अब सस्ते में ही घर बनेगा सिमेना हॉल, Westinghouse का ये 55 इंच स्मार्ट टीवी करेगा मदद

20796

आज के दौर में स्मार्ट टीवी अब सबकी पहुंच में आने लगे हैं। टेक्नोलॉजी अब सभी के लिए है जिसका इस्तेमाल करना किफायती भी हो चुका है। अगर आप अपने घर के लिए एक सस्ता 55 इंच का स्मार्ट  टीवी तलाश रहे हैं तो आप Westinghouse के 55 इंच के 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी के बारे में विचार कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम इसी टीवी के बारे में आपको जानकारी दे रहे हैं जोकि आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है।  खास बात यह है कि 55 इंच वाला यह बड़ा स्मार्ट टीवी कई अच्छे फीचर्स से भी लैस है। आइये आपको बताते हैं इस टीवी की कीमत से लेकर इसे फीचर्स तक के बारे में।

डिजाइन और स्क्रीन

Westinghouse ब्रांड का यह टीवी 55 इंच साइज़ में उपलब्ध है जोकि अल्ट्रा HD (4K) (3840 x 2160) रेसोल्यूशन के साथ आता है। इसका  रिफ्रेश रेट 60 Hertz  और 178 डिग्री  वाइड व्यूइंग एंगल मिलता है। इस टीवी की स्क्रीन काफी बेहतर और कलर्स इसमें काफी रिच और कलरफुल मिलते हैं क्योंकि यह IPS ग्रेड DLED पैनल के साथ आता है। यह 4K वीडियो तक सपोर्ट करता है जिसकी मदद से टीवी देखने का एक्सपीरियंस काफी बेहतर बनता है। इस टीवी का ब्राइट डिस्प्ले प्रत्येक विजुअल की चमक और कंट्रास्ट के लेवल को बढ़ाता है ताकि आपको बेहतर विजुअल क्वालिटी मिल सके। यह HDR10 को सपोर्ट करता है। डिजाइन की बात करें तो इस टीवी का डिजाइन आपको सिंपल मिलेगा, इसमें बैजेल्स हिज लेकिन बहुत ज्यादा चौड़े नहीं है। लेकिन हमारे हिसाब से इसका डिजाइन थोड़ा और प्रीमियम होता तो और बेहतर होता।

फीचर्स और परफॉरमेंस

बेहतर साउंड के लिए इस टीवी में 40W वाले स्पीकर्स लगे हैं जिनका साउंड आपको पसंद आएगा और यहां पर आपको निराशा नहीं होगी। इसका साउंड क्रिस्टल क्लियर है और इसमें बास अच्छा मिल जाता है। अगर आपको ज्यादा साउंड की जरूरत है तो आप इस टीवी में अलग से साउंड बार भी लगा सकते हैं।  यह टीवी Google वॉइस असिस्टेंस को सपोर्ट करता है। इसके अलावा इस टीवी में YouTube, Prime Video, हॉटस्टार, Zee5 और SonyLiv समेत कई ऐप्स का सपोर्ट मिलता है, टीवी के साथ आपको स्मार्ट रिमोट मिलता है। यह टीवी Android 9.0 Pie पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस टीवी में 2 USB, 3 HDMI पोर्ट, AUX, हार्ड ड्राइव और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसमें ARM Cortex A53 प्रोसेसर दिया है, यह टीवी 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज से लैस है । यह टीवी अमेजन इंडिया पर बिक्री के लिए उपलब्ध है और इसकी कीमत 33,000 रुपये है कंपनी इस पर एक साल की वारंटी दे रही है ।

Web Stories