Upcoming Cars 2021: नवंबर में लॉन्च होगी नई सेलेरियो, टियागो सीएनजी समेत कई नई कारें, जानें डिटेल

13693

भारत दुनिया के सबसे बड़े कार बाजारों (car markets) में से एक है। देश में हर महीने कई नई कारें लॉन्च होती हैं। अब चूंकि त्योहारी सीजन पहले ही आ चुकी है, हम जल्द ही कुछ अच्छी कारों को भारत में लॉन्च होते हुए देख सकते हैं। हमने आपके साथ टॉप चार लॉन्च होने वाली कारों की एक सूची बनाई है, जो नवंबर 2021 में भारत में लॉन्च हो सकती हैं। इस सूची में नई पीढ़ी की मारुति सुजुकी सेलेरियो ( Maruti Suzuki Celerio), टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG), ऑडी क्यू 5 फेसलिफ्ट और फेसलिफ्टेड Volkswagen Tiguan शामिल हैं। आइए जान लेते हैं इन कारों की खूबियों के बारे में…

New-Gen Maruti Suzuki Celerio

मारुति (Maruti) जल्द ही भारतीय बाजार में न्यू-जेन की मारुति सुजुकी सेलेरियो (Maruti Suzuki Celerio) लॉन्च करेगी। इसकी पहले ही स्पाई तस्वीरें बाजार में आ चुकी हैं, जिससे पता चलता है कि यह अपने पूर्ववर्ती की तुलना में अधिक बड़ा होगा।

साथ ही, इसमें कई नए फीचर्स भी मिलेंगे। नई सेलेरियो में पहले जैसा ही 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 67 Ps और 90 NM पर विकसित किया गया है। इस बार इसे एक पावरफुल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है, जो 82 PS और 113 NM के लिए अच्छा है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी से जुड़े होंगे। कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी पेश कर सकती है।

Tata Tiago CNG

टाटा मोटर्स जल्द ही देश में अपनी पहली सीएनजी कार ( CNG car) लॉन्च करने की योजना बना रही है। नई टाटा टियागो सीएनजी (Tata Tiago CNG) को बहुत जल्द भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है।

वास्तव में दिल्ली-एनसीआर में टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप पर इसके लिए पहले से ही अनौपचारिक बुकिंग खुली हुई है। टाटा टियागो के आगामी सीएनजी वर्जन को इसके वर्तमान 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन का डी-ट्यून वर्जन मिलेगा, जो 86 ps और 113 Nm डेवलप करता है। जबकि पेट्रोल मोटर को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ-साथ एएमटी के साथ पेश किया जाता है, वहीं सीएनजी वर्जन को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में जोड़ा जाएगा।

Volkswagen Tiguan Facelift

फॉक्सवैगन इंडिया फेसलिफ्ट टिगुआन (Volkswagen Tiguan Facelift) को अगले महीने देश में लॉन्च करेगी। नई वोक्सवैगन Tiguan फेसलिफ्ट में कॉस्मेटिक अपडेट और एक नया पावरट्रेन होगा।

इसे BS6 compliant 2.0-लीटर टीएसआई टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जिसमें direct injection system होगा। यह मोटर 190 पीएस की अधिकतम पावर और 320 एनएम की पीक टॉर्क जनरेट करेगी। इंजन 7-स्पीड DSG (डायरेक्ट शिफ्ट गियरबॉक्स) के साथ आएगा और इसमें वोक्सवैगन का 4Motion ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा।

Audi Q5 Facelift

ऑडी अगले महीने भारत में नई ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट (Audi Q5 Facelift) लॉन्च करेगी। इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। कोई भी इसे 2 लाख रुपये की टोकन राशि का भुगतान करके बुकिंग कर सकता है।

नई ऑडी Q5 फेसलिफ्ट अधिकांश नए जमाने की ऑडी कारों की तरह भारत में केवल पेट्रोल मॉडल में लॉन्च होगी। यह 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित होगा जो 245 PS की पावर और 370 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आएगा। ऑडी के लोकप्रिय क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम के माध्यम से सभी पहियों तक बिजली पहुंचाई जाएगी।

Web Stories