Vivo Y51A का 6GB रैम वेरिएंट भारत में हुआ लॉन्च, दमदार बैटरी के साथ मिलते हैं कई अच्छे फीचर्स

6687

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन Vivo Y51A को अब 6GB रैम वेरियंट भी पेश कर दिया है। नए वेरियंट में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। इससे पहले इस फोन में केवल 8 GB रैम वेरियंट उपलब्ध था। मिड रेंज बजट सेगमेंट में यह एक अच्छा स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है।  है। फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

कीमत और उपलब्धता

Vivo Y51A के  6 GB  रैम और 128 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत16,990 रुपये है। Vivo Y51A टाइटेनियम सफायर और क्रिस्टल सैंफनी कलर वेरियंट में मिलेगा। इसे वीवो इंडिया के ई-स्टोर से खरीदा जा सकेगा। साथ ही यह अमेजन और फ्लिपकार्ट पर भी मिलेगा। कंपनी इस फोन पर एक साल की वारंटी दे रही है। 

डिस्प्ले और प्रोसेसर

Vivo Y51A में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है जिसकी क्वॉलिटी LCD है। इसके अलावा इसमें स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर लगा है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करता है। मेमोरी कार्ड की मदद से फोन के स्टोरेज को एक टीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। इसमें डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, USB टाइप-सी पोर्ट और पावर बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैमरा

फोटो और वीडियो के लिए नए Vivo Y51A में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है, वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ पोट्रेट, फोटो, वीडियो, पैनोरमा लाइव फोटो और स्लो मोशन जैसे फीचर्स मिलते हैं।

Web Stories