50 MP कैमरा, 8 GB रैम और 5G के साथ लॉन्च हुआ vivo का दमदार फोन, देखें खूबियां

20428

स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने भारत में अपना नया 5G स्मार्टफोन ‘Vivo Y75 5G’  को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस फोन में सिर्फ एक ही वेरिएंट पेश किया है साथ ही इसमें एक खास प्रोसेसर भी शामिल किया है। इसके अलावा इस फोन में कुछ और अच्छे फीचर भी देखने को मिलते हैं जोकि डेली यूज़ के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं। आइये जानते हैं नए  Vivo Y75 5G की कीमत और इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में ।

डिस्प्ले और स्पेसिफिकेशन

Vivo Y75 5G में में 6.58 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2408 पिक्सल है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में mediatek dimensity 700 प्रोसेसर दिया है। यह फोन 8GB रैम और 128GB   स्टोरेज के साथ आता है। इसके अलावा इसमें फोन के साथ 4 जीबी एक्सटेंडेड रैम की भी सुविधा है। यह फोन एंड्रॉयड 12 बेस्ड Funtouch OS 12 पर काम करता है।  पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी है जोकि 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ 5.1, Wi-Fi, GPS और FM रेडियो जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह भी पढ़ें: ये हैं रफ एंड टफ परफॉरमेंस वाले बेस्ट स्मार्टफोन, जानें कीमत और फीचर्स

कैमरा सेटअप

Vivo Y75 5G के रियर में ट्रिपल कैमरे का सपोर्ट मिलता है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का बोकेह है और तीसरा लेंस भी 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। ये तीनों ही कैमरे फोटो और वीडियो के लिए काफी बेहतर साबित हो सकते हैं। वहीं फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। जोकि वीडियो कॉल के लिए भी उपयोगी होगा

Vivo Y75 5G की कीमत

Vivo Y75 5G की कीमत 21,990 रुपये रखी गई है। फोन को एक ही वेरियंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज में पेश किया गया है। Vivo Y75 5G को ग्लोइंग गैलेक्सी और स्टारलाइट ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Web Stories