VIVO V21 भारत में इसी महीने होगा लॉन्च, 44MP का सेल्फी कैमरा होगा खास

3119

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo अपनी V सीरीज में अब एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी नया  Vivo V21 भारत में 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा, हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। भारत में लॉन्चिंग के साथ ही इस फोन को मलेशिया के बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा।

आपको बता दें कि नया Vivo V21 के फीचर्स को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी इस समय उपलब्ध नहीं है लेकिन सोर्स और कुछ लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस फोन में 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। सेल्फी कैमरे के साथ आई ऑटो फोकस भी मिलेगा, जोकि इस फोन की एक बड़ी खूवी भी हो सकता है।

Vivo V21 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है जोकि 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस होगा जिसके साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सपोर्ट मिलेगा। इसके अलावा इसके अन्य दो लेंस के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं मिली है। इस फोन में कौन सा प्रोसेसर मिलेगा इसका पता अभी नहीं चला है, लेकिन यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 पर काम करेगा।

इस फोन में 8GB तक रैम और 128 GB स्टोरेज की सुविधा मिल सकती है। फोन में 5G का भी सपोर्ट मिलेगा। फोन के वनिला मॉडल को हाल ही में BIS की वेबसाइट पर देखा गया है। माना जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25 हजार रुपए के आस-पास हो सकती है।

वैसे इस समय Vivo अपने कई स्मार्टफोन में आई ऑटो फोकस दे रही है, जोकि सब्जेक्ट के साथ मूव कर सकता है। ऐसे में सब्जेक्ट पर फोकस करने में परेशानी नहीं होती है। वैसे आपको बता दें कि इस समय फोटोग्राफी के मामले में Vivo काफी बेहतरीन स्मार्टफोन का निर्माण कर रही है। अब देखना होगा Vivo V21 किन-किन फीचर्स से लैस होगा।

Web Stories