भारत में जल्द लॉन्च होगा Vivo V23 5G, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स

16985

वीवो (Vivo) जल्द ही भारत में अपना वीवो वी23 5जी (Vivo V23 5G) स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, यह डिवाइस वीवो V21 5G के समान स्पेसिफिकेशन के साथ लॉन्च हो सकता है, जिसे इस साल की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 130km चलती है Mahindra Treo Electric Auto, अब इस राज्य में भी शुरू होगी बिक्री

Vivo V23 5G में 6.44-इंच FHD+ (1,080×2,404 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 800U SoC और 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। कंपनी ने हाल ही में V23e 5G को थाईलैंड में लॉन्च किया था। GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी भारत में इस लाइनअप के तहत कई वैरियंट लॉन्च करने का अनुमान लगा रही है। इनमें वनीला वीवो वी23 के अलावा वीवो वी23 प्रो मॉडल के साथ-साथ वी23ई भी शामिल हो सकता है।

भारत में Vivo V23 के लॉन्च के बारे में कई रिपोर्ट आ रही है। टिपस्टर देबयान रॉय (गैजेट्सडेटा) के एक ट्वीट के अनुसार, वीवो वी23 सीरीज भारत में जनवरी के अंत में या फरवरी की शुरुआत में लॉन्च होगी। टिपस्टर का कहना है कि वीवो भारत में Vivo V23 सीरीज के हिस्से के रूप में कम से कम दो नए डिवाइस लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ेंः Hyundai की यह Electric SUV जल्द हो सकती है भारत में लॉन्च, फुल चार्ज में 480 km रेंज का दावा

इसके अतिरिक्त, टिपस्टर मुकुल शर्मा ने खुलासा किया है कि Vivo V23 5Gऔर Vivo V2130 को टीकेडीएन सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। टिपस्टर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर उसी की एक तस्वीर भी साझा की है।

टिपस्टर योगेश बरार के अनुसार 91Mobiles के माध्यम से Vivo V23 को भारत में वीवो वी23ई और वीवो वी23 प्रो के साथ दिसंबर में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वीवो वी23 कुछ अतिरिक्त कैमरा फीचर्स के साथ वीवो वी21 5जी के समान स्पेसिफिकेशंस के साथ आ सकता है।

Web Stories