मारुति की नई सलेरियो में दिखेगा बलेनो और स्विफ्ट जैसा डिजाइन ! आप भी जानें

7019

कार बाजार में इस समय सबसे हॉट टॉपिक है मारुति सुजुकी की नई सलेरियो (Celerio), धीरे-धीरे इसके लॉन्च का समय नजदीक आ रहा है, इस साल सितम्बर में इसे लॉन्च किया जाएगा। नई सलेरियो की कुछ रेंडर तस्वीरें भी जारी की गई हैं और कई बार इसे टेस्टिंग के दौरान भी स्पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मारुति सुजुकी के कुछ डीलर्स ने इसकी बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। 5000 से 11000 रुपये देकर आप इस नई कार को बुक कर सकते हैं। हांलाकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। इस समय इसे डिजाइन को लेकर खबरें आ रही हैं,अगर आप नई सेलेरियो का इन्तजार कर रहे हैं तो इस रिपोर्ट को जरूर देखें

बलेनो और स्विफ्ट पर बेस्ड होगा डिजाइन

सोर्स के मुताबिक सेकेंड जेनेरेशन सेलेरिओ (Celerio)  का डिजाइन में कंपनी की ही बलेनो और स्विफ्ट पर बेस्ड होगा। आपको बलेनो और स्विफ्ट अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश कारें हैं और इनके कैबिन भी काफी प्रीमियम हैं,  जोकि कई अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं।  नई सेलेरिओ (Celerio) में नया HEARTECT प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, यह प्लेटफ़ॉर्म हल्का होने के बावजूद काफी स्ट्रोंग भी होता है। आपको बता दें कि इसी प्लेटफॉर्म पर WagonR, Swift और S-Presso भी बनी है।  यह प्लेटफॉर्म हल्का होने के साथ-साथ काफी मजबूत भी है। स्पेस की बात करें तो नए मॉडल में मौजूदा मॉडल की तुलना में ज्यादा स्पेस मिलेगा। रेंडर तस्वीरों पर नज़र डालें तो कार के डिजाइन में काफी नयापन है।

source: indianautosblog

दो इंजन ऑप्शन में आ सकती है नई सेलेरिओ

नई सेलेरिओ में 1.0 लीटर का 3 सिलिंडर K10B पेट्रोल इंजन मिलेगा, जोकि 68PS की  पावर और 90Nm का टॉर्क जेनेरेट करता है, यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। सोर्स की मानें तो यह इंजन माइलेज के लिहाज से काफी बेहतर साबित हो सकता है। ऐसा भी माना जा रही है कि इस कार में WagonR वाला 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यानी की नए मॉडल में 2 इंजन के ऑप्शन मिलने वाले हैं ।

कई अच्छे फीचर्स मिलेंगे

सेफ्टी के लिए इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, एयरबैग्स, डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. इसके अलावा कार में 7.0 इंच का स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करेगा । साथ ही कार के डैशबोर्ड, स्टीयरिंग व्हील और सेंटर कंसोल को भी अपडेट किया जाएगा, इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सिस्टम, स्टेयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल, सीट हाइट एडजस्ट सीट, पावर विंडो और मैन्युअल AC जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं।नई सेलेरिओ का सीधा मुकाबला  हुंडई सेंट्रो, ग्रैंड आई 10, फोर्ड फिगो, डैटसन गो और टाटा टियागो जैसी कारों से होगा।

मौजूदा सलेरियो में मिलता है 1000cc का इंजन

बात अगर मौजूदा सेलेरिओ की करें तो दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत 4.65 लाख रुपये से लेकर 5.91 लाख रुपये के बीच है और इस कीमत में मैन्युअल गियरबॉक्स, AMT और CNG वर्जन शामिल है। इस कार में 1.0L का K10B पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 50kW की पावर और 90Nm का टॉर्क देता है, यह एक BS6 इंजन है। इसका पेट्रोल इंजन 21.63kmpl की माइलेज देता है जब की इसका पेट्रोल AMT में भी यह कार 21.63kmpl की माइलेज देती है, इतना ही नहीं CNG मोड पर सेलेरियो 30.47 kmkg की माइलेज देती है। यह कार हुंडई सेंट्रो को कड़ी टक्कर देती है। इस कार में 13 इंच के टायर्स लगे हैं।

Web Stories