
आज की डिजिटल लाइफस्टाइल में टेक गैजेट्स न सिर्फ हमारे रोजमर्रा के काम आसान बनाते हैं, बल्कि मनोरंजन, फिटनेस और सुरक्षा के लिए भी जरूरी हो गए हैं। मगर इसका मतलब यह नहीं कि आपको जेब ढीली करनी पड़े। अगर आपका बजट ₹5000 तक है, तब भी आप बेहतरीन क्वालिटी वाले इयरबड्स, स्मार्टवॉच, साउंडबार और सिक्योरिटी कैमरे सहित कई बेहतरीन टेक गैजेट्स खरीद सकते हैं। इस आर्टिकल में हमने Amazon और Flipkart पर उपलब्ध कुछ शानदार टेक रिलेटेड डील्स की जानकारी दी है, जिससे आप अपने मनपसंद गैजेट्स को बेहद ही किफायती दामों में खरीद सकते हैं।
Samsung Galaxy Buds FE
Samsung Galaxy Buds FE में 1-वे स्पीकर है, जो डीप और रिच बेस देता है। एक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) शोर को ब्लॉक करता है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी तेज और स्थिर है। बैटरी 30 घंटे तक चलती है, जिसमें केस और बड्स शामिल हैं। एर्गोनोमिक डिजाइन और एडजस्टेबल ईयर टिप्स आरामदायक फिट देते हैं। यह टच कंट्रोल म्यूजिक, कॉल और वॉल्यूम को आसानी से मैनेज करता है। कॉम्पैक्ट चार्जिंग केस पोर्टेबिलिटी बढ़ाता है।
क्यों उपयोगी है?
- एर्गोनोमिक डिजाइन और एडजस्टेबल ईयर टिप्स पूरे दिन आरामदायक फिटिंग सुनिश्चित करते हैं।
- आसान टच कंट्रोल से म्यूजिक, कॉल और वॉल्यूम मैनेज करना सरल है।
- 30 घंटे का बैटरी बैकअप लंबे समय तक उपयोग के लिए आदर्श है।
- ANC के साथ, यह म्यूजिक, पॉडकास्ट या कॉल्स के लिए बिना रुकावट का अनुभव देता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
बजट में ANC, मजबूत डिजाइन और अच्छी बिल्ड क्वालिटी इसे वैल्यू फॉर मनी बनाती है। इस प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 12,999 रुपये है, लेकिन अभी 62 प्रतिशत छूट के साथ यह 4,999 रुपये में उपलब्ध है।
खरीदें: Amazon
OnePlus Nord Buds 3 Pro
OnePlus Nord Buds 3 Pro में 12.4mm टाइटेनाइज्ड डायफ्राम ड्राइवर डीप बेस और क्लियर ट्रेबल देता है। 49dB ANC शोर को प्रभावी ढंग से कम करता है। तीन माइक्रोफोन और एंटी-विंड नॉइस कैंसिलेशन क्लियर कॉल्स सुनिश्चित करते हैं। बैटरी 44 घंटे तक चलती है और 10 मिनट चार्ज से 11 घंटे प्लेबैक मिलता है। Bluetooth 5.4 तेज कनेक्शन देता है। 47ms लो लेटेंसी गेमिंग के लिए आदर्श है। डुअल कनेक्शन दो डिवाइस को जोड़ता है।
क्यों उपयोगी है?
- डीप बेस और क्लियर ट्रेबल के साथ यह इमर्सिव ऑडियो देता है।
- BassWave 2.0 बेस को डायनामिकली बढ़ाता है।
- तीन माइक्रोफोन क्रिस्टल-क्लियर कॉल्स सुनिश्चित करते हैं।
- 44 घंटे का बैकअप और 10 मिनट चार्ज में 11 घंटे प्लेबैक मिलता है।
- 47ms लो लेटेंसी गेमिंग को बेहतर बनाता है।
- डुअल कनेक्शन और Bluetooth 5.4 कनेक्टिविटी को आसान करते हैं।
यह डील क्यों अच्छी है?
इस प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 3,699 रुपये है और यह 19 प्रतिशत की छूट के साथ 2,999 रुपये में उपलब्ध है। 5000 रुपये से कम में ANC, शानदार साउंड और फास्ट चार्जिंग इसे एकदम वैल्यू फॉर मनी बनाती है।
कहां से खरीदें: Amazon
realme Buds Air 6 TWS Earbuds
realme Buds Air 6 में 12.4mm डीप बास ड्राइवर और Hi-Res LHDC 5.0 सर्टिफिकेशन है। 50dB स्मार्ट ANC शोर को ब्लॉक करता है। 6-माइक सिस्टम कॉल नॉइस कैंसिलेशन देता है। बैटरी 40 घंटे तक चलती है। इसमें सिर्फ 10 मिनट चार्ज से 7 घंटे प्लेबैक मिलता है। यह 55ms लो लेटेंसी गेमिंग को सपोर्ट करता है, वहीं Bluetooth 5.3 स्थिर कनेक्शन देता है। IP55 रेटिंग धूल और पानी से बचाव करती है।
क्यों उपयोगी है?
- 40 घंटे का प्लेबैक और 10 मिनट चार्ज में 7 घंटे का उपयोग इसे लंबे समय तक चलने वाला बनाता है।
- 6-माइक कॉल नॉइस कैंसिलेशन क्लियर कॉल्स देता है।
- 55ms लो लेटेंसी गेमिंग के लिए उपयुक्त है।
- IP55 रेटिंग धूल और पानी से बचाव करती है।
- realme Link ऐप कस्टमाइजेशन को आसान बनाता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
इस प्रोडक्ट की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये हैं, लेकिन इस समय 45 फीसदी छूट के साथ यह ₹3,299 में उपलब्ध है। Hi-Res ऑडियो, ANC और फास्ट चार्जिंग इसे शानदार ऑप्शन बनाती है।
कहां से खरीदें: Flipkart
CrossBeats Nexus AMOLED Display Smart Watch
CrossBeats Nexus में 2.01 इंच AMOLED डिस्प्ले, 410×494 रिजॉल्यूशन और 60Hz रिफ्रेश रेट है। यह 700 निट ब्राइटनेस क्लियर विजुअल देती है। स्मार्टफोन में 250mAh बैटरी है, जो लंबे समय तक चलती है। ब्लूटूथ 5.3 और ClearComm टेक्नोलॉजी कॉल्स को आसान बनाती है। वहीं इसमें हार्ट रेट, SpO2 और इन-ऐप GPS फिटनेस ट्रैकिंग भी हैं। ओपन AI इंटीग्रेशन वॉइस कमांड को सपोर्ट करता है। वजन 50g है।
क्यों उपयोगी है?
- 60Hz रिफ्रेश रेट और 700 निट ब्राइटनेस के साथ क्लियर व्यू मिलता है।
- 250mAh बैटरी लंबे समय तक चलती है। ब्लूटूथ 5.3 और ClearComm टेक्नोलॉजी से कॉल्स आसान हैं।
- हार्ट रेट, SpO2 और GPS फिटनेस और नेविगेशन के लिए उपयोगी हैं।
- ओपन AI इंटीग्रेशन वॉइस कमांड को खास बनाता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 11,999 रुपये है, फिलहाल 63 प्रतिशत छूट के साथ 4,393 रुपये में उपलब्ध है। 5000 रुपये से कम में स्टाइल, हेल्थ ट्रैकिंग और टिकाऊ डिजाइन इसे बजट में बेस्ट बनाती है।
कहां से खरीदें: Amazon
Noise ColorFit Pro 5 Max
Noise ColorFit Pro 5 Max में वाइब्रेंट डिस्प्ले और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती है। इसमें आपको हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है। बता दें कि एडवांस्ड ट्रेनिंग एनालिसिस एथलीट्स के लिए डिजाइन की गई है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्मार्ट नोटिफिकेशंस देती है। कस्टमाइजेबल वॉच फेस स्टाइल को बढ़ाते हैं। टिकाऊ डिजाइन रोजाना उपयोग के लिए उपयुक्त है।
क्यों उपयोगी है?
- हार्ट रेट, SpO2, स्ट्रेस और स्लीप ट्रैकिंग से वेलनेस की पूरी जानकारी मिलती है।
- एडवांस्ड ट्रेनिंग एनालिसिस एथलीट्स के लिए उपयुक्त है।
- लंबी बैटरी लाइफ और कस्टमाइजेबल वॉच फेस इसे सुविधाजनक बनाते हैं।
- ब्लूटूथ और स्मार्ट नोटिफिकेशंस रोजाना उपयोग को आसान करते हैं।
यह डील क्यों अच्छी है?
इस प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 9,999 रुपये है, फिलहाल यह 60 प्रतिशत छूट के साथ 3,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कहां से खरीदें: Amazon
boAt Aavante Bar 610 Bluetooth Soundbar
boAt Aavante Bar 610 में 25W RMS आउटपुट और 2.0 चैनल सराउंड साउंड है। 5000 रुपये से कम की रेंज में यह भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसका डुअल पैसिव रेडिएटर्स डीप बास देते हैं। ब्लूटूथ, AUX और TF कार्ड स्लॉट मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शंस के साथ आते हैं। इसमें 7 घंटे का प्लेबैक टाइम मूवीज और म्यूजिक के लिए पर्याप्त है। वहीं पोर्टेबल डिजाइन हल्का और ले जाने में आसान है। कंट्रोल बटन से वॉल्यूम और मोड्स को मैनेज कर सकते हैं।
क्यों उपयोगी है?
- यह टीवी, लैपटॉप या मोबाइल के लिए दमदार ऑडियो देता है।
- 7 घंटे का प्लेबैक समय मूवीज और म्यूजिक के लिए बढ़िया है।
- ब्लूटूथ, AUX और TF कार्ड कनेक्टिविटी इसे मल्टीपर्पज बनाती है।
- इसका पोर्टेबल डिजाइन कहीं भी ले जाना आसान करता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
इस प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर ₹5,990 है, लेकिन अभी यह 73 प्रतिशत डिसकाउंट के साथ ₹1,599 रुपये में उपलब्ध है। मात्र ₹1599 में 25W का शानदार साउंड और मल्टीपल कनेक्टिविटी इसे बजट में बेस्ट डील बनाती है।
कहां से खरीदें: Amazon
Mivi Fort H120 Soundbar
Mivi Fort H120 में 120W आउटपुट और 2.1 चैनल साउंड है। दो इन-बिल्ट स्पीकर्स और एक्सटर्नल वूफर दमदार बास देते हैं। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में आपको USB, ब्लूटूथ, HDMI ARC, AUX, कोएक्सियल का सपोर्ट मिलता है। 5 EQ मोड्स (म्यूजिक, मूवी, न्यूज़, 3D) की मदद से एक्सपीरियंस को कस्टमाइज कर सकते हैं। Mivi रिमोट कंट्रोल के साथ आता है और मेटालिक मेश के साथ यूनिबॉडी डिजाइन स्टाइलिश और टिकाऊ है।
क्यों उपयोगी है?
- 120W का दमदार साउंड मूवीज़ और मैचों को सिनेमैटिक अनुभव देता है। 2 इन-बिल्ट स्पीकर्स और वूफर बेस को बढ़ाते हैं।
- USB, ब्लूटूथ, HDMI ARC, AUX और कोएक्सियल कनेक्टिविटी इसे मल्टीपर्पज बनाते हैं।
- Mivi रिमोट से म्यूजिक, मूवी, न्यूज और 3D मोड्स को कंट्रोल करें।
यह डील क्यों अच्छी है?
इस साउंडबार की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 19,999 रुपये है, मगर अभी यह 83 प्रतिशत की छूट के साथ 3,299 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।
कहां से खरीदें: Flipkart
Sony WH-CH520 Wireless Headphones
Sony WH-CH520 में 50 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो मिनटों में घंटों का उपयोग संभव बनाती है। इसमें DSEE टेक्नोलॉजी ऑडियो क्वालिटी को बेहतर बनाती है। इतना ही नहीं, Sony Headphones Connect ऐप से साउंड कस्टमाइज कर सकते हैं। वहीं मल्टीपॉइंट कनेक्शन दो डिवाइस को जोड़ता है। हल्का डिजाइन और गद्देदार ईयरपैड्स आराम देते हैं। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्थिर है।
क्यों उपयोगी है?
- 50 घंटे की बैटरी लाइफ और फास्ट चार्जिंग लंबे ट्रिप्स के लिए आदर्श है।
- Sony Headphones Connect ऐप से साउंड को कस्टमाइज कर सकते हैं।
- मल्टीपॉइंट कनेक्शन दो डिवाइस से जोड़ता है।
- हल्का डिजाइन और क्रिस्टल-क्लियर कॉल्स रोजाना उपयोग के लिए परफेक्ट हैं।
यह डील क्यों अच्छी है?
सोनी के इस हेडफोन की एमआरपी फ्लिपकार्ट पर 5,990 रुपये है, लेकिन अभी 26 प्रतिशत छूट के साथ 4,389 रुपये में उपलब्ध है।
कहां से खरीदें: Flipkart
TP-Link Tapo C210 Smart Wi-Fi Security Camera
TP-Link Tapo C210 में 3MP रिजॉल्यूशन और 2304x1296P FHD वीडियो है। यह 360 डिग्री हॉरिजॉन्टल और 114 डिग्री वर्टिकल व्यू पूरे क्षेत्र को कवर करता है। इसका नाइट विजन 30 फीट तक काम करता है। वहीं मोशन डिटेक्शन अलर्ट भेजता है। यह टू-वे ऑडियो बातचीत की सुविधा देता है। इसमें आपको 256GB माइक्रोएसडी स्टोरेज को सपोर्ट करता है। एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ संगत है।
क्यों उपयोगी है
- फुलएचडी (2304x1296P) वीडियो, मोशन डिटेक्शन और टू-वे ऑडियो घर की सुरक्षा को बढ़ाते हैं।
- 30 फीट तक नाइट विजन रात में भी क्लियर विजुअल देता है।
- एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट स्मार्ट कंट्रोल को आसान करता है। 256GB माइक्रोएसडी सपोर्ट स्टोरेज की सुविधा देता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 3,599 रुपये है, मगर इस समय 56 फीसदी छूट के साथ 1,599 रुपये में उपलब्ध है।
कहां से खरीदें: Amazon
MI Xiaomi Wireless Home Security Camera 2i
MI Xiaomi Camera 2i में 2MP रिजॉल्यूशन और 1080p FHD रिकॉर्डिंग है। यह कैमरा 360 डिग्री व्यू पूरे कमरे को कवर करता है। साथ ही इसका एआई मोशन डिटेक्शन संदिग्ध गतिविधियों को पकड़ने में सक्षम है। नाइट विजन अंधेरे में क्लियर विज़ुअल देता है और टू-वे ऑडियो बातचीत की सुविधा देता है। यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट स्मार्ट कंट्रोल से लैस है। यह ब्लूटूथ और वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ आता है।
क्यों उपयोगी है?
- एआई मोशन डिटेक्शन संदिग्ध गतिविधि को पकड़ता है।
- नाइट विजन रात में सुरक्षा सुनिश्चित करता है।
- टू-वे कॉलिंग से आप घर से दूर रहकर भी बात कर सकते हैं।
- एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट सपोर्ट इसे स्मार्ट बनाता है।
यह डील क्यों अच्छी है?
प्रोडक्ट की एमआरपी अमेजन पर 4,499 रुपये हैं और अभी 57 फीसदी छूट के साथ 1949 रुपये में उपलब्ध है।
खरीदें: Amazon