लॉन्च से पहले Vivo X80 Series के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक ! मार्केट में मचेगा धमाल

19640

पिछले साल स्मार्टफोन कंपनी Vivo की X70 सीरिज ने भारत में अपना ग्लोबल डेब्यू किया था। X70 सीरिज अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से काफी पसंद भी की गई थी। खासतौर पर कैमरा परफॉरमेंस के मामले इस सीरिज ने यूजर्स को काफी लुभाया। लेकिन अब एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कंपनी जल्द ही अपनी नई X80 सीरिज को लॉन्च करने की तैयारी में है लेकिन लॉन्च से पहले ही इस सीरिज के स्पेसिफिकेशंस लीक हो चुके हैं। आइए नज़र डालते हैं इस नई सीरिज में मिलने वाले फीचर्स पर।  

VivoX80 सीरीज (लीक) स्पेसिफिकेशंस!

सोर्स के मुताबिक VivoX80 सीरीज में फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का एलटीपीओ एमोलेड डिस्प्ले मिल सकता है। वहीं, वीवो एक्स80 प्रो और एक्स80 प्रो प्लस में 6.78 इंच का एलटीपीओ 2.0 E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा जोकि क्रमशः फुल एचडी+ और क्वाड एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ हो सकता है।  बताया जा रहा है कि तीनों हैंडसेट में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक VivoX80 और VivoX80 Pro ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 8000 और डाइमेंशन 9000 प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं । जबकि Vivo X80 Pro प्लस में  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 Soc मिल सकता है। तीनों हैंडसेट में UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है। VivoX80में एलपीडीडीआर 4X  रैम का इस्तेमाल होगा। जबकि, प्रो डिवाइस एलपीडीडीआर 5 स्टोरेज मिल सकता है। यह भी पढ़ें: Vivo Y21e स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, किफायती कीमत में मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स

फोटो और वीडियो के लिए Vivo X80 में 50 मेगापिक्सल  का GN5 सेंसर, 13MP का सेंसर और 12 मेगापिक्सल  का Sony IMX663 सेंसर 2X ऑप्टिकल ज़ूम के साथ दिया जा  सकता है।  जबकि Vivo X80 प्रो में 50 मेगापिक्सल  + 50 मेगापिक्सल  (JN1 सेंसर) + 12 मेगापिक्सल  (2X ऑप्टिकल जूम के साथ Sony IMX663 सेंसर) + 50 मेगापिक्सल  (5x ऑप्टिकल जूम के साथ JN1 सेंसर) मिल सकता है। तो वहीं  Vivo  X80 Pro+  में 50 मेगापिक्सल + 48 मेगापिक्सल (Sony IMX598 सेंसर) + 50 मेगापिक्सल  (2X ऑप्टिकल जूम के साथ JN1 सेंसर) + 50 मेगापिक्सल  (5x ऑप्टिकल जूम के साथ JN1 सेंसर) होने की बात कही गई है।

सेल्फी के लिए वीवो Vivo  X80 और Vivo X 80 Pro  Pro ऑटो फोकस के साथ 44 मेगापिक्सल  सेंसर का इस्तेमाल हो सकता है। जबकि,  Vivo X80 Pro Plus  में 50 मेगापिक्सल  का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। Vivo  X80 में 55W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा जबकि Vivo X 80 Pro और Vivo X80 Pro Plus  में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।  तीनों डिवाइस एंड्रॉइड 12 के साथ प्री-लोडेड आएंगे और एनएफसी और वाईफाई 6 कनेक्टिविटी को सपोर्ट करेंगे।

Web Stories