Volkswagen Tiguan से लेकर BMW iX EV तक : दिसंबर महीने में आने वाली हैं ये पांच नई कारें

16214

upcoming new cars in December: नई कार (new car) खरीदने की सोच रहे हैं, तो यह महीना कार निर्माताओं के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है। इस महीने भारतीय बाजार में कई नई कारें लॉन्च होने वाली हैं। कार निर्माता कंपनी वोक्सवैगन (Volkswagen) और बीएमडब्ल्यू (BMW) ने पहले ही नए लॉन्च और डेब्यू की तारीखों की पुष्टि कर दी है। अन्य कार निर्माता द्वारा जल्द ही अपनी नई कारों की आधिकारिक तारीखों की घोषणा करने की उम्मीद है। आइए जानते हैं, दिसंबर में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाली पांच नई कारों (new cars) के बारे में… यह भी पढ़ें : अधिकांश इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पछाड़ सकती है यह Electric Cycle, सिंगल चार्ज में 100 km चलती है

Upcoming cars in December

  • Volkswagen Tiguan
  • BMW iX electric SUV
  • Mini Cooper SE
  • Kia Carens (Kia KY)
  • Mercedes C-Class

Volkswagen Tiguan

भारत में अपनी पहली कॉम्पैक्ट SUV Taigun को लॉन्च करने के बाद वोक्सवैगन 7 दिसंबर को अपनी प्रीमियम एसयूवी टिगुआन (premium SUV Tiguan) के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। वोक्सवैगन ने इस साल मार्च में नई टिगुआन का अनावरण किया था। हालांकि कोविड -19 की दूसरी लहर और चिप संकट के कारण औपचारिक लॉन्च में देरी हुई, जिसने पूरे ऑटो उद्योग को त्रस्त कर दिया। 2021 टिगुआन को TSI technology द्वारा संचालित किया जाएगा और इसमें 2.0-लीटर TSI इंजन मिलेगा, जो कि 4MOTION तकनीक के साथ सात-स्पीड DSG ट्रांसमिशन यूनिट से जुड़ा है। इसका मुकाबला Hyundai Tucson, Jeep Compass और Citroen C5 Aircross जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

BMW iX electric SUV

BMW iX

बीएमडब्ल्यू आईएक्स कंपनी की प्रमुख ऑल-इलेक्ट्रिक एसयूवी है, जो 13 दिसंबर को भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है। BMW iX electric SUV जिसने हाल ही में वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत की। आधिकारिक तौर पर 13 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी। iX इलेक्ट्रिक एसयूवी भारत में पूरी तरह से निर्मित यूनिट (CBU) रूट के माध्यम से लॉन्च की जाएगी और मर्सिडीज-बेंज EQC और ऑडी ई-ट्रॉन जैसे लक्जरी EV के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी। BMW iX को दो वैरियंट्स – xDrive 40 और xDrive 50 में लॉन्च किए जाने की संभावना है। पहला वैरियंट 326 hp की पावर और 630 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है, जिसकी रेंज 414 किलोमीटर तक सिंगल चार्ज है। वहीं, दूसरा वैरियंट 523 hp की पावर और 765 Nm का पीक टॉर्क और 611 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज जेनरेट करती है। यह भी पढ़ेंः Jio vs Airtel vs Vi: कीमत बढ़ने के बाद 250 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट प्रीपेड रिचार्ज प्लान

Kia Carens (Kia KY)

कोरियाई कार निर्माता किआ ने पुष्टि की है कि वह 16 दिसंबर को अपनी आगामी three-row car Carens की शुरुआत करेगी, जिसका कोडनेम केवाई है। हालांकि आधिकारिक लॉन्च अगले साल की शुरुआत में हो सकता है। सात सीटों वाली कैरेंस की कुछ विशेषताएं पहले ही ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। किआ कैरेंस (Kia Carens) के सेल्टोस के लिए इस्तेमाल किए गए उसी प्लेटफॉर्म पर आधारित होने की संभावना है। संभवत: कुछ डिजाइन ट्वीक और फीचर के साथ फ्लैगशिप पांच-सीटर एसयूवी का तीन-पंक्ति अवतार होने जा रहा है। Kia Carens के लॉन्च होने पर Hyundai Alcazar और Tata Safari जैसी कारों को टक्कर देने की संभावना है। यह भी पढ़ेंः अगले साल भारतीय बाजार में दस्तक देंगी ये शानदार Compact SUV, जानें डिटेल्स

Mercedes C-Class

मर्सिडीज इस साल लॉन्चिंग की होड़ में रही है। उम्मीद है कि इस साल का अंत एक और मर्सिडीज होगा। इस महीने के अंत में C-Class लॉन्च होने की उम्मीद है। इस साल फरवरी में अनावरण किया गया था। नई पीढ़ी की मर्सिडीज सी-क्लास में 2.0-लीटर इंजन होगा, दोनों डीजल और पेट्रोल में। लॉन्च होने पर इसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू 3-सीरीज, ऑडी ए4 और वोल्वो एस60 जैसे प्रतिद्वंद्वियों से होगा।

Mini Cooper SE

BMW All-Electric MINI

बीएमडब्ल्यू भारत में कूपर एसई नामक नई मिनी इलेक्ट्रिक वाहन को लॉन्च करने के लिए तैयार है। ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई (all-electric MINI Cooper SE), जो 270 किलोमीटर की प्रति-चार्ज रेंज होने का दावा करता है। इस साल अक्टूबर में 1 लाख रुपये की आरक्षण राशि के लिए बुकिंग के लिए खोला गया था। हालांकि भारत में आगामी ऑल-इलेक्ट्रिक मिनी कूपर एसई की सभी 30 इकाइयों को बेचने में सिर्फ दो घंटे का समय लगा। इंजन 184 hp का अधिकतम आउटपुट और 270 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। मिनी का दावा है कि ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-डोर कूपर एसई केवल 7.3 सेकंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

Web Stories