अब घर ही बन जाएगा सिनेमा हॉल, Zebronics का नया साउंडबार कल होगा लॉन्च

16849

कोविड की वजह से अब ज्यादा फ़िल्में OTT पर ही रिलीज हो रही हैं, साथ ही साथ वेब सीरीज का क्रेज भी लगातार बढ़ रहा है। यानी कुल मिलाकर अब लोग घर पर फिल्मों का मज़ा ले रहे हैं। लेकिन इतनी बड़ी फिल्मों और वेब सीरीज का असली मज़ा तब तक बेकार है जब तक उसमें बेहतर साउंड इफ़ेक्ट न मिले। अब जो टीवी हम लोग इस्तेमाल कर रहे हैं उनमें 20W से 30W का ही साउंड मिलता है जोकि उतना मजेदार नहीं होता। ऐसे में साउंडबार ही एक मात्र उपाय रह जाता है। इस समय मार्केट में आपको कई ब्रांड्स के साउंडबार आसानी से मिल जायेंगे जिनमें घरेलू कंपनी Zebronics भी शामिल है। ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए कंपनी अपना नया साउंडबार कल यानी 10 दिसंबर को लॉन्च करने जा रही है। यह भी पढ़ें: Infinix ने भारत में लॉन्च नए लैपटॉप, फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 13 घंटे मिलेगी बैटरी लाइफ

Zebronics का नया साउंडबार

Zebronics नया ZEB-Jukebar 3820A PRO साउंडबार को 10 दिसंबर को लॉन्च करने वाली है जिसकी कीमत 10000 से कम होगी। फीचर की बात करें तो इसमें Alexa की सुविधा मिलेगी जोकि हिंदी और इंग्लिश को सपोर्ट करेगा। इसके अलावा 80 वाट का आरएमएस ऑडियो मिलता है जोकि काफी हाई होगा। इसके अलावा इसमें ड्यूल 69mm सब-वूफर लगे हैं जोकि काफी अच्छा और पावरफुल साउंड देंगे। यह भी पढ़ें: Redmi Note 11 4G जल्द भारत में होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, ब्लूटूथ v5.0 AUX, Wall माउंट, ऑप्टिकल इनपुट और HDMI जैसी फीचर्स दिए हैं। डिजाइन की बात करें तो नए ZEB-Jukebar 3820A PRO साउंडबार काफी स्लिम है और इसे आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं। यह ब्लैक कलर में मिलेगा। इसके कंट्रोलर टॉप पर है और साथ में इसके एक रिमोट मिलेगा।  

Web Stories