300रु. की रेंज में खरीद सकते हैं ब्रांडेड कंपनियों के Digital Thermometers, जानें फीचर्स और कीमत

2829

जिस तरह से देश में कोरोना वायरस (coronavirus) के मामले बढ़ रहे हैं, उसमें डिजिटल थर्मामीटर (thermometer) एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। यह एक जरूरी होम हेल्थ केयर डिवाइस (home health care devices) है, जो आज के दौर में हर घर के लिए जरूरी है। इसकी मदद से बच्चों या फिर खुद के शरीर का तापमान यानी फीवर को आसानी से माप सकते हैं।

डिजिटल थर्मामीटर (digital thermometer) उपयोग में भी आसान होता है। साथ ही, पारंपरिक थर्मामीटर की तुलना में यह ज्यादा सटीक है। अच्छी बात यह है कि डिजिटल थर्मामीटर ज्यादा महंगा नहीं है। आप 200-400 रुपये के बीच में अच्छी कंपनियों के डिजिटल थर्मामीटर खरीद सकते हैं। आइए हम आपको बताते हैं कि कुछ ऐसे ही थर्मामीटर से जुड़े फीचर्स के बारे में, जिससे आपके लिए थर्मामीटर की खरीदारी करना आसान हो जाएगा…

Dr Trust (USA) Waterproof Flexible Tip Digital Thermometer
डॉ ट्रस्ट (यूएसए) वाटरप्रूफ डिजिटल थर्मामीटर
यदि आप अपने घर के लिए एक ऐसे थर्मामीटर की तलाश कर रहे हैं, जिसे आसानी से उपयोग कर पाएं, तो डॉ. ट्रस्ट वाटरप्रूफ फ्लैक्सिबल टिप डिजिटल थर्मामीटर एक अच्छा विकल्प है। यह मजबूत डिजाइन और एक लचीली टिप के साथ आता है। इसमें बेहतर सेंसर का इ्स्तेमाल किया गया है, जो सटीक क्लिनिकल एक्यूरिटी (clinical accuracy) प्रदान करता है। इसमें एक एलईडी डिस्प्ले (LED display)है, जहां टेम्परेचर को देख सकते हैं। यह प्री-इंस्टॉल बैटरी के साथ आता है। इसमें स्टोरेज केस भी मिलता है यानी थर्मामीटर को आसानी से स्टोर कर पाएंगे। इसे अमेजन से ऑनलाइन 299 रुपये में खरीद सकते हैं।

Rossmax TG380 Flexi Tip Thermometer
रॉसमैक्स टीजी 380 थर्मामीटर
रॉसमैक्स TG380 फ्लैक्सी टिप (Rossmax TG380 Flexi Tip Thermometer) एक और लोकप्रिय डिजिटल थर्मामीटर है, जो लचीली टिप के साथ आता है। इसकी मदद से आसानी से शरीर के तापमान को मेजर कर पाएंगे। यह एक डिजिटल डिस्प्ले के साथ आता है, जो न सिर्फ तापमान दिखाता है, बल्कि बैटरी कम होने पर आपको इसके बारे में सूचित भी करता है। इसमें फारेनहाइट (Fahrenheit) और सेल्सियस (Celsius) के बीच तेजी से स्वीच करने की सुविधा भी मौजूद है। यह फीवर अलार्म (fever alarm) के साथ आता है। यदि शरीर का तापमान सामान्य से अधिक है, तो यह आपको सचेत करेगा। इसे आप अमेजन से 307 रुपये में खरीद सकते हैं।

Mee Mee Accurate Flexible Digital Thermometer
मी मी एक्यूरेट फ्लैक्सिबल डिजिटल थर्मामीटर
यदि आप एक विश्वसनीय थर्मामीटर की तलाश में हैं, जो आपकी जेब पर भी ज्यादा भार नहीं डालता है, तो Mee Mee Accurate Flexible Digital Thermometer आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह फ्लैक्सिबल टिप के साथ आता है और वन-टच ऑपरेशन प्रदान करता है यानी इसकी मदद से फीवर को मापना आपके लिए आसान होगा। यह सेफ्टी और हाइजिन में मामले में इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को फॉलो करता है। यह एलसीडी डिस्प्ले (LCD display) के साथ आता है, जो आपको आसानी से तापमान को देखने की अनुमति देता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 339 रुपये है।

DOYO Digital Thermometer
डोयो डिजिटल थर्मामीटर
यह एक जैपनीज कंपनी है। DOYO Digital Thermometer की कीमत केवल 199 रुपये है। यह एलसीडी डिस्प्ले (LCD display) के साथ आता है। इससे शरीर के तापमान को देखने में आसानी होगी। यह लो बैटरी इंडिकेटर (low battery indicator) के साथ आता है। इसमें फीवर अलार्म (fever alarm) फीचर भी है। अच्छी बात यह है कि तापमान मापने के बाद यह ऑटोमैटिकली ऑफ हो जाता है। साथ ही, इसमें मेमोरी की सुविधा भी है जो पहले की रीडिंग को देखने की अनुमति भी देता है।

Web Stories