Tata की कारें खरीदना का एक दम सही है मौका, मिल रहा है 85,000 रुपये तक का डिस्काउंट

19032

अगर आप टाटा मोटर्स की कारों के दीवाने हैं और कंपनी की कोई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो जनवरी का महीना आपके लिए काफी खास साबित हो सकता है। इस महीने कंपनी अपनी कारों पर काफी अच्छा ख़ासा डिस्काउंट दे रही है, लेकिन ध्यान रहे यह ऑफर सिर्फ 31 जनवरी तक ही है। जिन कारों पर डिस्काउंट मिल रहा है उनमें शामिल हैं, टाटा टियागो, टाटा हैरियर, टाटा सफारी, टाटा टिगोर और टाटा अल्ट्रॉज। आइये आपको बताते हैं किस कार पर कंपनी दे रही है कितना डिस्काउंट और ऑफर्स।

Tata Tiago (30,000 रुपये तक का डिस्काउंट)

अगर आप टाटा मोटर्स की छोटी कार टियागो खरीदने की सोच रहे हैं तो इस कार पर 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके 2021 मॉडल पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं  जबकि 2022 टियागो मॉडल पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस पा सकते है। कीमत की बात करें तो टियागो की एक्स-शो रूम कीमत 4.99 लाख रुपये से लेकर 7.07 लाख रुपये तक जाती है। इस कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है, गाड़ी में स्पेस अच्छा मिल जाता है।  

Tata Tigor (35,000 रुपये तक का डिस्काउंट)

वहीं अगर आप टाटा की कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर खरीदने की सोच रहे हैं। इस गाड़ी पर आप 35,000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। 2021 टिगोर पर 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जबकि 2022 टिगोर पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस है। इतना ही नहीं गाड़ी पर 10,000 रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है। कीमत की बात करें तो कीमत 5.67 लाख रुपये से शुरू होती है। गाड़ी में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है। इसकी परफॉरमेंस भी काफी बेहतर है, सिटी और हाइवे पर यह गाड़ी अच्छी है। यह भी पढ़ें: TVS Raider 125: खरीदने से पहले जानें इसकी कमियां और खूबियां

Tata Nexon (25000 रुपये तक का डिस्काउंट)

अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो आप इस गाड़ी पर 25,000 रुपये तक बचा सकते हैं।  2021 नेक्सॉन डीजल मॉडल पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इतना ही नहीं इसके पेट्रोल मॉडल पर 5,000 रुपये और नेक्सॉन डीजल पर 10,000 हजार रुपये का कार्पोरेट डिस्काउंट भी है। टाटा नेक्सॉन एसयूवी की कीमत 7.29 लाख रुपये से शुरू होकर 13.34 लाख रुपये तक जाती है। यह गाड़ी स्पेस के मामले में काफी बढ़िया गाड़ी है। यह आपकी फैमिली के लिए काफी अच्छी गाड़ी है।

Tata Harrier (85000 रुपये तक का डिस्काउंट)

SUV सेगमेंट में काफी पॉपुलर हो चुकी टाटा हैरियर एसयूवी खरीदने पर आपको काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा, इसके 2021 मॉडल पर 60,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। जबकि 2022 हैरियर पर 40,000 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस का लाभ आप उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इस पर 25,000 रुपये तक का कार्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। हैरियर की कीमत 14.39 लाख रुपये से लेकर 21.19 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा टाटा सफारी पर आप 60,000  रुपये तक का डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं।

Web Stories