9 जून को भारत में लॉन्च होगी Volkswagen Virtus, प्री-बुकिंग शुरू

25118

वोक्सवैगन वर्टस (Volkswagen Virtus) एक मिड-साइज सेडान है, जिसे भारतीय बाजार में 9 जून, 2022 को लॉन्च किया जाएगा। यह सेडान दो इंजन विकल्पों के साथ आएगा, जिसमें एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI वैरियंट होने की उम्मीद है। GT लाइन वैरियंट केवल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। आपको बता दें कि नए मॉडल का उत्पादन महाराष्ट्र के औरंगाबाद में पहले से शुरू हो चुका है। अगर आप इस मिड-साइड सेडान को खरीदना चाहते हैं, तो इसके लिए प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप बुकिंग ऑनलाइन या अधिकृत VW डीलरशिप के जरिए भी कर सकते हैं। इसकी कीमत 10.5 लाख रुपये से 18 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ेंः गर्मी में अपनी कार को ऐसे रखें Cool, काम आएंगे ये आसान टिप्स

Volkswagen Virtus के इंजन
आपको बता दें कि Volkswagen Virtus कंपनी के MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो नई Taigun मिड-साइज सेडान को बेस बनाता है। नई वोक्सवैगन वर्टस सेडान वेंटो सेडान के रिप्लेसमेंट के रूप में आएगी, जिसे हाल ही में बाजार से बंद कर दिया गया है। नया वर्टस 4,561 मिमी लंबा, 1,752 मिमी चौड़ा और 1,507 मिमी ऊंचा है। इसका हीलबेस 2,651 मिमी है। इसमें 521 लीटर का बूट स्पेस भी देगा।

नया Volkswagen Virtus दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। एक 1.0-लीटर 3-सिलेंडर TSI और एक 1.5-लीटर 4-सिलेंडर TSI, जबकि GT लाइन वैरियंट केवल 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। 1.0 लीटर इंजन 115बीएचपी और 178एनएम का उत्पादन करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक शामिल होंगे। 4-सिलेंडर इकाई 150bhp और 250Nm टॉर्क जनरेट करेगी। इसे 6MT और 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः बेहतरीन ऑफर्स के साथ आते हैं ये शॉर्ट-टर्म Prepaid Plans, जानें पूरी डिटेल

Volkswagen Virtus के फीचर्स
नई वर्टस एक बेहतरीन डिजाइन वाली कार होगी, जिसमें सिग्नेचर वीडब्ल्यू स्टाइलिंग है। इसमें क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लैट ग्रिल, एल-आकार के एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील, क्रोमेड डोर हैंडल और रैप-अराउंड एलईडी टेल-लाइट्स हैं। नई फॉक्सवैगन वर्टस 6 कलर ऑप्शन- वाइल्ड चेरी रेड, कैंडी व्हाइट, कार्बन स्टील ग्रे, करकुमा येलो, रिफ्लेक्स सिल्वर और राइजिंग ब्लू मैटेलिक में आएगी।

नए वर्टस में वायरलेस कनेक्टिविटी के साथ 10 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ऑटोमैटिक एसी, कनेक्टेड कार फीचर्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, कीलेस एंट्री आदि शामिल हैं। सुरक्षा की बात करें, तो सेडान में छह एयरबैग, टीपीएमएस, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), मल्टी कॉलिजन ब्रेक, रियर पार्किंग कैमरा आदि होंगे। यह नई कार होंडा सिटी, हुंडई वेरना, मारुति सुजुकी सियाज और स्कोडा स्लाविया को टक्टर देगी।

यह भी पढ़ेंः Yamaha ने भारत में दिखाए अपने NEO और E01 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें खूबियां

Web Stories