Vivo ने लॉन्च की धांसू Vivo S15 सीरीज, जानें कीमत और फीचर्स

27400

Vivo ने अपने प्रोडक्ट्स का विस्तार करते हुए नई Vivo S15 सीरीज पेश कर दी है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो बेहतरीन तगड़े डिवाइस Vivo S15 और Vivo S15 Pro लॉन्च किए हैं। सबसे पहले इस सीरीज को घेरलू बाजार चीन में उतारा गया है। इससे पहले इस सीरीज के तहत Vivo S15e स्मार्टफोन पेश हो चुका है। अब कंपनी ने इससे बेहतर स्मार्टफोन के साथ ग्राहकों को तोहफा दिया है। इस सीरीज की खास बात यह है कि, इसमें तगड़े फीचर्स मिड रेंज में मिल रहें हैं। बता दें कि, इस सीरीज के  फोंस में खास MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर, लंबी चलने वाली बैटरी, लाजवाब ट्रिपल कैमरा सहित कई खूबियां दी गई हैं। आइये, आपको इस सीरीज के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सामने आए Samsung Galaxy Z Flip 4 के खास फीचर्स, वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Vivo S15 सीरीज का प्राइस

Vivo S15 को कंपनी ने तीन वेरिएंट में पेश किया है। जिसमें 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत CNY 2699 यानी करीब 31,100 रुपये है। जबकि 8GB रैम +256GB स्टोरेज की कीमत CNY 2999 यानी करीब 34,500 रुपये है। वहीं इसका टॉप वेरिएंट, जिसमें 12GB रैम + 256GB स्टोरेज मिलता है, इसकी कीमत CNY 3299 यानी करीब 38,000 रुपये है।

अगर Vivo S15 Pro की बात करें तो इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। जिसमें 8GB रैम+ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3399 यानी करीब 39,100 रुपये है। जबकि 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत CNY 3699 यानी करीब 42,600 रुपये है।

Vivo S15 के फीचर्स

फोन में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट,  Full HD+ रिजॉल्यूशन मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें Snapdragon 870 SoC चिपसेट उपयोग हुआ है। स्टोरेज के मामले में इसमें LPDDR4X RAM और UFS3.1 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4400mAh की बैटरी दी गई है, जो 66W फ़्लैश चार्जिंग प्रदान करती है।

यह भी पढ़ें: कमाल के फीचर्स के साथ Huawei Mate Xs 2 फोल्डेबल स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें सभी खूबियां और कीमत

फोन के  कैमरा की बात करें तो Vivo S15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 64MP का प्राइमरी लेंस, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस मिल जाता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में खास 32MP का फ्रंट लेंस दिया गया है।

Vivo S15 Pro के फीचर्स

फोन में 6.56 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 92.7 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो और 120Hz रिफ्रेश रेट मिल जाता है। साथ ही फोन HDR भी सपोर्ट करता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर दिया गया है। स्टोरेज के मामले में इसमें LPDDR5 RAM और UFS3.1 स्टोरेज मिल जाता है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 80W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रदान करती है।

इस स्मार्टफोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का पोर्टेट लेंस मिल जाता है। इस फोन में भी सेल्फी लवर्स के लिए 32MP लेंस दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Motorola Moto G42 स्मार्टफोन के फीचर्स और तस्वीरें आई सामने, जानें क्या है खास

इसके अलावा फोन की सुरक्षा के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल जाता है। बता दे कि, दोनों ही डिवाइस एंड्रॉयड 12 आधारित OriginOS Ocean पर रन करते हैं। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3 (v5.2 on S15), WiFi6, Type-C पोर्ट और NFC जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं। 

Web Stories