ट्रिपल रियर कैमरा के साथ Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X हुआ लॉन्च, जानें इनकी खूबियां

18217

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। Xiaomi 12 सीरीज में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस, ट्रिपल रियर कैमरा और होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन, 5जी कनेक्टिविटी सहित कई फीचर्स हैं। Xiaomi 12 सीरीज के साथ कंपनी ने MIUI 13 लेटेस्ट कस्टम ROM के रूप में पेश किया। इसमें विजेट्स के लिए सपोर्ट भी शामिल है, जो iOS 15 जैसा अनुभव प्रदान करते हैं।

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro, Xiaomi 12X की कीमत
Xiaomi 12 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत CNY 3,699 (लगभग 43,400 रुपये) निर्धारित की गई है। फोन के 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3,999 (लगभग 46,900 रुपये) और टॉप-एंड 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 4,399 (लगभग 51,600 रुपये) है।

Xiaomi 12 Pro के 8GB + 128GB वैरियंट की कीमत CNY 4,699 (लगभग 55,100 रुपये) से शुरू होती है। फोन के 8GB + 256GB मॉडल की कीमत CNY 4,999 (लगभग 58,600 रुपये) और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12GB + 256GB विकल्प की कीमत CNY 5,399 (लगभग 63,300 रुपये) है।

Xiaomi 12X के 8GB + 128GB वैरियंट की कीमत CNY 3,199 (लगभग 37,500 रुपये) से शुरू होती है। फोन में 8GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3,499 (लगभग 41,000 रुपये) और 12GB + 256GB वैरियंट की कीमत CNY 3,799 (लगभग 44,500 रुपये) है।

Xiaomi 12, Xiaomi 12 Pro और Xiaomi 12X तीनों फोन चीन में 31 दिसंबर से उपलब्ध होंगे। Xiaomi ने अभी तक भारत सहित अन्य बाजारों में Xiaomi 12 सीरीज के लॉन्च पर कोई विवरण नहीं दिया है।
यह भी पढ़ेंः Hero F2i, F3i इलेक्ट्रिक माउंटेन साइकिल हुआ लॉन्च, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से है लैस

Xiaomi 12 के फीचर्स
Xiaomi 12 कंपनी का एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है। फोन में 6.28 इंच का FHD+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 419ppi पिक्सल डेनसिटी, 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो, HDR10+ सपोर्ट और 1,100 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Xiaomi ने डिस्प्लेमेट से A+ रेटिंग वाले फोन में 12-बिट पैनल का इस्तेमाल किया है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।

Xiaomi 12 में स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 SoC दिया गया है। यह Android 12 पर आधारित MIUI 13 पर रन करता है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है, जिसमें एक 50-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर, 13-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक टेलीफोटो सेंसर शामिल है। फोन में 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

नया Xiaomi फोन 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी से लैस है। यह 50W वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। फोन हरमन कार्डन द्वारा ट्यून किए गए स्पीकर हैं। फोन डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन दोनों को सपोर्ट करता है। स्मार्टफोन का वजन करीब 180 ग्राम है।
यह भी पढ़ेंः One Moto ने लॉन्च किया Electa Electric Scooter, फुल चार्ज में चलती है 150 km

Xiaomi 12 Pro के फीचर्स
Xiaomi 12 Pro एक फ्लैगशिप फोन है। यह 6.73-इंच E5 AMOLED LTPO डिस्प्ले के साथ 3,200×1,440 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 480Hz टच सैंपल रेट के साथ आता है। शाओमी ने Xiaomi 12 Pro में 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ 10-बिट पैनल का इस्तेमाल किया है।

Xiaomi 12 Pro पर ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50-मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर और 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर शामिल है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर है।

यह डिस्प्ले साइज Xiaomi 12 Pro को iPhone 13 Pro Max से बड़ा बनाता है। फोन समान क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 एसओसी पर रन करता है। यह एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 पर चलता है। यह 120W वायर्ड, 50W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। इसमें 4600 mAh की बैटरी दी गई है।

Xiaomi 12X के फीचर्स
Xiaomi 12X में 6.28-इंच का डिस्प्ले है, जो नियमित Xiaomi 12 पर उपलब्ध है। इसमें समान ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और समान 4,500mAh की बैटरी है। Xiaomi 12X ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 SoC है। इसमें12GB तक रैम और 256GB तक का ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
यह भी पढ़ेंः 2022 Tata Nexon Electric आएगी बड़ी बैटरी के साथ, मिलेगी 400km से ज्यादा की ड्राइव रेंज

Web Stories