4000 रुपये से कम कीमत में आते हैं ये बेस्ट कॉफ़ी मेकर, घर के लिए हैं खास

26696

आप अगर कॉफी के शौकीन हैं और पर रोज़-रोज़ महंगे होने के कारण बाहर जाकर कॉफ़ी का मज़ा नहीं ले सकते तो हम आपको अपनी रिपोर्ट में कुछ बेहतरीन कॉफ़ी मेकर के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये कॉफ़ी मेकर आपको हाई-क्वालिटी और साथ ही कई एडवांस फीचर्स से लैस मिलेंगे। इन कॉफी मेकर में आप इंस्टेंट अपनी पसंद की कॉफ़ी बना सकते हैं, तो आइए जानते हैं इन मॉडल्स के बारें में…

Philips Coffee Maker (कीमत: 3,595 रुपये)

फिलिप्स का पास आपको किचन एप्लायंस की काफी बड़ी रेंज मिल जाएगी और कॉफ़ी मेकर के लिए भी आप इस ब्रांड का मॉडल नंबर HD7431/20 देख सकते हैं। इसका साइज कॉम्पैक्ट है और वजन 1.18 किलोग्राम में मिलेगा। बात इसके फीचर्स की करें तो हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसानी है और यह आपको 760 वॉट कीपॉवर से लॉस मिलता है।  यह आपको 0.6 लीटर क्षमता और इसमें 10 मिनट में कॉफ़ी बन जाती है। इसके अलावा यह स्किड प्रूफ है और इलुमिनटेड पॉवर स्विच का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। इसमें आप इंस्टेंट कॉफ़ी का मज़ा घर बैठे उठा सकते हैं और इसे क्लीन करना भी आसान है क्योंकि यह डिशवॉशर फ्रैंडली है। आप इस प्रोडक्ट को ऑनलाइन ब्लैक कलर में 3,595 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही आपको 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है। 

Pigeon Coffee Maker (कीमत: 1,214 रुपये)

आप स्टोवक्राफ्ट के पिजन ब्रांड में भी कॉफ़ी मेकर देख सकते हैं और हमको मॉडल नंबर ‎14327 (Brewster) के बारें में जानकरी देने जा रहें हैं। यह प्रोडक्ट आपको एर्गोनॉमिक डिज़ाइन और हाई क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ है, इसका वजन 1.6 किलोग्राम है।  इसमें आपको 600 वॉट की क्षमता मिल जाती है जो आपको इंस्टेंट कॉफ़ी बनाकर देता है। इसमें आपको मैश फ़िल्टर के साथ एडवांस्ड ब्रूइंग टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें आपको मजबूत रबर के पैर जो इसे स्किड होने से बचाते हैं और साथ ही आपको एडवांस्ड ऑन/ऑफ़ स्विच भी लगा हुआ मिल जाता है। यह आपको मॉडर्न स्टाइल में मिल जाएगी जो ट्रैवेल फ्रैंडली भी है। इसके एंटी ड्रिप मैकेनिज्म मिनटों में फ्रेश कॉफ़ी का आनंद उठा सकते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,214 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा और इस पर कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। यह भी पढ़ें: 25,000 से कम में खरीदें ये प्रीमियम DishWasher, जानिए इनके खास फीचर्स

Havells Coffee Maker (किमत:2,849 रुपए)

हैवेल्स के पास आपको कई कॉफ़ी मेकर के ऑप्शन मिल जाते हैं लेकिन हम आपको इस ब्रांड के मॉडल नंबर ‎GHBKTAHK060 के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं।  यह आपको  600 वाट की क्षमता के साथ मिल जाता है जो आपको इंस्टेंट कॉफ़ी बनाने में मदद करता है। ख़ास फीचर्स के बारें में बात करें तो इसमें आपको कवर्ड स्ट्रांग एंड टिकाऊ लिड के साथ मिल जाएगा।  इसके साथ आपको फ़िल्टर बास्केट,इंडिकेटर लाइट और इजी ग्रिप हैंडल भी आपको मिल जाएगा।  यह आपको सॉलिड स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा और इसमें आप कॉफ़ी के साथ-साथ टी का मज़ा भी ले सकते हैं।  इसके अलावा यह आपको ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन के साथ मिल जाएगा। इसको आप ब्लैक कलर में ऑनलाइन 2,849 रुपए की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिस पर कंपनी 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories