699 रुपये से शुरू होती हैं ये बेस्ट कूल कार एक्सेसरीज, जानिये फीचर्स

27522

इस गर्मी के मौसम में अगर आप ज़्यादा ट्रैवेल करते हैं तो अपनी कार को कूल रखना और ट्रैवेल  करते वक़्त ठंडी चीज़ो की जरूरत बढ़ जाती है। ऐसे में आपको अपनी कार में कुछ बेहद जरूरी चीज़ें रखनी चाहिए जिससे आपकी कार भी कूल रहे और आपको भी गर्मी ना लगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ उम्दा कूल कार एक्सेसरीज बता रहें हैं जो इस भयंकर गर्मी में आपके लिए मददगार साबित होगी। ये कार एक्सेसरीज बेहद किफायती दाम पर और बेहतरीन फीचर्स के साथ आती हैं जिनको आप माना नहीं कर सकते। आइये जानते हैं इन एक्सेसरीज के बारें में डिटेल में –   

Woschmann Car Fan

इस लिस्ट में सबसे पहले जानकारी देते हैं Woschmann ब्रांड के कार फैन मॉडल नंबर Woschmann Mitchell Car Fan के बारें में, जो आपको ‎पॉलीविनाइल क्लोराइड मेटेरियल से बना हुआ मिलेगा। यह प्रोडक्ट कॉम्पैक्ट साइज, पोर्टेबल और लाइट वेट में आता है जिसे आप किसी भी कार में आसानी से फिट कर सकते हैं। यह आपको हाई क्वालिटी ABS प्लास्टिक से बना और नॉन-टॉक्सिक भी है जिसे आप गर्मियों के मौसम में अपने कार के एसी के साथ मिलकर इस्तेमाल करेंगे तो ये आपकी कार को और ज़्यादा ठंडा करेगा। इसमें आपको दो फैन सेटिंग्स मिलती है जिसमें कम हवा के लिए 8वाट और तेज़ हवा के लिए 15वाट की क्षमता मिल जाती है। इसमें आपको बिल्ट-इन हाई क्वालिटी टरबाइन मोटर मिलती है जो चलते वक़्त आवाज़ नहीं करती और साथ ही ये 360° रोटेटिंग करता है जिसको आसानी से डैशबोर्ड पर फिक्स किया जा सकता है। बालक कलर में आप इस मॉडल को ऑनलाइन 699 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: 3000 से कम में घर और ऑफिस के लिए लायें ये बेस्ट किफायती CCTV कैमरा

Plenus Car Refrigerator

इस लिस्ट में कार फ्रिज/रेफ्रीजिरेटर भी बेहद जरूरी है और हम आपको Plenus ब्रांड के कार फ्रिज के बारें में बताते हैं। इस ब्रांड का मॉडल आपको एबीएस मटेरियल से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ और मज़बूत बनाते हैं। यह प्रोडक्ट आपको 7.5 लीटर की लार्ज कैपेसिटी के साथ मिलता है जिसे आप अपनी किसी भी कार में स्टोर कर सकते हैं। इसको अपनी कार के 12V सॉकेट से प्लग करिए और यह इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाएगा। आप िसेमिन पानी के साथ-साथ कोल्ड ड्रिंक्स और खाने पीने की चीज़े भी रख सकते हैं।  यह  पोर्टेबल कूलर और वार्मर कार रेफ्रिजरेटर है जिसको आप दोनों मौसम में आराम से बीने किसी झंझट के यूज़ कर सकते हैं। यह ब्लू कलर में ऑनलाइन आपको 2,249 रुपये की कीमत पर पड़ जाएगा। 

Hoox Smart Cup

‎Hoox ब्रांड के मॉडल स्मार्ट कप व्हाइट भी आपके लिए अच्छा ऑप्शन है जो आपको ‎6 x 6 x 14 सेंटीमीटर के लार्ज साइज और 510 ग्राम लाइट वेट के साथ मिलेगा। यह स्मार्ट कप आपको 1 लीटर की क्षमता के साथ मिलेगा। यह स्मार्ट कप दिखता छोटा है लेकिन लंबी दूरी के लिए आप कार में इस कप में अपनी पसंदीदा कोल्ड या हॉट ड्रिंक आसानी से साथ ले जा सकते हैं। यह कप -5 डिग्री तक कूल हो सकता है और 55 डिग्री तक गर्म रह सकता है जो आपको यूनिवर्सल डिज़ाइन के साथ मिलता है। आप इसको अपनी कार में 12V सॉकेट से कनेक्ट करिए और यह प्रोडक्ट इस्तेमाल के लिए तैयार हो जाता है। आप इसको एक हाथ से में यूज़ कर सकते हैं और इसे आप टेट्रा पैक, मेटल बॉटल,ग्लास बॉटल और भी कई ऑप्शंस के साथ कम्पेटिबल है। सीके साथ ही आप आसानी से मोड के बीच स्विच कर सकते हैं जैसे कि रेड LED लाइट हीटिंग के लिए और ब्लू LED लाइट ने कूलिंग को इंडीकेट करती है। आप इस मॉडल को पर्ल व्हाइट कलर में ऑनलाइन 1,499 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं। 

Web Stories