जब खरीदनी हो एक बेस्ट डिजिटल टेबल क्लॉक, तो 500 रुपये से कम में मिलेंगे ये ऑप्शन

5427

आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है, ऑफिस का काम करना हो या फिर चाहे स्कूल या कॉलेज की क्लास अटेंड करनी हो सब कुछ अब डिजिटली हो रहा है। स्मार्ट फ़ोन के आने के बाद से कई चीज़ो की जरूरत बिलकुल ही खत्म हो गयी जैसे कि कैलकुलेटर, वॉच,केलिन्डर आदि। ऐसे में लोग अक्सर अपनी पुरानी चीज़ो को याद करते है और कुछ लोग ऐसे भी होते है जो अभी भी इन चीज़ो का इस्तेमाल अपने फ़ोन में नहीं करते। अगर आपको भी ऐसा कोई शौक है तो हम इस रिपोर्ट में आपको किफायती और टिकाऊ डिजिटल टेबल क्लॉक के बारे में बताने जा रहे है। वैसे तो मार्किट में डिजिटल टेबल क्लॉक के कई मॉडल और ब्रांड मौजूद है लेकिन उनमें से किस के फीचर ज्यादा अच्छे है ये तय कर पाना मुश्किल काम हो जाता है।इसलिए हम जिन डिजिटल क्लॉक्स के बारे में बताने जा रहे है वो आपके बजट में तो आएंगी ही और साथ ही उनके फीचर्स भी कमाल के होंगे।

Cheap and best digital table clock

1. Ionix Digital Table Clock

2. AubeAlba Digital Table Clock

3. Innovito Digital Table Clock

Ionix डिजिटल टेबल क्लॉक

आप अगर टिकाऊ और मज़बूत डिजिटल क्लॉक लेना चाहते है तो Ionix की क्लॉक आपके लिए अच्छा सौदा साबित हो सकती है। इसमें आपको बड़ा डिस्प्ले और बोल्ड फोंट्स मिलते है जिसके चलते इससे रीड करना बेहद आसान हो जाता है।  इसके साथ-साथ  इसमें आपको स्मार्ट लाइट भी मिलेगी, जो आटोमेटिक ऑन हो सकती हैं, जिससे आप अँधेरे में भी आराम से टाइम देख सकते हैं। इसमें आपको डेट और मंथ की सेटिंग भी मिल जाती है। इसके एडवांस्ड फीचर की बात करे तो यह डिजिटल क्लॉक आपको इंडोर टेम्परेचर भी बताती हैं। यह डिजिटल क्लॉक दिखने में काफी कॉम्पैक्ट और एलिगेंट है और आप इसको बड़ी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं । आपको बस एक बार इसकी सेटिंग करनी है, उसके बाद आपको सिर्फ एक ही बटन का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ेगी। इसका इसका अलार्म कंटिन्यू बजता रहता है, जब तक कि आप इसको बंद नहीं कर देते । अगर आपके घर में बच्चे है, स्टूडेंट्स है तो यह डिजिटल अलार्म क्लॉक उनके लिए बेस्ट है । सिल्वर कलर में यह Ionix डिजिटल क्लॉक आपको 399 रुपए में मिलेगी ।

AubeAlba डिजिटल टेबल क्लॉक

AubeAlba का मॉडल ( AA200) आपके लिए काफी अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।  यह अलार्म क्लॉक आपको सेंसर के साथ मिलता है, जो चलते वक़्त क्लॉक की लाइट को ऑटोमेटिकली तेज़ या धीमी कर सकते हैं । एक बार आप सेटिंग कर देंगे और सेंसर ऑन हो जाएगा, तो अपने आप ही लाइट दिन मे तेज़ और रात मे हल्की हो जाया करेगी, अगर आप चाहें तो लाइट को बंद भी कर सकते हैं। इसका डिज़ाइन काफी सिंपल और यह दिखने में भी स्लीक है। इसमें आपको लार्ज मल्टीफंक्शनल एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें आप टाइम, टेम्परेचर, डेट और डे भी आसानी से देख सकते है। इसमें आपको बड़े फोंट्स मिलते है जिनकी मदद से इसमें अँधेरे में भी टाइम देखना आसान हो जाता है। यह एक बैटरी से चलने वाली टेबल डिजिटल क्लॉक है जिसमें आपको सॉफ्ट नाईट लाइट और ब्राइट ब्लैकलाइट का भी ऑप्शन मिलता है। इस डिजिटल टेबल क्लॉक को आप अपने बैडरूम,लिविंग रूम या फिर अपने ऑफिस में भी रख सकते है। हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बनी यह डिजिटल तबेल क्लॉक आपको ब्लैक कलर में मिल जाएगी।  इसकी कीमत की बात करे तो आप इसे 399 रुपये में खरीद सकते है।

Innovito डिजिटल टेबल क्लॉक

आप Innovito कंपनी का मॉडल 1019 भी देख सकते है, जो आपके लिए एक किफायतीऑप्शन साबित हो सकते है। यह मॉडल दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है और बात इसके फीचर्स की करें तो इसमें आपको LCD डिस्प्ले के साथ, रूम टेम्परेचर,snooze फंक्शन,स्मार्ट डे एंड नाईट लाइट और ऑटोमैटिक सेंसर भी आपको मिलेगा। इसका मटेरियल हाई-क्वालिटी प्लास्टिक का बना है जो एनवायरनमेंट को भी नुक्सान नही पहुँचता। इसका डिज़ाइन क्लासिक है जो सिंपल दीखता है और इसमें टाइम और डेट को रीड करना बेहद आसान बनाता है। इसके साथ-साथ यह एक नॉइज़-फ्री टेबल क्लॉक है जो आवाज़ नहीं करती और सोते वक़्त आपकी नींद भी ख़राब नहीं होती।ब्लैक कलर में यह डिजिटल टेबल क्लॉक आपको 475 रुपये में अमेज़न पर मिल जाएगी।

Web Stories