Whirlpool के बेस्ट double-door 2-स्टार रेटिंग वाले रेफ्रीजिरेटर, शानदार हैं फीचर्स

7158

आप अगर रेफ्रीजिरेटर खरीदने का मन बना रहे है और आप मार्किट जाकर कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सा मॉडल ले और कौन से फीचर्स आपके फॅमिली के हिसाब से काम आएंगे। मार्किट में आपको कई सारे ब्रांड्स और फीचर्स की भरमार मिल जाएगी, जिसके चलते लोग गलत प्रोडक्ट ले लेते हैं जो उनकी जरूरत पर फिट नहीं बैठता और बाद में पछताते हैं इसलिए तो हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में ख़ास Whirlpool के डबल-डोर रेफ्रीजिरेटर के फीचर्स, प्राइस और वारंटी के बारें में बताने जा रहें हैं जिससे आपको अपनी फॅमिली के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन सेलेक्ट करने में आसानी हो और आपके बजट में भी आए।

Best Whirlpool 2-Star Double-Door Refrigerator

  1. Whirlpool 245 L 2 Star Double-Door Refrigerator
  2. Whirlpool 265 L 2 Star Double-Door Refrigerator
  3. Whirlpool 292 L 2 Star Double-Door Refrigerator

Whirlpool 245 L 2 Star डबल-डोर रेफ्रीजिरेटर (कीमत 20,990 रुपये)

इस लिस्ट में सबसे पहला मॉडल आता Whirlpool (‎NEO 258LH ROY SAPPHIRE RADIANCE (2S)-N) है। यह डबल-डोर फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रीजिरेटर है जो आपको ‎75 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है, जिसमें आपको रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड की कैपेसिटी ‎167 लीटर मिलती है। यह आपको 2-स्टार एनर्जी सेविंग के ऑप्शन के साथ मिलेगा, जिससे आप कुछ हद तक अपना बिजली का बिल कम रख सकते हैं।

इसके साथ आपको इसमें 6 सेंस डीपफ्रीज टेक्नोलॉजी और चिलिंग जैल मिलता है जो पॉवर कट के दौरान आपके फ्रीजर में बर्फ और आइसक्रीम जैसी चीज़ों को पिघलने नहीं देता। इसमें आपको फ्रेशफ्लो एयर टॉवर विथ फ्लेक्स वेंट्स एंड इसका हनीकोंब डिज़ाइन विथ मॉइस्चर कण्ट्रोल सिस्टम आपके वेजटेबल्स को करीब 12 दिनों तक फ्रेश रखने में सक्षम है। फ्रेश फ्लो एयर टॉवर की मदद से आपकी पानी की बोतल भी 40%जल्दी ठंडी होती है और मिक्रोब्लॉक फीचर आपके फ्रिज में 99 % बैक्टीरिया को पैदा होने से रोकता है, जिससे आपके फ्रूट्स और वेजटेबल्स ज़्यादा दिनों तक फ्रेश रहते हैं। इसमें आपको एक्टिव डीओ फीचर की मदद से आपके रेफ्रीजिरेटर का एनवायरनमेंट फ्रेश और ओडोर फ्री भी रहता है।

इसके ख़ास फीचर्स की बात करें तो यह स्टेबलाइजर फ्री प्रोडक्ट है, इसमें आपको आइस ट्विस्टर और कलेक्टर मिलता है,फ्रेश इजी स्लाइड ट्रे एंड एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स जैसे कई उम्दा फीचर्स आपको इस रेफ्रीजिरेटर में मिल जाएंगे। यह मॉडल फ्लोरल पैटर्न में दिखने में काफी खूबसूरत लगता है और आप इसे सफायर रेडियन्स कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 20,990 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल प्रोडक्ट पर और 10 साल कंप्रेसर पर वारंटी दे रही है।

Whirlpool 265 L 2 Star डबल-डोर रेफ्रीजिरेटर (कीमत 23,390 रुपये)

आप Whirlpool का (NEO 278 GD PRM) मॉडल भी देख सकते हैं जो 265 लीटर के ऑप्शन के साथ आता है, जिसमें आपको फ्रीजर क्षमता 75 लीटर की मिलती है। 2 स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ यह आपको फ्रॉस्ट-फ्री technology के साथ आता है। यह मॉडल स्क्रैच रेसिस्टेंट और ग्लास डोर के साथ आपको मिलेगा। इसमें लगे फ्रैशफ्लो एयर टॉवर विथ फ्लेक्सी वेंट्स और हनीकोंब डिज़ाइन विथ मॉइस्चर कण्ट्रोल सिस्टम आपके खाने के सामान को 12 दिनों तक फ्रेश रखता है। इस रेफ्रीजिरेटर में आपको 6 सेंस डीप फ्रीज टेक्नोलॉजी लगी हुई मिलती है, जो आपके फ्रीजर की ठंडी हवा को बाहर नहीं निकलने देती और अंदर ही रखती है , फिर चाहे आपके फ्रीजर डोर ओपन ही क्यों न हो। साथ ही साथ इसमें आपको मिलती है माइक्रोब्लॉक टेक्नोलॉजी जो आपके फ्रूट्स और वेजटेबल्स को 99% बैक्टीरिया से बचाती है। इसमें लगे फ्रैशफ्लो एयर टॉवर पूरे रेफ्रीजिरेटर में एयर फ्लो बनाए रखते हैं, इसके अलावा हनी कोंब मॉइस्चर लॉक क्रिस्पर कवर आपके फ्रूट्स और वेजटेबल्स को ताज़ा रखने में मदद करता है।

एक्टिव डीओ आपके फ्रिज और आस-अस की जगह को फ्रेश और ओडोर फ्री बनाए रखने में मदद करता है, साथ ही यह स्टेबलाइजर फ्री मॉडल है और आपको इसके साथ आइस ट्विस्टर और कलेक्टर भी मिलता है , जिससे आइस निकालना बेहद आसान हो जाता है। इसमें आपको एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स भी लगे हुए मिलते हैं और आप इस रेफ्रीजिरेटर को क्रिस्टल ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 23,390 रुपये है और कंपनी इस प्रोडक्ट पर आपको 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल वारंटी दे रही है।

Whirlpool 292 L 2-Star Double-Door Refrigerator

Whirlpool 292 L 2 Star डबल-डोर रेफ्रीजिरेटर (कीमत 28,240 रुपये)

इस लिस्ट में आखिरी मॉडल ‎(NEO 305 GD PRM) है। यह डबल-डोर रेफ्रीजिरेटर आपको 292 लीटर की कैपेसिटी जिसमें 210 लीटर रेफ्रिजरेटर फ्रेश फ़ूड कैपेसिटी और 75 लीटर फ्रीजर कैपेसिटी शामिल है। यह फ्रॉस्ट-फ्री मॉडल है जो आपको 2-स्टार एनर्जी सेविंग रेटिंग के साथ मिलेगा जिसमें आपको कमाल के फीचर्स मिल जायेंगे। यह रेफ्रीजिरेटर आपको 6 सेंस डीपफ्रीज टेक्नोलॉजी एंड चिलिंग जैल जो आपके फ्रिज और फ्रीजर दोनों को ठंडा बनाए रखने मैं मदद करता है। साथ ही, इसमें फ्रैशफ्लो एयर टॉवर विथ फ्लेक्सी वेंट्स मिलते हैं जो पूरे फ्रिज में बराबर एयर फ्लो बनाए रखते हैं।

इसमें लगा मिक्रोब्लॉक फीचर आपके फल और सब्ज़ियों की मॉइस्चर बनाए रखता है और 99 % बैक्टीरिया ग्रोथ को भी रोकता है, जिससे आपके फल और सब्ज़ी करीब 12 दिनों तक फ्रेश रहते हैं। यह’स्टेबलाइजर फ्री यूनिट है और इसमें आपको आसानी से आइस ज़माने और निकालने के लिए आइस ट्विस्टर और कलेक्टर मिलता है, साथ ही आपको एंटी-बैक्टीरियल फिल्टर्स भी इसमें लगे हुए मिलते हैं। दिखने में यह काफी स्टाइलिश है और आप इसे क्रिस्टल ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 28,240 रुपये है और कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories