डेली टास्क के लिए परफेक्ट हैं ये laptops, कीमत 30,000 रुपये से कम

8275

अगर आप वर्क फ्रॉम होम या फिर बच्चों की ऑनलाइन स्टडी के लिए सस्ते लैपटॉप (laptop) की तलाश में हैं, तो फिर इस रेंज में ऑप्शंस की कमी नहीं हैं। आपको 30,000 रुपये से कम की रेंज में Lenovo, Asus, HP, Avita जैसी कंपनियों के लैपटॉप्स मिल जाएंगे। आइए जान लेते हैं इन लैपटॉप्स के फीचर्स…

किफायती हैं ये लैपटॉप्स

  • Lenovo IdeaPad Duet 3
  • Asus VivoBook 15
  • HP 245 G7 Commercial Laptop
  • Avita Essential Refresh NE14A2INC44A-CR

Lenovo IdeaPad Duet 3

30,000 रुपये की रेंज में आपके लिए Lenovo IdeaPad Duet 3 एक विकल्प हो सकता है। इसमें आपको 10.23 इंच की WUXGA डिस्प्ले मिलता है जिसका रिजॉल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। डिस्प्ले की ब्राइटनेस 330 निट्स है। इसमें भी विंडोज 10 OS दिया गया है। लैपटॉप में इंटेल Celeron N4020 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम और 128 जीबी की eMMC स्टोरेज है। इसमें 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसमें इंटेल UHD ग्राफिक्स 600 है। इस लैपटॉप के साथ लेनोवो डिजिटल पेन, HD ऑडियो चिप, 1W के दो स्पीकर और डॉल्बी ऑडियो का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इस लैपटॉप में ब्लूटूथ v5 है और इसका वजन 0.86kg है। इसकी लैपटॉप की बैटरी को लेकर 7 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है। इसमें कोर्टाना डिजिटल असिस्टेंट प्लस डुअल 360 डिग्री माइक का सपोर्ट है। Lenovo IdeaPad Duet 3 को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Asus VivoBook 15

आसुस वीवोबुक 15 (Asus VivoBook 15) में 15.6 इंच का एचडी एंटी-ग्लेयर एलसीडी डिस्प्ले है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 83 प्रतिशत है। यह डुअल-कोर इंटेल Celeron चिपसेट पर रन करती है। इस लैपटॉप में 4GB रैम और 256GB SSD की सुविधा है। एसएसडी फास्ट परफॉर्मेंस के साथ तेजी से डाटा के ट्रांसफर करना सुनिश्चित करता है। यह विंडोज 10 होम के साथ प्रीलोडेड आता है और इसमें चिकलेट कीबोर्ड है। आसुस का लैपटॉप एक बार चार्ज करने पर 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है। लैपटॉप का वजन 1.8 kg है। Asus VivoBook 15 की कीमत अमेजन पर 28,373 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

HP 245 G7 Commercial Laptop

HP 245 G7 लैपटॉप डेली टास्क के लिहाज से उपयोगी हो सकता है। इसका यूजर इंटरफेस भी सिंपल है। लैपटॉप में 14 इंच HD डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन (1366 X 768) पिक्सल है। लैपटॉप में 4 GB रैम और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जो आपकी सभी फाइलों और फोल्डरों को एक ही स्थान पर सहेजने के लिए पर्याप्त स्पेस प्रदान करता है। इस लैपटॉप पर गेम खेल सकते हैं, मूवी देख सकते हैं या फिर आराम से काम कर सकते हैं। यह डिवाइस 2.5 GHz to 3.4 GHz AMD Athlon 3050U पर चलता है। इसमें DOSऑपरेटिंग सिस्टम है। NVIDIA ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। लैपटॉप का वजन 1.9 kg है। बैटरी बैकअप लगभग 10 घंटे की है। इसकी कीमत अमेजन पर 21,999 रुपये है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Avita Essential Refresh NE14A2INC44A-CR

Avita Essential Refresh NE14A2INC44A-CR में अल्ट्रा-नेरो बेजल के साथ 14 इंच का फुल एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले है। यह विविड और शार्ट डिटेल्स प्रदान करता है। यह इंटेल इंटीग्रेटेड ग्राफिक्स के साथ डुअल-कोर इंटेल सेलेरॉन प्रोसेसर पर रन करता है। यह तेज परफॉर्मेंस और डाटा ट्रांसफर के लिए 4GB रैम और 256GB स्टोरेज से लैस है। इसमें एक एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट और माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट है। लैपटॉप विंडोज 10 होम के साथ प्रीलोडेड आता है। यह 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ का वादा करता है, जिससे आप बिजली खत्म होने की चिंता किए बिना इसे चलते-फिरते इस्तेमाल कर सकते हैं। इस लैपटॉप की कीमत 22,170 रुपये है।

Web Stories