Vivo की सबसे प्रीमियम Vivo X80 सीरीज हुई लॉन्च, जानें तगड़े फीचर्स और कीमत

26587

Vivo ने अब तक की सबसे दमदार स्मार्टफोन सीरीज को ग्लोबल तौर पर लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज Vivo X80 सीरीज के नाम पेश की गई है। खास बात यह है कि, इस सीरीज में सबसे खास Dimensity 9000 प्रोसेसर और Sony IMX866 जैसा शानदार लेंस पहली बार मिल रहा है। साथ ही फोन में पहली बार Vivo V1+ इमेजिंग सेंसर भी मिल रहा है। बता दें कि, इस सीरीज के तहत कंपनी ने Vivo X80 और Vivo X80 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। आइये, आगे आपको Vivo X80 सीरीज के सभी फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं।

यह भी पढ़ेंः एलईडी लाइट, रिमोट कंट्रोल के साथ आते हैं ये Ceiling fans, कीमत भी बेहद कम

Vivo X80 के फीचर्स

फोन में 6.78-इंच का E5 कर्व्ड ऐमोलेड (AMOLED) डिस्प्ले फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ दिया गया है। जिसमें शानदार 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। प्रोसेसर की बात करें तो इसमें दमदार मीडियाटेक डायमेंसिटी 9000 SoC प्रोसेसर उपयोग हुआ है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जिसमें 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है। कंपनी दावा कर रही है कि, यह फोन 34 मिनट में फुल चार्ज और 11 मिनट में 0 से 50 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखता है।
स्टोरेज के मामले में इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। फोन के कैमरा की बात करें तो Vivo X80 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 50MP का Sony IMX866 प्राइमरी लेंस, 12MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12MP का टेलीफोटो लेंस मिल जाता है।

Vivo X80 Pro के फीचर्स

फोन में 6.78-इंच का E5 एमोलेड 2K डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें  एलटीपीओ (LTPO) रेसोल्यूशन और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जाता है। स्टोरेज के मामले में फोन में 12GB तक RAM और 256GB तक का स्टोरेज मिल जाता है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर उपयोग हुआ है। बैटरी की बात करें तो इसमें 4,700mAh की बैटरी दी गई है। जो 80W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W के फ्लैश-चार्ज वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।
इस फोन में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें Samsung GNV सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी लेंस, 48MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 12MP का टेलीफोटो लेंस और 8MP का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है।

बता दें कि, दोनों ही फोन एंड्राइड 12 आउट ऑफ द बॉक्स Funtouch OS 12 पर रन करते हैं। फोन के वजन की बात करें तो Vivo X80 Pro का वजन 219 ग्राम है। वहीं Vivo X80 का वजन 206 ग्राम है।  

यह भी पढ़ेंः Reliance Jio से लोगों का मोह हुआ भंग, 1 करोड़ 9 लाख यूजर्स ने छोड़ा साथ

क्या है  Vivo X80 सीरीज की कीमत

ग्राहकों को मलेशिया में वीवो एक्स80 के लिए कॉस्मिक ब्लैक और अर्बन ब्लू दो कलर ऑप्शन मिल जाएंगे। वहीं वीवो एक्स80 प्रो केवल कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो Vivo X80 की कीमत RM 3,499 यानी करीब 61,600 रुपये रखी गई है। वहीं Vivo X80 Pro की कीमत RM 4,999 यानी करीब 88,000 रुपये रखी गई है।

Web Stories