कार की माइलेज से लेकर इंजन को बेहतर करता है Cruise Control, जानें फायदे और नुकसान

16187

कारों में मिलने वाले क्रूज़ कंट्रोल फीचर के बारे में तो आपने सुना ही होगा, यह यह फीचर महंगी कारों में य मिड रेंज कारों के टॉप मॉडल में ही देखने को मिलता है, और अब तो यह फीचर ज्यादातर कारों में आने लगा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर क्रूज़ कंट्रोल फीचर कारों में क्यों दिया जाता है ? इसके क्या फायदे हैं ? और क्या  क्रूज़ कंट्रोल से गाड़ी की माइलेज पर कितना असर पड़ता है? इन सब सवालों के जवाब आपको इस रिपोर्ट में मिलेंगे। आइये जानते हैं इस रिपोर्ट में।

क्रूज कंट्रोल क्या है और कैसे करता है काम?

क्रूज़ कंट्रोल कार में लगा एक ऐसा फीचर होता है,जोकि स्टेयरिंग व्हील पर एक बटन के रूप में देखा जा सकता है। इस फीचर को ऑन करने के बाद एक्सीलेरेटर पैडल पर पैर रखने की जरूरत नहीं पड़ती। इस फीचर को ऑन करने के बाद आपको कार की स्पीड सेट करनी होती है,  इसके बाद आप अपना पैर एक्सीलेरेटर पैडल से हटा सकते हैं,  जो स्पीड आपने सेट की है क्रूज कंट्रोल की मदद से ही आपकी कार निर्धारित स्पीड पर खुद चलेगी। 50 kmph की रफ्तार से ऊपर की स्पीड के लिए क्रूज़ कंट्रोल का इस्तेमाल किया जाता है। क्रूज़ कंट्रोल का सबसे सही इस्तेमाल हाइवे पर होता है, लेकिन ध्यान रहे आप इस फीचर का इस्तेमाल ऐसी रोड पर करें जहां पर ट्रैफिक न हो और गाड़ी एक ही लेन में चले। वरना आप इस फीचर का आनंद नहीं उठा पायेंगे। यह भी पढ़ें: आ रही है नई Maruti Alto, डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में होंगे बड़े बदलाव

cruise-control

माइलेज पर क्या असर पड़ता है?

एक्सपर्ट मानते हैं कि जब कार में क्रूज़ कंट्रोल ऑन होता है तो गाड़ी एक ही स्पीड से चलती है, जिसकी वजह से बार-बार ब्रेक, एक्सीलेरेटर और क्लच का इस्तेमाल नहीं होता। गाड़ी एक ही रफ़्तार और RPM पर सेट होती है, ऐसे में न सिर्फ इंजन की परफॉरमेंस बढ़ती है बल्कि आपको मिलती है बेहतर माइलेज। इसलिए हाइवे पर क्रूज़ कंट्रोल यूज़ करने की सलाह दी जातीं है। यह भी पढ़ें: Maruti Eeco हो गई अब ज्यादा सुरक्षित, लेकिन हो गई 8000 रुपये महंगी

क्या हैं क्रूज कंट्रोल से फायदे?

क्रूज़ कंट्रोल का इस्तेमाल एक आरामदायक फीचर्स के रूप में किया जाता है। यह फीचर ड्राइवर की थकान को काफी हद तक कम कर देता है और आप आरामदायक सफ़र का अनुभव पा सकते हैं, क्योंकि इसमें पैरों को को काफी आराम मिलता है। लम्बी दूरी के लिए यह बेस्ट फीचर तो है लेकिन सुरक्षा के लिए तो आपको ही अलर्ट रहना होगा और सड़क पर बराबर नज़र भी आपको ही रखनी होगी। आइये जानते हैं। क्रूज़ कंट्रोल इस्तेमाल करते क्या सावधानी बरतनी चाहिए। यह भी पढ़ें: नए अंदाज में TVS Apache RTR 200 4V हुई लॉन्च, कीमत 1.33 लाख रुपये

क्रूज़ कंट्रोल इस्तेमाल करते समय ध्यान दें

नॉर्मल मोड में ड्राइविंग करते वक्त जितना आप सावधान होते हैं ठीक उस्सी तरह से क्रूज कंट्रोल का इस्तेमाल करते समय भी आपको अलर्ट रहना होगा जरा सी लापरवाही एक्सीडेंट को अंजाम से सकती है। भीड़ भाड़ वाली जगहों पर इसका इस्तेमाल मजेदार नहीं रहता है। क्रूज़ कंट्रोल आपकी सुविधा के लिए बनाया गया खास फीचर्स है जिसका सही इस्तेमाल आपको काफी फायदे दे सकता है ।

Web Stories