भारत में 5 लाख से कम में लॉन्च होने वाली हैं ये शानदार कारें, नई कार खरीदने पहले यहां नज़र डालें

3565

इस कोरोना काल के बीच ऑटो सेक्टर में कारें दस्तक दे रही हैं, आने वाले कुछ महीनों के भीतर कुछ और नए मॉडल भी आने वाले हैं। इन दिनों मारुति सुजुकी अपनी दो नई कारों को लेकर चर्चा में है जबकि हुंडई अपनी माइक्रो SUV पर काम कर रही है जिसे इस साल लॉन्च किया जा सकता है। इस रिपोर्ट में हम आपको आने वाली नई कारों के बारे में बता रहे हैं जिनकी कीमत 5 लाख रुपये से कम हो सकती हैं। 

Hyundai AX

खबर यह है कि हुंडई मोटर इंडिया भारत में अपनी एक माइक्रो-SUV पर काम कर रही है, यह कंपनी की मौजूदा कॉम्पैक्ट SUV Venue के नीचे का मॉडल होगी, यानी कि यह कीमत में सस्ती होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक Hyundai इसे  K1 प्लेटफॉर्म पर बनाएगी, आपको बता दने कि इसी प्लेटफार्म पर कंपनी की सेंट्रो कार भी बनी है। इंजन की बात करने तो ऐसा माना जा रहा है कि इसमें सैंट्रो वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन मिल सकता है। अब सेंट्रो में यह 68bhp की पावर और 99Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंज 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स से लैस है। इस गाड़ी की संभावित कीमत 4 लाख रुपये से शुरू हो सकती है, यह एक अनुमानित कीमत है। माना जा रहा है कि इस गाड़ी को इस साल एक अंत तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में इस गाड़ी का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो) और  Maruti Suzuki Ignis (मारुति सुजुकी इग्निस) से होगा। 

Maruti Suzuki New Alto

Maruti Suzuki एंट्री लेवल कार सेगमेंट में अपनी सबसे पॉपुलर कार ऑल्टो (Alto) का नया अवतार लॉन्च करेगी, कई बार इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सोर्स के मुताबिक Alto में नया HEARTECT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर WagonR, Swift और S-Presso भी बनी है। नई Alto के बाहरी डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में काफी नयापन देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया जाएगा। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,एयर बैग्स और डिस्क ब्रेक जैसे मिलेंगे। इसके अलावा कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। नए मॉडल में 800cc पेट्रोल इंजन के अलावा 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन भी मिल सकता है। सोर्स के मुताबिक यह कार इस साल के अंत तक लॉन्च की जा सकती है।

Maruti Suzuki New Celerio

हैचबैक कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी नेक्स्ट जेनरेशन celerio को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी इस कार पर काम कर रही है। सोर्स के मुताबिक नई celerio को अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। सेकेंड जेनेरेशन celerio में इस बार कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसके बाहरी डिजाइन के लेकर  इंटीरियर तक में काफी नयापन देखने को मिल सकता है, साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी शामिल किया जायेगा। सोर्स के मुताबिक celerio में नया HEARTECT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा। आपको बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर WagonR, Swift और S-Presso भी बनी है। नई celerio में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जोकि 68PS की  पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स और डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं। इसके अलावा कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा। नई celerio की कीमत 5 लाख रुपये से कम में आ सकती है. वैसे मौजूदा celerio की एक्स-शो रूम कीमत 4.66 लाख रुपये से शुरू होती है।

Web Stories