बिना बिजली के भी चलेंगे ये बैटरी वाले पंखे, तपती गर्मी में मिलेगी ठंडी हवा

22807

गर्मियों के दौरान लाइट चले जाने की स्थिति में बैटरी से चलने वाले पंखे आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकते हैं। बैटरी से चलने वाले इन पंखों का संचालन हमारे रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली एएए बैटरियों द्वारा है या कुछ में बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी होती है। रिचार्जेबल पंखों में अधिकतर यूएसबी चार्जिंग की सुविधा होती है जिससे आप कहीं भी लैपटॉप या पावर बैंक से अपने पंखे को रिचार्ज कर सकते हैं। बैटरी से चलने वाले ये पंखे काफी लाइटवेट और पोर्टेबल होते हैं। जिससे उन्हें इधर-उधर ले जाना आसान हो जाता है। आप इन्हे घर के अलावा ऑफिस, कैंपिंग या यात्रा के दौरान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसे क्षेत्र में रहते हैं जहां अक्सर बिजली कटौती होती है तो ऐसे में बैटरी से चलने वाले पंखे आदर्श हैं। आज हम बताएँगे ऐसे ही कुछ अच्छे बैटरी ऑपरेटेड पंखों के बारे में…

बेस्ट बैटरी पंखे, ये हैं ऑप्शंस:

Gazeled Battery Operated Fan
WOZIT Powerful Rechargeable Table Fan
Koonie 10000mAh Rechargeable Portable Clip Fan

Gazeled Battery Operated Fan

Gazeled Battery Operated Fan, 5 इंच का बैटरी फैन 4 डी-सेल बैटरी के साथ काम करता है। इसके साथ आपको एक USB केबल भी मिलती है जिसका उपयोग पावर बैंक, कार चार्जर, कंप्यूटर या 5V वॉल USB चार्जर से कनेक्ट करके किया जा सकता है। इसमें आपको तीन स्पीड सेटिंग मिलती हैं। जिसमे पंखा कम गति के साथ 214 घंटे, मध्यम गति के साथ 46 घंटे और उच्च गति के साथ 14 घंटे तक चल सकता है। इस पावरफुल फैन में आपको टाइमर सुविधा भी मिलती है जिसे आप 1, 3 या 5 घंटे पर सेट करके बंद करने के लिए जागने की जरूरत नहीं है।

इसका 180° रोटेशन डिज़ाइन आपको ताजी हवा को सीधे अपने चेहरे पर ले जाने देता है। इस पंखे के साथ एक USB केबल मिलती है जिसका उपयोग पावर बैंक, कार चार्जर, कंप्यूटर या 5V वॉल USB चार्जर से कनेक्ट होने पर किया जा सकता है। साथ ही यह कार्बन डी बैटरी, क्षारीय डी बैटरी या रिचार्जेबल एनआईएमएच बैटरी के साथ भी संगत है। इस अमेजिंग पंखे को आप अमेज़न से 5563 रूपये में आर्डर कर सकते हैं। ये भी पढ़ें:ये हैं बेस्ट Inverter Frost Free Double Door Refrigerator, और भी कई लेटेस्ट फीचर्स से हैं लैस

WOZIT Powerful Rechargeable Table Fan

WOZIT Powerful Rechargeable Table Fan, बैटरी ऑपरेटेड फैन की लिस्ट में एक अच्छा ऑप्शन है। यह पंखा डीसी और एसी दोनों पावर के साथ काम करता है, साथ ही आप इसे सोलर पैनल से भी चार्ज कर सकते हैं। इस पंखे में आपको 2 स्टेप स्पीड और 21 एलईडी लो मीडियम और हाई ब्राइटनेस के साथ मिल जाती है। पंखे और एलईडी लाइटिंग के लिए दो अलग बटन दिए गए हैं। आप चाहे तो दोनों को एक साथ और अलग अलग भी उपयोग कर सकते हैं।

एलईडी लैंप का उपयोग 8 घंटे और पंखे का उपयोग 4 घंटे तक किया जा सकता है। एक साथ दोनों को यूज़ करने पर 3 घंटे तक का रन टाइम मिल जाता है। इसकी हाइट को आप अपने अनुसार एडजस्ट कर सकते हैं। लाइटवेट और पोर्टेबल होने की वजह से आप इसे घर, ऑफिस, कैंपिंग आदि कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह 749 रूपये में अमेज़न पर उपलब्ध है। ये भी पढ़ें:Top Load सेगमेंट में बेस्ट हैं ये Fully Automatic वाशिंग मशीन, कीमत भी ज्यादा नहीं

Koonie 10000mAh Rechargeable Portable Clip Fan

Koonie 10000mAh Rechargeable Portable Clip Fan, 10000 एमएएच की बैटरी के साथ आता है जो पूरी तरह चार्ज होने पर 7.5-40 घंटे तक चल सकता है। इस डेस्क फैन में 4 स्पीड सेटिंग भी है। जिसे 2/4/6 घंटे काम करने के बाद स्वचालित रूप से बंद करने के लिए सेट किया जा सकता है। यह पंखा 2.3 इंच के मजबूत क्लैंप के साथ आता है जिससे आप इसे कई जगहों पर क्लैंप कर सकते हैं। चाहे आप घर के अंदर हों या बाहर पंखे का उपयोग करना सुविधाजनक होता है। इसमें पांच साइलेंट ब्लेड हैं, जो तेज गति से भी काम करते समय भी शोर नहीं करते।

360 डिग्री लंबवत और क्षैतिज रोटेशन डिज़ाइन सुनिश्चित करता है कि आप आसानी से विभिन्न दिशाओं से हवा को निर्देशित कर सकते हैं। यह रिचार्जेबल फैन 5V-2A फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है इसमें मौजूद डुअल चार्जिंग पोर्ट्स से इसे 7-8 घंटों के भीतर फुल चार्ज किया जा सकता है। साथ ही इसका यूएसबी चार्जिंग पोर्ट लैपटॉप, सेल फोन एडेप्टर, पावर बैंक और यूएसबी चार्जर सहित कई उपकरणों के साथ संगत है। इस पंखे की ऑनलाइन कीमत 4679 रूपये है। ये भी पढ़ें:अब डीप क्लीनिंग होगी आसान, इस्तेमाल करें कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर

Web Stories