Vivo Y55s 5G, 4 दिसंबर को होगा लॉन्च, जानें फोन के बारे में सबकुछ

16005

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Y55s 5G को चीन में लॉन्च के लिए लिस्ट कर दिया गया है। यह फोन 4 दिसंबर को लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले ही फोन के कई स्पेसिफिकेशन का खुलासा हो गया है। कुछ दिन पहले यह बैटरी सर्टिफिकेशन साइट 3C अथॉरिटी पर V2164A मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। वहीं IMEI डेटाबेस पर लिस्ट हुआ था। इसके अलावा चीनी टेलीकॉम वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था और वहीं से Vivo Y55s स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में खुलासा हुआ था। अब कंपनी ने इसे अधिकारिक रूप से लॉन्च करने की जानकारी दे दी है। ऐसे में आप भी फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जरूर जानना चाहेंगे तो चलिए इस बारे में विस्तार से बातें करते हैं।

Vivo Y55s 5G के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले डिसप्ले की बात करते हैं। नए Vivo Y55s 5G स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल एचडी+ LCD स्क्रीन दी गई है। फोन टियरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आएगा। इस फोन का वजन 199 ग्राम है। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन में 50-मेगापिक्सल के साथ ही एक 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसके अलावा इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा जोकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए होगा। यह भी पढ़ें: Samsung की बड़ी तैयारी, जल्द लॉन्च होंगे ये सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन्स

Gizmochina की रिपोर्ट के मुताबिक नए Vivo Y55s स्मार्टफोन में परफॉरमेंस के लिए Dimensity 700 का सपोर्ट मिलेगा। यह एक 5जी प्रोसेसी है ऐसे आप समझ सकते हैं कि कंपनी अब कम रेंज में 5जी फोन की शुरुआत करने वाली है। रही बात रैम और रोम की तो इसमें 8 GB रैम और 128 GB स्टोरेज देखने को मिलेगा। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। यह फोन  एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए यह फोन ड्यूल सिम,Wi-Fi, ब्लूटूथ, यूएसबी-सी पोर्ट, और एक 3.5mm ऑडियो जैक सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट दिया गया है। यह भी पढ़ें: जल्द आ रहा है नया Xiaomi 12 mini, छोटे साइज में होगा बड़ा धमाका

बात करें Vivo Y55s स्मार्टफोन की कीमत की  इसके 297 डॉलर (22,290 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। फोन मल्टीपल कलर्स जैसे सिरैमिक ब्लैक, मिरर लेक ब्लू और चेरी पिंक मिटिओर में आएगा। मिड रेंज सेगमेंट में यह फोन एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। माना जा रहा है कि भारत में इस फोन की कीमत कुछ कम हो सकती है।

SOURCEmyfixguide

Web Stories