तहलका मचाने आ रहा है नया Vivo V23e 5G स्मार्टफोन, इन खास फीचर्स को मिलेगी जगह

21693

मिड-रेंज स्मार्टफोन सेगमेंट में Vivo अब अपना नया V23e 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च करने की तैयार कर रही है। इस नए डिवाइस को कंपनी 21 फरवरी को लॉन्च करेगी । लॉन्चिंग से ठीक पहले Vivo V23e 5G की तस्वीरें लीक हो गई हैं। कंपनी इस फोन को सिर्फ दो कलर ऑप्शन में ही पेश करेगी।  Vivo V23e को पिछले साल नवंबर में थाईलैंड में पेश किया गया था। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। आइये जानते हैं इस फोन की संभावित कीमत और फीचर्स के बारे में।

संभावित कीमत

Vivo V23e 5G की संभावित कीमत 28,990 (MRP) रुपये होगी है। लेकिन इसे 25,990 रुपये की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस फोन को सनशाइन गोल्ड और मिडनाइट ब्लू कलर ऑप्शन में ख़रीदा जा सकता है। यह भी पढ़ें: Vivo ने ग्राहकों को दिया तोहफा, बजट सेगमेंट में उतारा नया Vivo Y15s स्मार्टफोन

स्पेसिफिकेशन

Vivo V23e में 6.44 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया है। यह फोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 12 पर काम करता है। इस फोन में 4050mAh की बैटरी मिलेगी जोकि 44W तक की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। इस फोन का वजन 172 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.2, GPS/A-GPS और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।

कैमरा सेटअप

फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जबकि दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। इसके अलावा सेल्फी के लिए इस फोन में 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Web Stories