।

फीचर्स की करें तो, TVS Star City Plus बाइक में LED हेडलैंप्स देखने को मिलता है। इसके आलावा नए डिजाइन वाले रियर व्यू मिरर्स, नया डिजिटल एनॉलॉग कंसोल, USB मोबाइल चार्जर और ड्यूल टोन सीट जैसे फीचर्स देखे जा सकते हैं। सस्पेंशन की बात करें तो इस बाइक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन और इसके रियर में 5-स्टेप अडजस्टेबल रियर शॉक्स दिया गया है। इसमें 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: सुजुकी भारत में लॉन्च करेगी नई V-Strom 250 मोटरसाइकिल! Benelli TRK 251 से होगा मुकाबला

TVS Star City Plus में फ्यूल इंजेक्शन तकनीक (Fi) वाला BS6 कंप्लायंट, 109cc का इंजन लगा है जो 8.08bhp की पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। फ्यूल इंजेक्शन तकनीक की वजह से अब बाइक 15 फीसदी ज्यादा माइलेज देगी ऐसा कंपनी का दावा है। बताया जा रहा है कि नया इंजन बेहतर परफॉरमेंस देगा।बाइक की टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा बताई गई है। इसमें लगी Eco-Thrust फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है, जिसकी वजह से यह पुराने मॉडल की तुलना में यह बाइक 15 फीसदी तक ज्यादा माइलेज देगी। ARAI के मुताबिक यह बाइक एक लीटर पेट्रोल में 86 km की माइलेज निकाल सकती है।

Honda Liva से है मुकाबला

TVS Star City Plus का आमना-सामना Honda Liva से है। अपने 110cc बाइक सेगमेंट में Honda की Livo एक अच्छी बाइक है। Livo के ड्रम ब्रेक मॉडल की कीमत 69,971 रुपये है जबकि इसके डिस्क ब्रेक मॉडल की कीमत 74,171 रुपये है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम है। ब्रेकिंग के लिए Livo के फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक या 240mm का डिस्क ब्रेक का विकल्प मिलता है। वहीं, इसके रियर में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है। सेफ्टी के लिए इसमें CBS फीचर दिया गया है।

इंजन की बात करें तो Livo में 109.19cc का एयर कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7500 आरपीएम पर 6.47 kW की मैक्सिमम पावर और 9.30 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसका इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन PGM-Fi टेक्नोलॉजी को शामिल किया है।

Web Stories