108 MP कैमरे के साथ लॉन्च होगा Vivo V23 Pro, प्रोसेसर भी है दमदार

17901

इस महीने के शुरुआत में ही खबर आई थी कि Vivo V23 सीरीज को पेश किया हा सकता है। वहीं बाद में 91मोबाइल्स द्वारा यह खबर दी गई कि इंडिया में इस फोन को 4 जनवरी के आस-पास पेश किया जा सकता है और हाल में कंपनी ने इसका प्रोमो वीडियो भी जारी कर दिया है। ऐसे में यह स्पष्ट है कि जल्द ही इस फोन को इंडिया में पेश कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अब तक अधिकारिक रूप से दिन की घोषणा नहीं की है लेकिन कुछ लीक के माध्यम से Vivo V23 सीरीज के फुल स्पेसफिकेशन का खुलासा हो गया है। सबसे खास बात यह कही जा सकती है कि फोन में 50 मेगापिक्सल का डुअल सेल्फी कैमरा होगा।

माय स्मार्ट प्राइस ने वीवो वी23 की पूरी स्पेसिफिकेशन डिटेल लीक कर दी है। जिसके अनुसार इस फोन में 50 + 8 एमपी का डुअल सेल्फी कैमरा होगा। वहीं रियर पैनल पर 64 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी का कैमरा देखने को मिलेगा। हालांकि इस खबर में कैमरा सेंसर के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। रही बात प्रोसेसर की तो लीक के अनुसार Vivo V23 को कंपनी ​मीडियाटेक डायमेंसिटी 920 प्रोसेसर पर पेश करने वाली है। वहीं इसे 8 जीबी रैम और 128 जीबी के स्टोरेज का साथ मिलेगा। इसे भी पढ़ें : बंद होगा Vivo का Y series, जानें क्या है कंपनी का प्लान

प्रो मॉडल की बात की जाए तो इस फोन को मीडिटेक के डायमेंसिटी 1200 चिपसेट पर पेश किया जाएगा और फोन में आपको 12 जीबी रैम और 256 जीबी की मैमोरी देखने को मिलेगी। दोनों फोन 4,200 एमएएच की बैटरी और 44 वॉट के फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकते हैं। कैमरे के मामले में भी Vivo V23 Pro आगे होगा। इसमें आपको 108 एमपी का मेन कैमरा देखने को मिल सकता है। इसे भी पढ़ें : Xiaomi का हाइपरचार्जर सिर्फ 15 मिनट में करेगा फोन फुल चार्ज, 6 जनवरी को होगा लॉन्च

लीक न्यूज में कहीं से भी फोन के स्क्रीन की जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह बताया गया है कि ये दोनों मॉडल एंड्रॉयड 12 पर काम करेंगे और इसमें आपको फनटच ओएस 12 देखने को मिलेगा।

Web Stories