ये हैं भारत की बेस्ट 125cc बाइक्स, दमदार इंजन से लेकर मिलेंगे कई एडवांस्ड फीचर्स

1970

नई दिल्लीः 100cc, 110cc बाइक्स के बाद भारत में 125 cc इंजन वाली बाइक्स का बाजर काफी बड़ा हो चला है, यह एक ऐसा सेगमेंट जो ऐसे लोगों को लुभाता है जिन्हें पावर के साथ माइलेज भी चाहते हैं। इसलिए इस रिपोर्ट में हम आपके लिए देश की बेस्ट 125cc बाइक्स के बारे में बता रहे हैं। तो अगर आप एक नई 125cc इंजन वाली बाइक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर पढ़ें।

Honda SP125

125cc बाइक सेगमेंट में होंडा की SP125 सबसे एडवांस्ड बाइक है और इसमें सबसे ज्यादा फीचर्स देखने को मिलते हैं। इंजन की बात करें तो बाइक में BS6, 124 cc, 4-स्ट्रॉक SI इंजन दिया है, जोकि फ्यूल इंजेक्शन (Fi) टेक्नोलॉजी से लैस है। यह इंजन 10.72 bhp की पावर और 10.9 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। कीमत की बात करें तो SP125 के ड्रम वर्जन की कीमत 76,074 रुपये रखी है जबकि इसके SP125 डिस्क ब्रेक वर्जन की कीमत 80,369 रुपये है। बाइक का वजन 117kg(ड्रम ब्रेक) है जबकि डिस्क ब्रेक के साथ 118 kg कर्ब वजन है। इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है, जिसमें एवरेज फ्यूल एफिशियंसी और गियर पॉजिशन इंडीकेटर जैसी कई जानकारियां मिलती हैं।

Hero Glamour 125

हीरो मोटोकॉर्प की Glamour 125 अब काफी बेहतर बाइक हो चुकी है। डिजाइन से लेकर इसमें कई अच्छे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। नई Glamour में BS6 कंप्लाइंट वाला 125cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जोकि 10.73 bhp की पावर और 10.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पुराने मॉडल की तुलना में यह इंजन 19 फीसदी ज्यादा पावर देता है। साथ ही यह इंजन अब 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। 5 स्पीड गियर की वजह से अब बाइक ज्यादा स्मूथ राइड देती है और इसमें  वाइब्रेशन की शिकायत होगी। बाइक का वजन 122 kg (Drum), 123 kg (Disc) है. इस बाइक की कीमत 71,900 रुपये से शुरू होती है।

Bajaj Pulsar 125 Neon

बजाज ऑटो की Pulsar 125 Neon ओपने सेगमेंट की सबसे भारी बाइक है  बाइक का वजन (कर्ब वेट) 140 किलोग्राम है। यह बाइक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कीमत की बात करें तो Pulsar 125 Neon की कीमत 71,616 (एक्स-शो रूम) रुपये से शुरू होती है है।  बाइक में BS6 कम्प्लायंट 124.4 cc का DTS-i इंजन लगा है जो 12 PS की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया हैं। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में  काउंटर-बैलेंसर भी है, जो इंजन को स्मूथ बनाता है। माइलेज की बाटी करे तो एक लीटर में यह बाइक 57.5 किलोमीटर की माइलेज देती है। इसके अलावा यह इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। Pulsar 125 का डिजाइन स्पोर्टी है और आपको पसंद आ सकता है ।

Web Stories